जयपुर। राजधानी जयपुर में बाइक पर स्टंट करने और आपत्तिजनक नारे लगाकर शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे एक दर्जन से अधिक युवकों पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक दर्जन से अधिक युवको को गिरफ्तार किया है और साथ ही दो नाबालिगों को निरुद्ध किया। इसके अलावा घटना में इस्तेमाल दो चौपहिया और 20 दुपहिया वाहन जब्त किए।
जयपुर (उत्तर) पुलिस उपायुक्त राशि डोगरा डूडी ने बताया कि त्योहारों के दौरान कुछ युवकों ने बाइक और कार से स्टंट करके हुड़दंग मचाया था। साथ ही इन युवकों ने आपत्तिजनक नारेबाजी करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए और त्योहार पर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दुर्गसिंह राजपुरोहित और बजरंग सिंह शेखावत के सुपरविजन में जयपुर उत्तर के सभी एसीपी और थानाधिकारियों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
सभी थानाधिकारियों ने उनके क्षेत्रों में कार-बाइक से स्टंट और हुड़दंग करने वाले युवकों की पहचान के लिए अभियान चलाया गया। इस संबंध में 14 युवाओं की पुलिस ने पहचान की और फिर उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की। 14 आरोपियों को बीएनएस की धाराओं में गिरफ्तार किया। दो नाबालिगों को निरुद्ध किया है। स्टंट में इस्तेमाल दो चौपहिया और 20 दुपहिया वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट में जब्त किया।