जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में घर के बाहर खड़ी व्यवसायी की ऑडी कार को बदमाशों ने ज्वलनशील पदार्थ से बोरी गीली कर आग के हवाले कर दिया। आग के कारण कार पूरी तरह कबाड़ में बदल गई। इस संबंध में पीडित की ओर से मामला दर्ज करवाया गया। पुलि ने मामला दर्ज कर वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए बदमाशों की तलाश कर रही है।
थानाधिकारी महावीर यादव ने बताया कि करणी विहार इलाके में रहने वाले राजेश ने मामला दर्ज करवाया है कि वह कार बाजार का व्यवसाय करता है। बीती रात को उसने अपनी ऑडी कार घर के बाहर रोड किनारे खड़ी की थी। इस दौरान देर रात बजे कार से आग की लपटे उठने लगी। आग लगने का पता चलने पर व्यवसायी के परिवार ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया।
आग की चपेट में आने से ऑडी कार पूरी तरह कबाड़ में बदल गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि रात के अंधेरे में कार को जलाया गया है। कार के नीचे डाली गई बोरी को ज्वलनशील पदार्थ से गिलाकर फेंका गया था। इसके बाद बोरी में आग लगाने से पूरी कार जलकर कबाड़ में बदल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।