माता सीता और प्रभु श्री राम करेंगे जल यात्रा एवं सहस्त्र धारा स्नान

0
153
Mother Sita and Lord Shri Ram will do water journey and Sahastradhara bath
Mother Sita and Lord Shri Ram will do water journey and Sahastradhara bath

जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित ठिकाना मंदिर श्री सीताराम जी में शनिवार को निर्जला एकादशी भक्तिभाव से मनाई जाएगी। इस पावन अवसर पर मंदिर महंत नंदकिशोर महाराज सुगंधित द्रव्य एवं गंगा सरयू के जल से भगवान श्री सीताराम का जलाभिषेक कराएंगे। जिसके पश्चात प्रात 11 से 1 बजे तक जलाभिषेक झांकी सजाई जाएगी।

भगवान को सहस्त्र धारा स्नान एवं जलाभिषेक में प्राचीन कालीन फव्वारों का उपयोग किया जाएगा और ठाकुर जी के महल को मोगरे चमेली ,आशा पाला और गुलाब के फूलों से सजाया जाएगा। जलयात्रा के पश्चात ठाकुर जी को नूतन पोशाक धारण करा के फूल बंगले में विराजमान किया जाएगा ।

जिसके पश्चात प्रभु को ऋतु फलों आम,तरबूज,केले,जामुन एवं शीतल मिठाईयों और रसों का भाग लगाया जाएगा। मंदिर सदस्य विमल शर्मा ने बताया कि मंदिर परिसर में परिक्रमा मार्ग में स्थित गोमुख से प्रभु का स्नानित जल निकलता है। जिसे भक्त लोग भी स्नान करके अपने आप को पवित्र करते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here