‘मां का दूध है अमृत’ जनाना अस्पताल में नुक्कड़ नाटक से दिया जागरूकता का संदेश

0
52
'Mother's milk is nectar' Awareness message given through street play in Janana Hospital
'Mother's milk is nectar' Awareness message given through street play in Janana Hospital

जयपुर। विश्व स्तनपान सप्ताह के उपलक्ष्य में चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अधीक्षक डॉ. नूपुर लोरिया के अनुसार इन कार्यक्रमों का उद्देश्य गर्भवती माताओं और आम जनता को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक करना है।

जनाना अस्पताल की नवजात शिशु इकाई के प्रभारी डॉ.आलोक गोयल ने बताया कि अगस्त के पहले सप्ताह को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रसव पूर्व जांच इकाई के प्रभारी रमेश सैनी और विद्या कुमारी के नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से गर्भवती माताओं को स्तनपान के फायदों के बारे में समझाया गया।

इसके अतिरिक्त, अस्पताल की नर्सरी में पोस्टर और स्लोगन की प्रदर्शनी भी लगाई गई। स्तनपान पर एक विशेष कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस कार्यक्रम में अस्पताल अधीक्षक डॉ. नूपुर लोरिया, शिशु औषध विभागाध्यक्ष डॉ. कैलाश मीणा, डॉ. विजेंद्र गर्ग, जयपुर आई ए पी सचिव मोहित वोहरा, डॉ. उमेश गुर्जर , रमेश टांक, सरोज कुड़िया और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here