जयपुर। रामनवमी के पर्व पर जयपुर के श्री राम सुंदरकांड मंडल,ढेहर का बालाजी की ओर से 51 आसनों पर संगीतमय अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ शुरू हुए। सीकर रोड स्थित राधा गोविंद कॉलोनी मंदिर में लोगों ने बढ़-चढ़कर इस अनुष्ठान कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
मंडल अध्यक्ष हेमंत सैनी ने बताया कि यह आयोजन पिछले 26 सालों से हर साल लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर मंडल की ओर से कन्या पूजन करके बटुक प्रसादी भी की गई। मंडल की व्यवस्थाओं में सदस्य सुरेश शर्मा, बद्रीनारायण शर्मा, विष्णु महरवाल, दीपक कुमावत, मोहनलाल सैनी, कमल कुमावत, दिनेश कानूनगो, ब्रजमोहन पारीक, सत्यनारायण गुप्ता, दयाशंकर विजयवर्गीय, प्रकाश शर्मा, प्रहलाद प्रजापत सहित कई गणमान्य लोगों का विशेष सहयोग रहा।
सैनी ने बताया कि पिछले 26 वर्षों से हर शनिवार मंडल की ओर से निशुल्क सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है, जिसके लिए कोई भी भक्त मंडल से जुड़ सकता है। इसके लिए भाव केवल इतना है कि मंडल से जुड़ने वाले भक्त को हर शनिवार होने वाले सुंदरकांड पाठ में उपस्थित होना जरूरी है। इसके पीछे मंडल का उद्देश्य है कि लोगों को भक्ति मार्ग के जरिए सनातन परंपरा और भारतीय संस्कारों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा सके।




















