जयपुर। स्वर्गीय उषा खटोरिया की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बापू नगर कथा स्थल सत्संग भवन में हो रहा है । कथा के प्रसंग में नंदोत्सव मनाया गया । कथा वाचक आशीष व्यास शास्त्री अपनी संगीतमय वाणी से भक्तों को कथा का रसास्वादन करवा रहे हैं । महाराज ने कथा के प्रसंग में बताया कि धरती पर पाप का भार बढ़ा भगवान ने अपने भक्तों की रक्षा के लिए धरती पर अवतार लिया। नंदोत्सव मे पूरे कथा स्थल सत्संग भवन परिसर को रंगीन बंदरवाल और गुब्बारों से सजाया ।
नंद बाबा और श्री कृष्ण के बाल रूप की स्वरूप झांकी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही जन्मोत्सव पर बधाई गान महिलाओं ने मंगल गीत गाए । कपड़े सूखे मेवे फल खिलौने टॉफी मिठाइयों की जमकर उछाल हुई । भक्तों ने भक्ति नृत्य करके भगवान के जन्म की खुशियां मनाई । कथा से पूर्व परिजनों ने व्यास पीठ की पूजा अर्चना कर महाआरती की । कथा का विश्राम 13 फरवरी को हवन यज्ञ पूर्णाहुति के साथ होगा । कथा में रोज संत महंतों का आगमन हो रहा है आयोजक घनश्याम दास, श्यामसुंदर ,जुगल किशोर, राधा मोहन, दिनेश, अभिनव, अनुभव ने आए हुए संत महंतों का स्वागत सत्कार किया ।