जेकेएलयू में नेशनल लेवल स्पोर्ट्स फेस्ट स्पर्धा शुरू, देशभर से जुटे खिलाड़ी

0
167
National level sports fest competition started in JKLU
National level sports fest competition started in JKLU

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में नेशनल लेवल इंटरकॉलेजिएट स्पोर्ट्स फेस्ट “स्पर्धा” की शुरुआत शुक्रवार से हुई। पहले दिन क्रिकेट, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल समेत सभी प्रमुख खेलों के प्रथम स्टेज के कंपटीशन शुरू हुए। फेस्ट में देश के विभिन्न हिस्सो की 30 यूनिवर्सिटीज के 1500 से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए है।

इस बार आयोजन में महिला प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन पूरी तरह फ्री होने के कारण उनमें खासा उत्साह देखा गया एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों से गर्ल प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। शाम को बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें स्टूडेंट्स ने बॉलीवुड के गानों पर जमकर डांस किया और इवेंट का भरपूर एंजॉय किया। स्टूडेंट्स अफेयर्स हैड दीपक सोगानी ने बताया कि स्पर्धा की तैयारियां पूरी है और स्टूडेंट्स मे इसको लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस बार देश का नाम रोशन कर चुके स्पोर्ट्स पर्सन फेस्ट में स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन कर रहे है एवं जजेस के रूप में शामिल हुए है। सोगानी ने बताया कि 23 फरवरी को आयोजन के शानदार समापन के साथ प्रतियोगिता में 1 लाख से अधिक के ईनाम पुरस्कार के रूप में विजेताओं को वितरित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here