जयपुर । भारतीय सांख्यिकी सेवा (आईएसएस) बैच 2025 के 31 अधिकारियों के लिए पाँच दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा मॉड्यूल का आज उद्घाटन केंद्रीय गुप्तचर प्रशिक्षण संस्थान (सीडीटीआई), पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बी पी आर एंड डी) जयपुर में किया गया।
डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, निदेशक, सीडीटीआई जयपुर ने बताया की उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर जनरल श्री अनुज माथुर, वीएसएम रहे।
डॉ. अमनदीप सिंह कपूर निदेशक, सीडीटीआई जयपुर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कवर किए जाने वाले विभिन्न विषयों और विषय-वस्तुओं का परिचय आईएसएस अधिकारियों को दिया। इनमें राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रमुख पहलू, अंतर-एजेंसी समन्वय तथा आंतरिक सुरक्षा की नई चुनौतियाँ शामिल हैं।
मुख्य अतिथि अनुज माथुर, वीएसएम, मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ने आईएसएस अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विषयों पर अपने विचार साझा किए और एक संक्षिप्त विश्लेषण प्रस्तुत किया। उन्होंने अधिकारियों को देश की आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा चुनौतियों के प्रति व्यापक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। यह प्रशिक्षण मॉड्यूल अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित मुद्दों की गहन समझ प्रदान करेगा तथा उन्हें अपनी भूमिकाओं में और अधिक प्रभावी योगदान करने में सक्षम बनाएगा।