राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

0
299
National seminar organized at Rajasthan University, Jaipur
National seminar organized at Rajasthan University, Jaipur

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं खेल बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 25-26 अप्रैल 2025 को आयोजित इस सम्मेलन में देशभर से शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और विशेषज्ञों ने भाग लेकर विभिन्न विषयों पर गंभीर अकादमिक विमर्श किया।

समापन समारोह में पद्मश्री राम सिंह शेखावत मुख्य अतिथि तथा डॉ. ए.के. उप्पल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों महानुभावों के प्रेरणादायी उद्बोधनों ने सम्मेलन के उद्देश्यों को सार्थक दिशा प्रदान की और उपस्थित जनसमूह को नई ऊर्जा से प्रेरित किया।

संगोष्ठी के दौरान प्रो. राजेन्द्र सिंह, प्रो. एन.एस. देओल, प्रो. राजीव चौधरी, प्रो. ए.के. उप्पल तथा श्री रामकुमार जी जैसे ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञों ने मुख्य वक्तव्य प्रस्तुत किए, जिनमें विभिन्न अनुशासनों में नवीन दृष्टिकोण सामने आए। संगोष्ठी में कुल 7 तकनीकी सत्र, 2 मुख्य व्याख्यान तथा 5 लीड टॉक्स का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 207 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जो देश के 10 से अधिक राज्यों से पधारे थे।

संगोष्ठी में 70 से अधिक शोध पत्रों की प्रस्तुति की गई, जिनमें व्यायाम शरीर क्रिया विज्ञान, खेल मनोविज्ञान, बायोमैकेनिक्स, योग विज्ञान, आधुनिक शारीरिक शिक्षा, समग्र स्वास्थ्य, एथलेटिक प्रशिक्षण तथा नीति निर्माण जैसे विविध उपविषयों को समृद्ध किया गया।

संगोष्ठी का एक विशेष आकर्षण “भारत में खेल संस्कृति: चुनौतियाँ एवं ओलंपिक 2036 के लिए भविष्य का रोडमैप” विषय पर आधारित पैनल चर्चा रही। इस चर्चा के दौरान सार्थक संवाद हुए और व्यवहारिक सुझाव सामने आए, जो भविष्य की खेल नीति निर्धारण में सहायक सिद्ध होंगे।

संगोष्ठी की सफलता में कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा के संरक्षण, संयोजक प्रो. सरीना कालिया तथा समन्वयक डॉ. प्रमोद सिंह और डॉ. चेतना चौधरी के सतत मार्गदर्शन एवं सक्रिय सहयोग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समापन समारोह में नवाचार, अनुसंधान उत्कृष्टता तथा भारतीय खेल संस्कृति के विकास के प्रति एक नवीन प्रतिबद्धता के साथ संगोष्ठी का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here