नौतपा 25 मई से शुरु, सूर्य देव मुंह से उगलगें आग

0
219

जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी का दौर जारी है और 25 मई से नौतपा की शुरु होकर 2 जून तक रहेंगा । इस बार एक तिथि घटने के कारण अलग दस दिन तक भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा और सूर्य देव अपना प्रचंड रुप दिखाएंगे। इस दौरान दस दिनों तक धरती आग उगलेगी। भीषण गर्मी और लू को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी आमजन से भीषण गर्मी,लू और तापघात से बचाव की अपील की है।

अच्छी बरसात और खेती के लिए जरुरी है नौपता

माना जाता है कि यदि रोहिणी नक्षत्र में गर्मी अधिक हो और मृग नक्षत्र में खूब आंधी चले तो आद्रार् नक्षत्र के लगते ही बादलों की गरज के साथ अच्छी बरसात की संभावना बनती है। अच्छी बरसात के कारण के कारण ही नौतपा के तापमान को सहन करना पड़ता है। लेकिन इस गर्मी से खुद को बचाएं। नौतपा की भीषण गर्मी खेती और किसान के लिए कुदरत का उपहार माना जाता है। रोहिणी नक्षत्र में शुरुआती 9 दिन बहुत भीषण गर्मी होती है। भारतीय मौसम विज्ञान की भाषा में इसे नौतपा कहा जाता है। इन दिनों सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वीं पर पड़ती है। ऐसा माना जाता है कि इन 9 दिनों में सूर्य जितना तपेगा,जितनी लू चलेगी,वर्षाकाल उतना ही अच्छा होगा।

नौतपा किसानों के लिए वरदान

नौतपा किसानों के लिए कैसे वरदान होता है। नौतपा की भीषण गर्मी के कारण किट पतंग टिड्डी के अंडे और कातरे के कीट खत्म हो जाते है। ऐसे में यह किट और कीड़े फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा पाते और ना ही बीजों को खराब करते हैं। बल्कि गर्मी से जमीन में ही खत्म हो जाते हैं। इसके अलावा आगामी फसल में किसानों को फसलों को कीटों से बचाव के लिए उपचार पर कम खर्च करना पड़ता है। साथ ही किसानों की फसलों की पैदावार भी अच्छी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here