जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स में मिला नवरतन कोठारी को लाईफटाईम अचीवमेंट अवॉर्ड

0
417

जयपुर। देश में रत्नाभूषण क्षेत्र की प्रमुख पत्रिका ‘इण्डियन ज्वैलर‘ ने अपनी तरह के एक अभिनव जेजेएस-इंडियन ज्वैलर डिजाइन अवॉर्ड्स-2023 का पुरस्कार वितरण प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा द्वारा जयपुर के ‘नेवोटेल जयपुर कनवेन्शन सेन्टर सीतापुरा, जयपुर में एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में किया गया। नवरतन कोठारी को रत्न और आभूषण व्यापार में उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विशेषकर हीरे के क्षेत्र में उनकी लंबी पारी के लिए।

इस प्रतियोगिता के लिए पूरे देश के आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं एवं डिजाइनरों ने विभिन्न श्रेणियों तथा मूल्य वर्ग में अपनी प्रतिभागी डिजाइन समीक्षा एवं चयन के लिए प्रस्तुत कीं। प्रतियोगियों ने 95 उत्पाद श्रेणियों में अपने सर्वश्रेष्ठ डिजाइन प्रस्तुत किए। जिनमें से समीक्षा उपरान्त 1000 से अधिक प्रविष्टियां अन्तिम रूप से चयन के लिए निर्णायक मंडल को प्रस्तुत की गईं। निर्णायक मण्डल ने इनमें से 15 प्रविष्टियां पुरस्कार के लिए चयनित कीं। उक्त प्रक्रिया ने ही इसे जौहरियों की पसंद का पुरस्कार बना दिया है।

‘इण्डियन ज्वॅलर‘ पत्रिका के प्रकाशक एवं संपादक आलोक काला ने इस अवसर पर कहा कि इस वर्ष हम अपने प्रकाशन का 60वां वर्ष मना रहे हैं और यह और भी अच्छा रहा कि हम इस समारोह को जयपुर में ही आयोजित कर रहे हैं जहां से यह प्रकाशन प्रारम्भ हुआ था। हमने पूरे उद्योग के साथ आज समस्त भारत में से चयनित प्रतिभागियों एवं डिजाइनों को पुरस्कृत किया।

अबरान टाईमलेस ज्वेलरी, बैंगलूरू-टेम्पल ज्वेलरी के लिए, मेहता एम्पोरियम ज्वेलर्स, मुम्बई – बेस्ट ब्राइडल डिजाइन-गोल्ड व स्टेटमेंट ज्वेलरी में नारायण ज्वेलर्स, बडौदरा, बेस्ट ब्रेसलेट डिजाइन में बिरधीचंद घनश्यामदास ज्वेलर्स, जयपुर व सी. कृष्णा चौटी ग्रुप ऑफ ज्वैलर्स, बैंगलूरू – बेस्ट नेकलेस डिजाइन श्रेणी, टी. जे. इम्पैक्स, मुंबई – डायमंड ज्वेलरी में विजेता रहे। अन्य विजेताओं में थे – चारू ज्वेलर्स सूरत, सोना चांदी, कानपुर, आर जे एस ज्वैलर्स, जयपुर, खुराना ज्वैलरी हाउस, अमृतसर आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here