जयपुर। राजस्थान यूथ फाउंडेशन (आरवाईएफ) ने इस बार फिर से स्वेटर वितरण अभियान का आगाज कर दिया। इसके तहत राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल, दरबार, बाबा हरीशचंद्र मार्ग, जयपुर में निर्धन परिवारों के बच्चों को स्वेटर वितरित किए। आरवाईएफ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने बताया कि अध्यापिका ममता गुप्ता की प्रेरणा से संगठन के प्रदेश महासचिव पीयूष गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष सरलेश राणा, सदस्य मधु अग्रवाल, वृंदा गौतम व गुरजंट धालीवाल ने बच्चों को स्वेटर वितरित किए। उन्होंने बताया कि बच्चों को मिठाई भी बांटी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य वंदना जोनवाल व वाइस प्रिंसिपल प्रहलाद गुप्ता ने आरवाईएफ का आभार जताया।
- Advertisement -