नवरात्रि डांडिया नाइट सीजन 2 का हुआ भव्य आयोजन

0
156

जयपुर। मानसरोवर स्थित न्यू सांगानेर रोड, राजावत फॉर्म के समीप होटल रुद्र विलास में दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप के तत्वाधान में यूनिराज एल्युमिनी फेडरेशन, भारतीय जैन संगठन, पक्की भायली फाउंडेशन व लायनेस ब्लू डायमंड क्लब के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि डांडिया नाइट सीजन-2 का भव्य आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ महागौरी की पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। आयोजन के मुख्य संयोजक एवं दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप विराट के अध्यक्ष बसंत जैन बैराठी ने बताया कि यह डांडिया नाइट सभी प्रतिभागियों के लिए रंगारंग और अविस्मरणीय अनुभव रहा।

रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने डांडिया और गरबा की लय पर खूब उत्साह के साथ भाग लिया। निर्णायक मंडल ने बारीकी से मूल्यांकन कर नवरात्रि डांडिया नाइट सीजन-2 का बेस्ट कपल पुरस्कार नीरज–रेखा जैन को प्रदान किया। इसके अलावा अधिकतर प्रतिभागियों एवं अतिथियों को आयोजकों द्वारा ढेरों आकर्षक हस्तशिल्प पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

ये गणमान्य लोग हुए कार्यक्रम में उपस्थित

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. के. एल. जैन (अध्यक्ष: राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) रहे। विशिष्ट अतिथियों में एन. के. जैन, सुभाष गोयल, सुनील बज (अध्यक्ष: दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन जयपुर राजस्थान रीजन), राजेश–सीमा बड़जात्या (निवर्तमान अध्यक्ष: फेडरेशन), प्रमोद–सोनल जैन (कोषाध्यक्ष: फेडरेशन), सुनील कोठारी आदि गणमान्य व्यक्तियों की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति और उत्साह ने इसे एक यादगार नवरात्रि डांडिया नाइट बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here