दसवें दिन हुआ नवरात्र का उत्थापन, माता रानी को अर्पित किए जवारे

0
362
Navratri was lifted on the tenth day
Navratri was lifted on the tenth day

जयपुर। चैत्र के वासंतिक नवरात्र का गुरूवार को उत्थापन किया गया। प्रदेश भर के विभिन्न देवी मंदिरों में मां दुर्गा को ज्वारे अर्पित किए गए। घरों में भी ज्वारे भगवान को अर्पित किए गा। सुहागिन महिलाओं ने अपने चूड़े पर ज्वारे बांधकर सुख सौभाग्य की कामना की।

आमेर स्थित शिला माता मंदिर में माता रानी को ज्वारे अर्पित कर शेष ज्वारे श्रद्धालुओं को वितरित किए गए। कनक घाटी स्थित गोविंद देवजी मंदिर ठिकाने के मनसा माता मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में नवरात्र का उत्थापन किया गया। इसी के साथ गोविंद देवजी मंदिर में राधा रानी को ज्वारे अर्पित किए गए ।

दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता मंदिर, सूरजपोल स्थित रुद्रघंटेश्वरी, घाटगेट श्मशान स्थित दुर्गा मंदिर, झालाना डूंगरी स्थित कालक्या मंदिर, राजा पार्क के पंचवटी सर्किल स्थित वैष्णो देवी मंदिर में विधि विधान से नवरात्रि का उत्थापन हुआ। कई मंदिरों में स्थापित देवी प्रतिमा का जल स्त्रोत में विसर्जन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here