नायक समाज ने धरना-प्रदर्शन कर किया कालवाड तहसील का घेराव

0
532
Nayak Samaj surrounded Kalwad tehsil by protesting ​
Nayak Samaj surrounded Kalwad tehsil by protesting ​

जयपुर। एक दलित परिवार की ढाई बीघा जमीन को जनरल के नाम दर्ज करने के विरोध में कालवाड़ तहसील कार्यालय का घेराव कर नायक समाज विकास संस्था के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में नायक और घुमंतू समाज के लोगों ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया और साथ ही मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही मांगे नहीं माने जाने पर चार अप्रेल को शहीद स्मारक गोरमेंट हाॅस्टल पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और जिसमे प्रदेश भर के घुमंतू समाज बंधू शामिल होंगे। इसके बाद एक सभा आयोजित कर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। जहां पुलिस उन्हे रोकती है तो सर्व समाज वहीं बैठ कर भूख-हडताल शुरू कर करेगा।

नायक समाज विकास संस्था के प्रदेश अध्यक्ष राजा राम नायक ने आरोप लगाया है कि गिर्राज खंडेलवाल, रजनी खंडेलवाल, अशोक खंडेलवाल आदि लोगों ने जयपुर के कालवाड़ तहसील में कार्यरत कर्मचारियों से मिली भगत कर अनपढ़ दलित परिवार की ढाई बीघा भूमि का नामांतरण इन लोगों के दर्ज कर दिया है। जिसके विरोध में कालवाड तहसील कार्यालय का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया गया। नायक समाज विकास संस्था के उपाध्यक्ष संजय सिंह अडिया ने ने बताया कि एक दलित परिवार की ढाई बीघा जमीन को जनरल के नाम दर्ज करने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संभागीय आयुक्त को शिकायत की है।

लेकिन अभी तक इस मामले में लिप्त पाए गए लोगों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई है। जिसके चलते समाज को आंदोलन की राह पकड़ी और इसी के चलते कालवाड़ तहसील कार्यालय के सामने सैकडों की संख्या में घुमंतू समाज के पंच-पटेलों सहित समाज के अन्य लोगों ने धरना प्रदर्शन किया है। इस धरना-प्रदर्शन में पप्पू राज नायक (संस्था मंत्री दूदू),हेमेन्द्र नायक(नागौर),मधु नायक(महिला मोर्चा अध्यक्ष),पुष्पा नायक, नरेश नायक सहित घुमंतू समाज के सैकडों महिला-पुरूष शामिल थे।

घुमंतु अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त जाति परिषद राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष रतननाथ कालबेलिया ने एक दलित परिवार की जमीन को जनरल के नाम दर्ज करने के विरोध में कालवाड़ तहसील कार्यालय का घेराव कर मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दिए ज्ञापन के बाद भी उनकी मांगों पर सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया तो आगामी चार अप्रेल को शहीद स्मारक गोरमेंट हाॅस्टल पर एक विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और फिर मुख्यमंत्री आवास का घेराव होगा। इस धरना-प्रदर्शन के दौरान जहां कही भी पुलिस उन्हे रोकती है तो वही बैठ जाएंगे और भूख हड़ताल कर देंगे।

कालवाड तहसील के नायब तहसीलदार सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि कालवाड़ तहसील कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर रहे नायक समाज विकास संस्था के पदाधिकारियों की ओर से मुख्यमंत्री और जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया है। इस दिए गए ज्ञापन को तुरंत प्रभाव से जिला कलेक्टर कार्यालय भिजवा दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here