एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की कार्रवाई: मादक पदार्थ तस्करी के दौरान एनसीबी जोधपुर की टीम ने फायरिंग मामले में 15 हजार का इनामी गैंगस्टर पकड़ा

0
272
NCB Jodhpur team caught gangster with reward of Rs 15 thousand in firing case
NCB Jodhpur team caught gangster with reward of Rs 15 thousand in firing case

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने शाहपुरा जिले के थाना शाहपुरा इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 5 साल से फरार 15 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर शेरू खान शेरू मोहम्मद पुत्र अब्दुल मजीद गोरी उर्फ मजीद खान (27) निवासी बुचकला थाना पीपाड़ जिला जोधपुर को नाकाबंदी में डिटेन किया। जिसे थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स एवं अपराध दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को गैंगस्टर शेरू खान के बारे में सूचना को डवलप करने हैड कांस्टेबल राकेश जाखड़ सहित महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, महावीर सिंह शेखावत, शंकर दयाल शर्मा व कमल सिंह एवं कांस्टेबल नरेश की विशेष टीम गठित की गई।

सूचना पुख्ता होने पर सोमवार को एजीटीएफ जयपुर व थाना शाहपुरा पुलिस की टीम ने थाने के सामने नाकाबंदी कर बस से आ रहे गैंगस्टर शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद को घेर कर दबोच लिया। जिसे थाना पुलिस की टीम ने अपने मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना बिलाड़ा व पीपाड़ सिटी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज है।

नारकोटिक्स टीम पर फायरिंग कर जानलेवा हमले में है वांछित

एडीजी एमएन ने बताया कि 13 अगस्त 2019 की रात करीब 1:30 बजे नारकोटिक्स टीम जोधपुर द्वारा एक बिना नंबर इसुजु कार में सवार तस्कर सुरजाराम व बाबूलाल को गिरफ्तार कर 855 किलो डोडा पोस्त बरामद कर पूछताछ की जा रही थी। इतनी देर में एक स्विफ्ट कार में आए कुख्यात गैंगस्टर सुनील डूडी टीम पर फायरिंग कर फरार हो गया।

मामले में पूर्व में थाना पुलिस द्वारा आरोपी सुनील डूडी उर्फ श्रवण निवासी थाना बिलाड़ा एवं आमदीन निवासी थाना पीपाड़ सिटी को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभियुक्त शेरू खान उर्फ शेरू मोहम्मद घटना के वक्त से ही फरार चल रहा था। जिसकी थाना पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। इसकी गिरफ्तारी पर एसपी शाहपुरा द्वारा 15 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

एजीटीएफ के एडिशनल एसपी विद्या प्रकाश एवं इंस्पेक्टर सुभाष सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित के हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ की विशेष भूमिका व हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा का तकनीकी सहयोग रहा। टीम में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, महावीर सिंह शेखावत व कमल सिंह व कांस्टेबल नरेश शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here