जरूरतमंद विद्यार्थियों को फ्री मिलेगा इंटरनेट और प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें

0
251
Needy students will get free internet and competitive exam books
Needy students will get free internet and competitive exam books

जयपुर। अभावग्रस्त और वंचित विद्यार्थियों के लिए सेवा भारती ने सोडाला में नि शुल्क लाइब्रेरी शुरू की है। बुधवार को रामनगर सोडाला में सेवा भारती समिति के प्रांत प्रमुख सूर्य प्रकाश, मानसरोवर भाग के संघचालक चैन सिंह एवं अन्य ने फीते की ग्रंथी खोलकर विवेकानंद लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन किया। वेदना निवारण केन्द्र मानसरोवर से आए आचार्य और गायत्री तोमर ने सरस्वती वंदना गणेश वंदना के साथ पूजन करवाया।

सोडाला के कई घरों में एक कमरे में पूरा परिवार रहता है। वहां बच्चे पढ़ना चाहते हैं पर जगह की कमी, इंटरनेट और पाठ्यक्रमों की अलग-अलग पुस्तिकाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण वे सुविधाजनक तरीके से पढ़ नहीं पाते। यहां कक्षा दस और ग्यारह तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तिकाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। लाइब्रेरी में लगभग 100 विद्यार्थी शांत माहौल में पढ़ाई कर सकेंगे। यहां उन्हें निशुल्क नेट की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

पहले दिन 25 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। लाइब्रेरी का समय सुबह 7 से 11 बजे तक रहेगा। संयोजक सुरेश मोहन जोशी, महानगर मंत्री लाल किशोर गुप्ता, भाग 3 अध्यक्ष विकास शर्मा, सेवा भारती संगठन मंत्री द्वारका प्रसाद, प्रांत मंत्री सुमन बंसल, हनुमान सिंह भाटी, नवल किशोर बगडिय़ा, डॉ. एसपी शर्मा, हरिकृष्ण गोयल, गिरिराज सुलेखा, लक्ष्मी दढिय़ाल, प्रचार मंत्री रितु चतुर्वेदी,विनोद शाह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here