जयपुर। कालवाड थाना पुलिस की ओर से जिंदा कारतूस लेकर घूमते पकड़े दो शोएब खान (28) पुत्र निसार खान निवासी मदीना कॉलोनी थाना झोटवाड़ा और मोहम्मद साहिल (23) पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी काली कोठी कॉलोनी झोटवाड़ा की सोमवार सुबह परेड निकाली गई।
गौरतलब है कि दोनो ही आरोपित वह पहले भी कई बार जेल जा चुके हैं। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से बरामद हुए कारतूसों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि करधनी स्कीम क्षेत्र में दो युवक हथियार और कारतूस लेकर घूमते तत्काल घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को दबोच लिया। जिनके पास से तलाशी में दोनों के पास से मिले दो-दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने सोमवार सुबह दोनों बदमाशों की पैदल परेड निकाली। पुलिसकर्मियों के साथ हथकड़ी लगे बदमाशों को देखकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कदमों से अपराधियों में भय और जनता में विश्वास बढ़ता है।


















