पिता-पुत्र को नशीली कॉफी पिलाकर लाखों रुपए के जेवरात-नकदी ले गए नेपाली नौकर दम्पती

0
186

जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में पिता-पुत्र को नशीली कॉफी पिलाकर नेपाली नौकर दम्पती घर से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गए। घटना का पता मंदिर से महिला के घर लौटने पर लगा। इस पर पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है। पिता-पुत्र का एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार जारी है।

थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि गोम डिफेंस कॉलोनी निवासी कृष्ण कुमार और उसके बेटा रोहित को शुक्रवार शाम को नौकर ने पीने को कॉफी दी। कॉफी पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए। इसके बाद नेपाली नौकर दम्पती ने बेडरुम में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी व जेवरात निकाल कर ले गए। घटना का पता मंदिर से कृष्ण कुमार की पत्नी के घर लौटने पर लगा। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नौकर दम्पती की तलाश शुरू कर दी है।

10 दिन पहले ही काम पर रखा था नौकर दम्पति को

थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि कृष्ण कुमार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से रिटायर है और उसका बेटा प्राइवेट काम करता है। घटना शुक्रवार शाम करीब सात बजे की है। घटना के समय कृष्ण कुमार की पत्नी मंदिर चली गई थी। कृष्ण कुमार ने नौकर दम्पति को कॉफी लाने को बोला। नौकर दम्पती ने कॉफी लाकर दी। कृष्ण कुमार और उसके बेटे ने साथ बैठकर कॉफी पी। कॉफी पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए।

इसके बाद नौकर दम्पती ने अच्छे से घर को खंगाला और बेडरूम में रखी अलमारी से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी ले गए। फिलहाल घर से गए सामान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। कृष्ण कुमार और उसके बेटे का एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। पूछताछ में सामने आया कि नौकर दंपति को 5 से 10 दिन पहले ही काम पर रखा था और उनका वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया था। नौकर ने अपना नाम सुभाष और पत्नी का नाम भावना बताया था। पुलिस को घटना की जानकारी करीब साढ़े आठ बजे मिली।

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

थानाधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले घटना स्थल और उसके आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली है। इसमें नौकर दम्पती नजर आ रहे है। उनकी खोजबीन में आधा दर्जन से अधिक टीमों को लगाया गया है। शहर भर में नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन अभी तक नौकर दम्पती का पता नहीं चल पाया है। उम्मीद है जल्द ही नौकर दम्पती को पकड़ लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here