नई दिल्ली फिल्म फेस्टिवल 28 मार्च को

0
202

नई दिल्ली। जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल ट्रस्ट द्वारा आयोजित नई दिल्ली फिल्म फेस्टीवल के 7वें संस्करण का आयोजन 28 मार्च को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में किया जाएगा।

फेस्टीवल के फाउंडर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया की फेस्टीवल को 52 देशों की 655 फ़िल्में प्राप्त हुई थी. इनमें से 20 देशों की 102 फिल्मों का चयन हुआ है। भारत से 73 और विदेश से 29 फ़िल्में हैं. चयनित फिल्मों में 37 फूल लैंथ फीचर फिक्शन, 10 फूल लैंथ डाक्यूमेंट्री फीचर, एक फूल लैंथ एनिमेशन फीचर, 35 शॉर्ट फिक्शन, 7 शॉर्ट डाक्यूमेंट्री, 2 मोबाइल शार्ट, एक सॉन्ग, और 9 स्टूडेंट फ़िल्में शामिल हैं।

समारोह में 28 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टॉप अवार्डेड फिल्मों की स्क्रीनिंग सी. डी. देशमुख ऑडिटोरियम, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में जाएगी. इसी दिन अपराह्न 3 :00 बजे से अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी। समारोह में भाग लेने के लिए फेस्टिवल की वेबसाइट पर डेलीगेट रजिस्ट्रेशन ओपन है:- www.jiffindia.org/delhi

समारोह के आयोजन की स्वीकृति सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here