July 27, 2024, 7:13 am
spot_imgspot_img

गोविंद देवजी मंदिर में तीन दिवसीय होली पारंपरिक फागोत्सव का आगाज

जयपुर। आराध्य देव गोविंददेवजी मंदिर में रविवार से मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में तीन दिवसीय होली पारंपरिक फागोत्सव का आगाज हुआ। इस दौरान कलाकरों ने ठाकुरजी के समक्ष फाग के रंग बिखेरे। वहीं नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि शहर के वरिष्ठ भजन गायक पं. जगदीश शर्मा ने गणेश वंदना एवं मंदिर में होली खेले भजनों की प्रस्तुति दी। युवा गायक कुंज बिहारी जाजू ने सांवरिया आपां होली खेलां जी…, डॉ. गौरव जैन और उनकी पत्नी दीपशिखा जैन ने ठुमरी चलो गुइयां आज खेले होरी… अंकिता माहेश्वरी, शिवि चटर्जी ने मेरी चूनर में लग गयो दाग री…राहुल वालिया ने कान्हा खेलो कहां ऐसी होरी…डॉ. विजेन्द्र गौतम ने होरी खेलत श्याम ठुमरी… की प्रस्तुति दी।

वरिष्ठ कथक नृत्य गुरु डॉ. शशि सांखला और उनकी पुत्री हिमा गोयल ने कथक नृत्य, राजेन्द्र राव ने रंग मत डारे रे सांवरिया, आज बिरज में होरी रे रसिया… नवीन शर्मा, कुमार नरेंद्र ने होली के भजन प्रस्तुत किए। अंजू माथुर ने राजस्थानी गीत पर नृत्य किया। कथक केंद्र की नृत्य निर्देशक रेखा ठाकर ने ठुमरी होरी खेलत नंदलाल पर कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। वर्तिका तिवारी ने गुइयां ठुमरी, अदिति सोमानी ने कथक नृत्य प्रस्तुत किया। हेमंत डांगी और उनकी धर्मपत्नी नन्दिनी ने भजन प्रस्तुत किया। पं. आलोक भट्ट ने ठुमरी फगवा ब्रज देखन को चलो री…, दिल्ली से आए कथक नृत्य गुरु हरीश गंगानी, मनीषा गुलियानी ने कथक नृत्य प्रस्तुति किया।पद्मश्री गुलाबो तथा उनके दल के कलाकारों ने भवई तथा कालबेलिया नृत्य द्वारा फाग महोत्सव को परवान चढाया।

प्रथम दिवस की समापन प्रस्तुति के रूप में नृत्य गुरु पं.अविनाश शर्मा और उनके डेढ़ दर्जन शिष्यो द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम संयोजक गौरव धामानी ने बताया कि सोमवार को जगदीश जी शर्मा, आलोक भट्ट, मोहन बालोदिया , कुंज बिहारी जाजू, कमल कान्त कौशिक परबीन मिर्जा, समता जैन, इश्वर दत्त माथुर, उल्लहास पुरोहीत गायन में हाजिरी लगाएंगे। अविनाश शर्मा,संगीता मित्तल, श्रुती मिश्रा , स्वाति गर्ग,मुंगा राम, कुन्दन, माधुरी ,रेखा सैनी, सोहन तंवर, वीना अनुपम अंकित पारीक,ऋचा गुप्ता , धनश्याम गंगानी नृत्य की छटा बिखेरेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles