जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के लाइफ लॉन्ग लर्निंग विभाग के निदेशक प्रोफेसर प्रकाश शर्मा बीजेपी पार्टी से जयपुर शहर लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे है। इसको लेकर फेसर प्रकाश ने बीजेपी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर बायोडाटा जमा करवाया। प्रोफेसर प्रकाश का कहना है की उन्होंने टीचिंग लाइन से पहले किसानों के हित में लड़ाई लड़ी है। बीजेपी किसान मोर्चा के प्रवक्ता रहे है। 35 साल से टीचिंग लाइन में है।
राज्यपाल कलराज मिश्र की प्रेरणा से गोद लिए गए टांटियावास गांव में सामाजिक गतिविधियों को राज्यपाल ने सहराया गया भी है। पत्र के माध्यम से राज्यपाल ने कार्य की सराहना की हुई है। विभाग में समर कैंप व कई सामाजिक विषयों पर संगोष्ठी की है। प्रोफेसर व युवाओं का कहना है प्रोफेसर को टिकट मिलना चाहिए क्योंकि कई प्रोफेसर आज राजनीति में बदलाव लाए है। इसी विभाग से प्रोफेसर सावरलाल जाट रहे है जो राजनीति में सक्रिय रहे।