नववर्ष स्नेह मिलन व फागोत्सव समारोह आयोजित

0
191
Phalguna month begins, the pomp and show of Phag will last for a month
Phalguna month begins, the pomp and show of Phag will last for a month

जयपुर। वैश्य समाज की ओर से बुधवार को मानसरोवर स्थित एक होटल में भारतीय नववर्ष और होली -फाग उत्सव का आयेाजन किया गया। जिसमें राजस्थान सराकर के विभिन्न विभागों में कार्यरत वैश्य समाज के अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों से आए अधिकारियों के लिए परिचय -सत्र का भी आयोजन किया गया।

जिसमें समाज के सभी अधिकारियों ने अपना-अपना परिचय दिया। कार्यक्रम में एआरवीईएसओ संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता ने सभी को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होने सरकारी योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान वैश्य समाज के अधिकारियों ने सरकारी कार्यालयों में जटिल कार्य प्रणाली पर चिंता जताई। इस दौरान उन्होने आम जनता के कार्यो को सरलता से निपटाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में जीवन रेखा मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता सत्र भी आयोजित किया गया। डॉ. नीरज अग्रवाल सहित कई विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस दौरान जॉइंट रिप्लेसमेंट, हृदय रोग और पेट संबंधी बीमारियों के बारे में विशेष जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम में फागोत्सव के तहत महिलाओं ने फूलों की होली खेली ,साथ ही कलाकारों ने राधा -कृष्ण लीला को खूबसूरती के साथ दर्शाया। नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here