नवनिर्वाचित सांसद और लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे लोगों ने की डोटासरा से मुलाकात

0
385

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा से गुरुवार को दौसा लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद मुरारी लाल मीणा, कोटा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रहलाद गुंजल, पाली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रही संगीता बेनीवाल ने शिष्टाचार भेंट की।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, हिंडोली विधायक व पूर्व मंत्री अशोक चांदना, केशोरायपाटन विधायक सीएल. प्रेमी, किशनगढ़ विधायक डॉ. विकास चौधरी, विधायक चेतन पटेल, हिण्डोन विधायक अनीता जाटव, कोटा देहात जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, झुंझुनूं जिला कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश सुण्डा, विधानसभा चुनाव में रामगंजमण्डी से प्रत्याशी रहे महेंद्र राजोरिया, कोटा दक्षिण से प्रत्याशी रही राखी गौतम, लाडपुरा से प्रत्याशी रहे नईमुद्दीन गुड्डू, विधानसभा चुनाव में पुष्कर से कांग्रेस प्रत्याशी रही नसीम अख्तर इंसाफ, झोटवाड़ा से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे अभिषेक चौधरी, एनएसयूआई की ऋतु बराला सहित कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से भेंट की तथा प्रदेश में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सफलता पर बधाई दी।

इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने एकता के साथ कांग्रेस के प्रत्याशियों को लोकसभा चुनाव में विजई बनाने के लिए कठिन परिश्रम एवं मेहनत की है जिसके लिए सभी साधुवाद के पात्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here