समाचार पत्र वितरक महासंघ ने पक्षियों के लिए बांधे परिंडे,दाना-पानी रखने का लिया प्रण

0
263
Newspaper Distributors Federation tied bird feeders for the birds
Newspaper Distributors Federation tied bird feeders for the birds

जयपुर। समाचार पत्र वितरक महासंघ, जयपुर की ओर से रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल एवं आस-पास के क्षेत्र में परिडे लगाए गए। साथ ही इनमें दाना-पानी रखने का प्रण भी लिया। महासंघ के पदाधिकारी, पूर्व पार्षद अजय यादव इस अवसर में उपस्थित रहे।

पूर्व पार्षद अजय यादव ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए स्थानीय लोगों को परिडे बांटे भी गए और उनसे घर व आस- पास के क्षेत्र में परिडा लगाने की भी अपील की। इस मौके पर हनुमान सैनी, सावंत सिंह, संजय यादव, टीकम्, राजेश, घनश्याम, गोविंद गुर्जर, कैलाश मीणा व सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य समाचार पत्र वितरक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here