अवैध शराब की तस्करी करने वाले नौ शराब माफिया चढे पुलिस के हत्थे

0
296
Nine liquor mafia involved in illegal liquor smuggling caught by police
Nine liquor mafia involved in illegal liquor smuggling caught by police

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्याम नगर, करधनी, मालपुरा गेट, बगरू, सेज, भांकरोटा एवं बिन्दायका थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में नौ प्रकरण दर्ज कर नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है और साथ ही गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से अवैध देशी शराब के 1361 पव्वे (लगभग 28 पेटी), अंग्रेजी शराब के 89 पव्वे, बीयर की 131 बोतल (लगभग 11 पेटी), बिक्री राशि 9 हजार 170 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 बिना नम्बरी स्कूटी बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में सीएसटी ने श्यामनगर, करधनी, मालपुरागेट, बगरु, सेज, भांकरोटा एवं बिन्दायका थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में नौ प्रकरण दर्ज कर रामेष्वर गुर्जर उर्फ रणजीत गुर्जर निवासीघाड जिला टोंक जयपुर, रणजीत सिंह निवासी कोराव जिला इलाहाबाद उत्तरप्रदेष हाल वीकेआई हाल करधनी जयपुर , हरदा बंजारा निवासी बजरंगगढ़ मध्यप्रदेष हाल करधनी जयपुर, राहुल निवासी खो नागोरियान जयपुर, मोहम्मद अफसर निवासी सेवली जिला कानपुर उत्तरप्रदेष हाल बगरु जयपुर, हमीद खां निवासी बगरु जयपुर,इन्द्राज गुर्जर निवासी भाबरु जिला कोटपूतली बहरोड हाल सेज जयपुर,ओमप्रकाष निवासी सेज जयपुर और विजय मीणा निवासी झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से अवैध देशी शराब के 1361 पव्वे (लगभग 28 पेटी), अंग्रेजी शराब के 89 पव्वे, बीयर की 131 बोतल (लगभग 11 पेटी), बिक्री राशि 9 हजार 170 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 बिना नम्बरी स्कूटी जब्त की है। पुलिस आरोपितों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के बारे पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here