स्कूल वैन से नौ वर्षीय बच्ची का अपहरण

0
225
Kidnapping of three year old girl
Kidnapping of three year old girl

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में कार सवार बदमाशों ने नौ वर्षीय एक बच्ची का अपहरण करने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया कि बदमाशों ने स्कूल वैन के आगे अपनी कार लगाकर रोका और चालक का गला दबाकर पकड़ लिया। इसके बाद वेन में सवार बालिका को बदमाश अपहरण कर ले गए। स्कूल वैन चालक ने अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि पत्रकार कॉलोनी मुहाना निवासी मुकेश कुमार (28) ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में वैन चलाता है। वैन से बच्चों को स्कूल व घर छोड़ने का काम करता है। 8 मई को रोज की तरह सुबह 6:50 बजे मुहाना इलाके में पत्रकार कॉलोनी में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली नौ वर्षीय बच्ची को लेने उसके घर गया था। स्कूल वैन में बैठे 8-9 बच्चों के साथ उसकी मां ने भी बच्ची को बैठा दिया। बच्ची के घर से कुछ दूरी पर सोसाइटी से बाहर निकलते ही स्कूल वैन के आगे हुंडई वेन्यू कार आकर रुकी।

कार से 3-4 लोग उतरकर तेजी से वैन की तरफ आए। एक ने उसका गला दबाकर वैन की चाबी निकाल ली। दूसरे ने उसके हाथ पकड़ लिए। वैन का गेट खोलकर उसमें बैठी बच्ची को जबरन उठा लिया। बच्ची रोते हुए बोल रही थी कि मुझे आपके साथ नहीं जाना है। बच्ची का अपहरण कर ले जाते समय कार सवार वैन की चाबी फेंक कर वहां से फरार हो गए। बच्ची के मां को अपहरण की बताकर तुरंत थाने में शिकायत दी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसआई वन्दना का कहना है कि मामला अपहरण का नहीं है। बच्ची के पिता ही उसको लेकर गए हैं। पिछले साल भर से पति-पत्नी में तलाक का केस चल रहा था। तलाक होने के बाद बच्ची की कस्टडी के लिए चैलेंज कर रखा है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here