निर्भया स्क्वॉड एवं सीआईएसएफ दल ने किया आत्मरक्षा प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
423

जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार को जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज की अध्यक्षता में जयपुर स्थित अल्बर्ट हॉल पर महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए निर्भया स्क्वॉड एवं सीआईएसएफ दल की ओर से संयुक्त आत्मरक्षा प्रदर्शन एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हैरतअंगेज करतब के माध्यम से महिला एवं बालिकाओं के लिये आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये।

जिसमें पीछे से गला पकडना,चलती हुई बाइक पर चेन स्नेचिंग, करना, पर्स स्नैचिंग, मोबाईल स्नेचिंग,एन्टी रेपिस्ट तकनीक, पिछे से बाल खींचना, चलती हुई बस में गलत तरीके से टच करना, चाकू से वार, लाठी से वार करना एवं पिस्टल से अटेक, ग्रुप अटेक इत्यादि जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में आमजन व महिलाओं / बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। महिलाओं-बालिकाओं को अपनी स्वयं की सुरक्षा करने के लिये आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वह अपना मनोबल बढा सके व विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।

निर्भया स्क्वॉड आयुक्तालय जयपुर द्वारा अब तक 26 हजार 787 मनचलों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये अब तक 2 हजार 800 मनचलों को गिरफ्तार करवाया व वहीं 18 लाख 87 हजार 589 महिलाओं-बालिकाओं व आमजन को कानून के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा 6 लाख 47 हजार 811 महिलाओं- बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर प्रथम योगेश दाधीच, कमांडेंट सीआईएसएफ नरपत सिंह, पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम एवं पर्यवेक्षण अधिकारी निर्भया स्क्वॉड पुलिस कमिश्नरेट जयपुर मौजूद रहे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने वाली सभी बालिकाएं और महिलाएं अपने मोबाइल में निर्भया हेल्पलाइन के पांच नंबर 8764866090, 8764866091, 8764866092, 8764866093, 8764866094 को निर्भया 1, 2, 3, 4, 5 के नाम से अपने मोबाइल में सेव करें। किसी भी परेशानी होने पर इन नंबरों पर लिखित, मौखिक, ऑडियो, वीडियो या रिकॉर्डिंग भेजी जा सकती है। यह हेल्पलाइन चौबीस घंटे काम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here