सावन के महीने में भगवान शिव पर चढ़ाएं ये फूल

0
400
Offer these flowers to Lord Shiva in the month of Sawan
Offer these flowers to Lord Shiva in the month of Sawan

सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित रहता है। इस माह में भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है। वैसे तो भोलेनाथ जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं लेकिन अगर उनकी पूजा में कुछ विशेष पुष्पों को शामिल किया जाए तो भगवान शिव जल्द ही प्रसन्न होते है। शिवजी को कौनसे फूल पसंद हैं इसके बारे में शिवपुराण में भी बताया गया है। वहीं कौनसे फूल को चढ़ाने से किस शुभ फल की प्राप्ति होती है इसके बारे में भी बताया गया है। चलिए आपको बताते हैं सावन के महीने में भोलेनाथ पर कौनसे फूल चढ़ाने चाहिए……

श्रावण मास में लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।

चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन सुख मिलता है।

शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।

बेला के फूल से पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।

जूही के फूल से भगवान शिव का पूजन करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती

कनेर के फूलों से भगवान शिव का पूजन करने से नए वस्त्र मिलते हैं।

हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।

धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है। लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजन में शुभ माना गया है।

श्रावण मास में दूर्वा से भगवान शिव का पूजन करने पर आयु बढ़ती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here