जयपुर। अजमेर एसीबी टीम ने दूदू में कार्रवाई करते हुए महिला वीडीओ को ट्रैप किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी टीम को ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि पीएम आवास योजना के तहत लोगों को घर बनाने के लिए मुआवजा दिया जाता है। मुआवजा देने की एवज में वीडीओ सोनाक्षी यादव परिवादी से रिश्वत की मांग कर रही थी। परिवादी की शिकायत पर सत्यापन के बाद एसीबी टीम अजमेर ने उसे एक हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप कर लिया।एसीबी डीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि डीआईजी अनिल कयाल के निर्देश पर पर सीआई कंचन भाटी ने कार्यवाही को अंजाम दिया है।