महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर सर्व समाज ने निकाली वाहन रैली

0
236

जयपुर। महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर शहर भर में विभिन्न आयोजन संपन्न हुए। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप संस्था के तत्वावधान में रविवार को महाराणा प्रताप जयंती पर समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कालवाड़ रोड पर महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हे नमन किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका बांसुरी वादक पंडित आरडी गौड ने अलगोजा बजाकर महाराणा प्रताप के शौर्य को याद किया।

इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने महाराणा प्रताप के जयकारे भी लगाए । जिसके पश्चात सर्व समाज के लोगों ने विशाल वाहन रैली का आयोजन किया। वाहन रैली कालवाड़ रोड स्थित मनोहर होटल से प्रारंभ होकर पंडित जी की थड़ी कालवाड़ रोड होते हुए लता सर्किल ,चांद बिहारी नगर,जसवंत नगर,खातीपुरा मोड़,पहुंची । स्थानीय लोगों ने जगह –जगह वाहन रैली का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। वाहन रैली में हवा महल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बाल मुकुंदाचार्य भी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र-छात्रों को सम्मानित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here