श्रावण के पहले दिन उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सिटी पैलेस के राजराजेश्वर शिव-मंदिर में की पूजा-अर्चना

0
99
On the first day of Shravan, Deputy Chief Minister Diya Kumari offered prayers at the Rajarajeshwar Shiva temple in the City Palace
On the first day of Shravan, Deputy Chief Minister Diya Kumari offered prayers at the Rajarajeshwar Shiva temple in the City Palace

जयपुर। श्रावण के पहले दिन की शुरुआत उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सिटी पैलेस में स्थित राजराजेश्वर शिव -मंदिर में पूजा-अर्चना से की। प्रात काल दीया कुमारी ने विधि विधान,और वैदिक मंत्रों से भगवान शिव का दुग्ध,जल,गंगा जल,इत्र सहित कई प्रकार के सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक किया। जिसके पश्चात उन्होने आरती की। जिससे बाद मंदिर में फूलों की सुगंध, धूप-दीप की लौ और घंटियों की मधुर ध्वनि से आध्यात्मिक माहौल बना।

श्रावण में भोले नाथ की पूजा- अर्चना में दीया कुमारी के साथ कई महिलाओं और कन्याओं ने भी भोले बाबा का जल अभिषेक किया। दीया कुमारी ने कहा कि सावन का महीना आत्मिक ऊर्जा और भक्ति का प्रतीक है। उन्होंने प्रदेश में खुशहाली, अच्छे स्वास्थ्य और शांति की कामना की। उन्होंने प्रदेशवासियों को सावन की शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि यह समय भक्ति के साथ आत्मनिरीक्षण और परोपकार का भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here