जयपुर। शिप्रापथ थाना इलाके में टोल का टेंडर दिलाने के नाम पर युवक से एक करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार गोपालपुरा लालकोठी निवासी शंकर कुमावत ने मामला दर्ज करवाया कि टोल का टेंडर दिलाने के नाम पर अभिषेक और उसके दोस्तों ने उससे एक करोड़ रुपए ले लिए। लेकिन रुपए लेने के बाद भी उसे टोल का टेंडर नहीं दिलवाया और ना ही अब आरोपी रुपए वापस कर रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















