जयपुर। लालकोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले एक एचएस फईम खान उर्फ शाहरुख को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चुराया गया एक ऑटो रिक्शा भी जब्त किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार एचएस फईम के खिलाफ जयपुर शहर के अलग-अलग थानों में नौ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि लाल कोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो रिक्शा चोरी करने वाले एक एचएस फईम खान उर्फ शाहरुख निवासी एमडी रोड लालकोठी जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।