व्यवसायी को बेहोशी की दवा सुंघाकर अपहरण कर एक लाख बीस हजार रुपये लूटे

0
381
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में अपहरण कर एक व्यवसायी को बेहोशी की दवा सुंघा कर बदमाश उसे कार में डालकर अपहरण किया और स्कूटी और एक लाख बीस हजार रुपये लूटने के बाद 160 किलोमीटर दूर रोड किनारे फेंक कर फरार हो गए। किसी तरह व्यवसासी जयपुर पहुंचा और थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी एसआई रामपाल ने बताया कि लूट की वारदात हनुमान वाटिका अजमेर रोड निवासी सांवला राम (35) के साथ हुई, जो सांवला राम का स्टील फिटिंग का व्यवसाय करता है। पीडिता व्यवसायी अपने काम से विश्वकर्मा गया था और वहा से एक लाख बीस हजार रुपये का पेमेंट लेकर स्कूटी से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान दिल्ली बाइपास पर शेल्बी हॉस्पिटल के पास से जाते समय एक व्यक्ति ने बाइक आगे लगाकर उसे रोक कर थूकने की बात कहकर झगड़ा करने लगा। तभी एक कार पास आकर रुकी,जिसमें से तीन से चार लोग नीचे उतरकर आए।

जहां सवार लोगों ने अवैध मादक पदार्थ होने की कहकर उसकी तलाशी लेने लगे। चेकिंग के दौरान बदमाशों ने उसे नशीली दवाई सुंघा कर बेहोशी की हालत में कार में डालकर उसका अपहरण कर ले गए। बदमाशों ने उसकी जेब में रखे एक लाख बीस हजार रुपये और मोबाइल निकाल लिया। इसके अलावा उसकी स्कूटी भी लूटकर बदमाश ले गए।

लूट की वारदात के बाद बदमाश पीडिता व्यवसायी को दूर गंगापुर सिटी में सदर थाना क्षेत्र में रोड किनारे छोडकर फरार हो गए। गंगापुर सिटी में पुलिस के संभालने पर परिजनों से सम्पर्क कर लूटपाट की जानकारी दी। इसके बाद जयपुर पहुंचने के बाद परिजनों के साथ करणी विहार थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल लूटेरों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here