जयपुर। एक ऑनलाइन पार्सल कम्पनी ने एक युवक से कार पार्सल के रुपए भी ले लिए और उनकी कार भी नहीं पहुंचाई। अब कंपनी प्रतिनिधि पीड़ित से रुपयों की डिमांड कर रहा है। इस संबंध में पीडित ने एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार गायत्री नगर महारानी फार्म निवासी रितेश जैन ने मामला दर्ज करवाया कि उसके साले ने अपनी साल मुम्बई भेजने के लिए एक ऑनलाइन कम्पनी से सम्पर्क किया था और कम्पनी प्रतिनिधि द्वारा बताए गए 9350 रुपए भी जमा करवा दिए। इसके बाद भी आरोपी ने उसकी कार नहीं पहुंचा। आरोपी विकास भारद्वाज कार भेजने के लिए और रुपयों की डिमांड कर रहा है। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। कम्पनी ने पीड़ित की कार भी हड़प ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइक सवार बदमाश ने छीना राह चलते युवक से मोबाइल
अशोक नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक राह चलते युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया। पुलिस के अनुसार सांगानेर निवासी गर्वित किसी काम से सी स्कीम आया था। पृथ्वीराज रोड पर पीछे से बाइक सवार एक युवक आया और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गया।
इस अप्रत्याशित घटना में पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।




















