खोल के हनुमान जी मंदिर:राधेलाल चौबे जी की 96वीं जयंती 14 को

0
198
Annakoot Mahotsav at Hanumanji Temple in Khole on 17th December
Annakoot Mahotsav at Hanumanji Temple in Khole on 17th December

जयपुर। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति और श्री खोले के हनुमान मंदिर के संस्थापक पं. राधेलाल चौबे की 96वीं जयंती 14 नवंबर को मनाई जाएगी। इस अवसर पर रक्तदान और चिकित्सा शिविर के अलावा अनेक कार्यक्रम मंदिर प्रबंध समिति की ओर से आयोजित किए जाएंगे। समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि सुबह 9 से 12 बजे तक सामूहिक सुंदरकाण्ड श्री गुरुकृपा रामायण मण्डल द्वारा किए जाएंगे।

इसके साथ ही सुबह 9 से अपराह्न 3 बजे तक डॉ. अखिल शुक्ला, गोविन्द चतुर्वेदी, सुरेश चौधरी, वैद्य लवेश गोस्वामी, दुर्गेश चतुर्वेदी के संयोजन में रक्तदान, चिकित्सा शिविर एवं नेत्रदान संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर में वृक्षारोपण, गौसेवा, असहायों को भोजन प्रसादी वितरण किया जायेगा। संध्या में 4 बजे से श्री युवा सत्संग रामायण समिति की ओर से सामूहिक सुंदरकाण्ड का पारायण किया जाएगा। रात्रि 8 बजे चौबे जी की समाधि पर महाआरती की जाएगी। समाधि स्थल को फूलों से सजाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here