ऑपरेशन सायबर शील्ड: चौदह गुमशुदा मोबाइल बरामद कर मोबाईल धारकों किया सुपुर्द

0
315
Operation Cyber ​​Shield: Fourteen lost mobiles recovered and handed over to the mobile holders
Operation Cyber ​​Shield: Fourteen lost mobiles recovered and handed over to the mobile holders

जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर शील्ड अभियान के दौरान पुलिस थाना कानोता जिला जयपुर पूर्व टीम ने कानोता क्षेत्र से गुमशुदा मोबाइल को सीईआईआर पोर्टल से ट्रेस कर मोबाइल उपयोगकर्ताओं से सम्पर्क कर चौदह गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया। सभी मोबाइल धारक का मोबाइल प्राप्त करने पर खुशी से चेहरे खिल खिल उठे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि राज्य मे साइबर अपराधों का ग्राफ प्रतिदिन बढ़ने पर साइबर अपराधो मे प्रभावी कमी लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा साइबर अपराधों की रोकथाम व साइबर जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए साइबर शील्ड विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान की सफलता के लिए समस्त पुलिस थानो को साइबर क्राईम पुलिस थानों से समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।

इस साइबर शील्ड विशेष अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही के लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कानोता क्षेत्र से गुमशुदा मोबाइल को सीईआईआर पोर्टल से ट्रेस कर मोबाइल उपयोगकर्ताओं से सम्पर्क कर गुमशुदा मोबाइल को बरामद कर मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here