जयपुर। ब्रह्मपुरी माऊण्ट रोड़ स्थित अतिप्राचीन दाहिनीं सूंड़ दक्षिक्षामुखी श्री नहर के गणेश जी महाराज के मंदिर में 18 जून को फूल बंगला झांकी और बधाई गान सहित अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। इस मौके पर शहर के भक्त गणेश जी महाराज के फूल बंगला झांकी के विशेष दर्शन का लाभ प्राप्त करेंगे।
युवाचार्य पं. मानव शर्मा ने बताया कि इस पावन अवसर पर मंदिर महंत पं. जय शर्मा के सानिध्य में प्रातः श्री गणपति अथर्वशीर्ष व ऋगवेदोक्त गणपति मात्रिका के पठन किए जाएंगे। जिसके तत्पश्चात प्रातः प्रभु का दूर्वा मार्जन से पंचामृत अभिषेक किया जाएगा एवं गणपतिजी को मोदक भोग अर्पित कर शयन करवाया जाएगा । प्रभु गणपति की सायंकालीन महाआरती 251 दीपकों से की जाएगी ।
इस अवसर पर मंदिर में दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुखसमृद्धि दायक व विघ्ननिवारक रक्षासूत्र वितरित किए जाएंगे । आयोजन के तहत अनेक भजन गायक प्रभु को अनेक भजन प्रस्तुत कर अर्जी लगाएंगे। आयोजन में भगवान गणपति जी का विशेष फूलों से मनोहारी श्रृंगार किया जाएगा।




















