श्री देवगुरु बृहस्पति व्रत कथा का आयोजन: छोटी काशी के 108 मंदिरों में होगी कथा

0
155
Organizing Shri Devguru Brihaspati Vrat Katha
Organizing Shri Devguru Brihaspati Vrat Katha

जयपुर। परकोटा गणेश मंदिर में कथा का आज से शुभारंभ गंगा दशमी के शुभ अवसर पर श्री देवगुरु बृहस्पति व्रत कथा का आयोजन छोटी काशी के 108 मंदिरों में परकोटा गणेश मंदिर के आशीर्वाद से हुआ। कथा का शुभारंभ गुरुवार परकोटा गणेश मंदिर से कथा का शुभारंभ हुआ। महंत अमित शर्मा के सानिध्य में बृहस्पति कथा आयोजित की गई। कथावाचक कैलाश चंद्र गौड़ ने कथा का श्रवण करवाया।

परकोटा गणेश मंदिर में कथा शाम 4 बजे से 7 बजे तक हुई । कथा करने का उद्देश्य देश प्रदेश में सुख समृद्धि अच्छी बारिश की कामना के लिए कथा का आयोजन किया गया । कथा जयपुर के 108 मंदिरों में हर गुरुवार को होगी । श्री देवगुरु बृहस्पति व्रत कथा समिति की ओर से कथा का आयोजन किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोग इस धार्मिक आयोजन में जुड़कर धर्म लाभ प्राप्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here