खेलों के आयोजन से पुलिस एवं आमजन के मध्य तालमेल हमेशा बना रहे: पुलिस महानिदेशक

0
284
Organizing sports should always maintain coordination between police and common people: Director General of Police
Organizing sports should always maintain coordination between police and common people: Director General of Police

जयपुर। जयपुर पुलिस की अभिनव पहल पुलिस व आम जनता के बीच दूरियों को खत्म कर आमजन के बीच मेल मिलाप बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तर जिले की वॉलीबॉल लीग शुरू की गई। लीग में बुधवार को चौगान स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में पुलिस एवं आमजन के संयुक्त खिलाड़ियों की आमेर टीम (पुरुष) विजेता रही। वहीं दूसरी ओर महिला पुलिस टीम भी फाइनल में विजेता रही।

राजस्थान पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू वॉलीबॉल लीग के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि आयुक्तालय में इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि पुलिस एवं जनता के मध्य तालमेल हमेशा बना रहे।

पैरा ओलंपिक मेडल विजेता देवेंद्र झांझडिया वॉलीबॉल लीग के फाइनल में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत करते हुए कहा कि खेलों में खिलाड़ियों के लिए उम्र कोई बाधा नहीं होती है अगर खिलाड़ी में जुनून है तो वह कुछ भी कर सकता है उन्होंने कहा कि एक टीम ने गोल्ड जीता है तो वही उप विजेता टीम ने हमारा दिल जीता है ।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि डीजीपी,आईजीपी कॉन्फ्रेंस में पिछली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पुलिस एवं पब्लिक में और अधिक नजदीक लाने के लिए उनके मध्य सांस्कृतिक एवं पब्लिक कार्यक्रमों का आयोजन होना चाहिए । इसी दिशा में जयपुर पुलिस के उत्तर जिलों ने पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल लीग का आयोजन किया।

उन्होंने कहा कि जयपुर शहर को अपराध एवं भय मुक्त बनाने में आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है।उन्होंने कहा कि वॉलीबॉल लीग में थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों ,पुलिस मित्रों एवं सुरक्षा सखियों के साथ साथ आमजन ने खासा उत्साह के साथ भाग लिया।

लीग के फाइनल मैचों में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कुंवर राष्ट्रदीप,अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (द्वितीय) रामेश्वर सिंह चौधरी,अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रशासन) योगेश दाधीच, पुलिस उपायुक्त उत्तर राशि डोगरा डूडी, पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार पुलिस उपायुक्त यातायात सागर एवं उत्तर जिले के आला पुलिस अधिकारी सहित थाना क्षेत्र के सीएलजी सदस्यों ,पुलिस मित्रों एवं सुरक्षा सखियों के साथ साथ आमजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here