January 26, 2025, 6:51 am
spot_imgspot_img

जयपुरिया का वार्षिक महोत्सव ‘अभ्युदय-2024 आज से

जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर को 6-7 दिसंबर को 18वां अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक महोत्सव ‘अभ्युदय-2024’ आयोजित होगा। इसमें युवाओं को प्रतिभा दिखाने के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मुख्य आकर्षण में डुएट डांस, फैशन शो, मोनो एक्टिंग, रैप प्रतियोगिता, रील मेकिंग, ट्रेजर हंट, ऐड मैड, स्ट्रीट प्ले और क्रिएटिव राइटिंग जैसे इवेंट शामिल हैं। इसमें 5 सबमिशन आधारित इवेंट और 27 ऑन-कैंपस इवेंट होंगे। पूरे भारत से लगभग 1500 छात्र इस महोत्सव में भाग लेंगे।

अब तक देशभर के 40 कॉलेजों ने अपनी सहभागिता के लिए फॉर्म जमा किए हैं। मुख्य रूप से बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एफएमएस आईआरएम, आईबीएस जयपुर, आईसीएफएआई यूनिवर्सिटी, ज़ेवियर कॉलेज, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के प्रतिभागी शामिल होंगे। अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता में यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स, यूके, डी-मोंट फोर्ट यूनिवर्सिटी, दुबई, बैब्सन कॉलेज, यूएसए, यूनिवर्सिटी ऑफ एडिलेड, ऑस्ट्रेलिया और मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी, यूके शामिल हैं।

‘अभ्युदय 2024’ का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजकुमार देवायुष सिंह, युवराज मनोहरपुर-शाहपुरा शाही परिवार, पूर्व राज्य मंत्री, बीजेवाईएम राजस्थान निदेशक, अलीला होटल बिशनगढ़, द्वारा किया जाएगा। विशिष्ट अतिथियों में सुश्री सृष्टि खत्री (फैशन मॉडल और इन्फ्लुएंसर, मिस इंडिया फेम 2019) और सुश्री सौम्या आनंद (कंटेंट क्रिएटर और मॉडल, रनर-अप एलीट मिस राजस्थान) शामिल होंगी। उद्घाटन समारोह में जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. प्रभात पंकज और अभ्युदय के संयोजक डॉ. दनेश्वर शर्मा की उपस्थिति भी रहेगी।

इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण ‘बद्री की दुल्हनिया’ फेम बॉलीवुड गायक देव नेगी का परफॉर्मेंस होगा, जो 6 दिसंबर को ‘सेलिब्रिटी नाइट’ के दौरान प्रस्तुति देंगे। वहीं, 7 दिसंबर को ‘डीजे नाइट’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध डीजे इंडोमाफिया अपनी प्रस्तुति देंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles