जयपुर। कुछ दिन बाद ही होली का त्योहार आने वाला है और लोगों को रंग-बिरंगे रंगों से होली खेलने का एक अलग ही एहसास होता है। होली आने के कुछ दिनों पहले ही रंगों के बाजार सजने लग गए। लोगों की होली खेलने के लिए पहली पसंद गुलाल होती है।
अभी बाजार में लाल, हरा, गुलाबी, पीला, जामुनी गुलाल मिल रहा है। लोग कलर की बजाए गुलाल होली खेलना पसंद कर रही है और इन दिनों जयपुर शहर में गुलाब की खपत काफी संख्या में हो रही है। जिसे देख गुलाब बनाने वाले मालिको की आशंका जताई है कि इस बार भी इस होली को करोड़ों रुपये का व्यापार होगा।
फैक्ट्री कर्मचारी अरविंद सैनी ने बताया कि गुलाल बनाने के लिए पहले अरारोट के चूर्ण में रंग मिलाया जाता है। कुछ समय बाद इसमें सेंट का प्रयोग किया जाता है। स्ट्रॉस गुलाल यानी अरारोट के चूर्ण से बना गुलाल बहुत ही मुलायम होता है। सफेद रंग के अरारोट के चूर्ण में रंग मिलाकर उसे मशीनों से पीसा जाता है। पीसने से पाउडर में रंग मिल जाता है और उसकी कोमलता भी बढ़ जाती है।
पुराने समय में सभी काम हाथों से होता था। आज भी कुछ दुकानें है जहां पर कारीगर आज भी हाथों से गुलाल बनाते है। बदलते दौर में गुलाल बनाने में मशीनों का उपयोग किया जाता है। अरारोट के पाउडर में रंग डालकर मशीन में डालकर गुलाल बनाया जाता है ताकि रंग पाउडर में मिल जाए। इस दौरान पाउडर गीला हो जाता है जिसके बाद उसे सुखाया जाता है। इसके बाद इसे फिर से मशीन में डालकर पीस लिया जाता है, जिससे गुलाल नरम रहता है।
• रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ भारत का पहला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स 890 कैमरा है। इसमें 120हर्ट्ज़ अल्ट्रा-स्मूथ एमोलेड डिस्प्ले, 67 वॉट सुपरवूक चार्जिंग और 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है। यह एयर गेस्चर फीचर और 3डी वीसी कूलिंग सिस्टम जैसी अद्वितीय खूबियों से युक्त है।
• रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी में सेगमेंट का पहला उत्कृष्ट होरिजन ग्लास डिज़ाइन है। यह दो आकर्षक रंगों – ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड एवं दो स्टोरेज वैरिएंट: 8जीबी+128जीबी 19,999 रुपये में और 8जीबी+256जीबी 21,999 रुपये में उपलब्ध है।
• इसकी अर्ली बर्ड सेल 19 मार्च, शाम 6 बजे से शुरू होगी और लाइव कॉमर्स सेल 22 मार्च, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, तथा यह 18,999* और 19,999* रुपये की शुरुआती क़ीमत में रियलमी.इन और अमेज़न.इन पर मिलेगा।
• रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी (8जीबी+128जीबी) पर 1000 रुपये के बैंक ऑफर्स* के साथ 2299 रुपये के मुफ्त बड्स टी300 और 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ मिलेगा। रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी (8जीबी+256जीबी) पर 2000 रुपये के बैंक ऑफर* के साथ 2299 रुपये के मुफ्त रियलमी बड्स टी300 और 3 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ मिलेगा।
* बैंक ऑफर एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड पर उपलब्ध होंगे।
**18,999 रुपये की दी गई कीमत में 1000 रुपये का बैंक ऑफर शामिल है।
नई दिल्ली: भारत में सबसे विश्वसनीय स्मार्टफोन सेवा प्रदाता, रियलमी ने अपने अपनी नार्ज़ो सीरीज में नया स्मार्टफ़ोन – रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी पेश किया है। रियलमी की नार्ज़ो सीरीज में यूज़र्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए स्मार्टफोन की एक स्टाइलिश श्रृंखला आती है। भारत में लगातार बढ़ते हुए 16 मिलियन यूज़र्स के साथ रियलमी की नार्ज़ो सीरीज अगली पीढ़ी के स्मार्टफ़ोन पेश करती है। इन डिवाइसेज को आधुनिक टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फ़ीचर्स के साथ डिज़ाइन किया गया है ताकि यूज़र्स शिखर पर रहते हुए अपने व्यक्तित्व का प्रदर्शन कर सकें। नए रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी का उद्देश्य लो-लाइट फोटोग्राफी में नए मानक स्थापित करना और इनोवेशन एवं उत्कृष्टता की रियलमी की प्रतिबद्धता को मजबूत करना है।
रियलमी और अमेज़न ने ग्राहकों को रियलमी की नार्ज़ो श्रृंखला के साथ खरीदारी का शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए रणनीतिक सहयोग किया है। रियलमी की नार्ज़ो सीरीज केवल अमेज़न.इन पर उपलब्ध है और अपने यूज़र्स को आधुनिक टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अपनी ड्युअल प्लेटफ़ॉर्म की रणनीति के अनुरूप, रियलमी ने मार्च 2023 में अमेज़न पर अपना पहला ऑनलाइन स्टोर लॉन्च किया।
रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी एक पॉवर-पैक्ड स्मार्टफोन है जिसमें स्मार्टफोन का अनुभव बेहतर बनाने के लिए शानदार फ़ीचर्स दिए गए हैं। इसमें बेहतरीन, ब्लर-फ्री फोटो लेने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (ओआईएस) के साथ भारत का पहला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स890 कैमरा दिया गया है। होराइजन ग्लास डिज़ाइन इस स्मार्टफोन का आकर्षण बढ़ाता है, और 120हर्ट्ज़ का अल्ट्रा-स्मूथ एमोलेड डिस्प्ले जीवंत कलर्स और डीप ब्लैक प्रदान करता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट लगा है, इसलिए यह बहुत तेज़ परफ़ॉर्मेंस प्रदान करता है। तेज इंटरनेट स्पीड के लिए इसमें 5जी कनेक्टिविटी है।
रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो में सेगमेंट का पहला एयर जेस्चर कंट्रोल है, जिसकी मदद से आप स्क्रीन को स्पर्श किए बिना ही विभिन्न कार्य कर सकते हैं। भारी उपयोग के दौरान भी बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के लिए इसमें 3डी वीसी कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो उत्पन्न हीट को प्रभावी ढंग से वितरित कर देता है। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी है। तीव्र चार्जिंग के लिए इसमें 67वॉट की सुपरवूक चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
इस स्मार्टफ़ोन में एंड्रॉयड14 पर आधारित रियलमी यूआई 5.0 ज़्यादा उपयोगिता के लिए अनेक कस्टमाइज़ेशन विकल्पों एवं फ़ीचर्स के साथ एक सुगम और सहज यूजर इंटरफ़ेस प्रदान करता है। रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी दो आकर्षक रंगों ग्लास ग्रीन और ग्लास गोल्ड एवं दो स्टोरेज वैरिएंट: 8जीबी+128जीबी, 19,999 रुपये में और 8जीबी+256जीबी, 21,999 रुपये में उपलब्ध है।
इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, “हम केवल अमेज़न पर रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी पेश करके उत्साहित हैं। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है, जो स्मार्टफोन उद्योग में लो-लाइट फोटोग्राफी के मानकों को बदल देगा। रियलमी का नार्ज़ो सीमाओं को आगे बढ़ाने और ऐसे उत्पाद पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो युवा और तकनीक-प्रेमी ग्राहकों की रुचि के अनुरूप है। रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी के साथ हमने अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और आधुनिक फ़ीचर्स पेश किए हैं, जो मिड-रेंज सेगमेंट को फिर से परिभाषित करेंगे। हमारा मानना है कि यह स्मार्टफोन एक इनोवेटिव और ट्रेंड-सेटिंग स्मार्टफ़ोन ब्रांड के रूप में हमारी स्थिति को और ज़्यादा मजबूत बना देगा।”
इस लॉन्च के बारे में अमेज़न इंडिया के डायरेक्टर, वायरलेस और होम एंटरटेनमेंट, रंजीत बाबू ने कहा, “नार्ज़ो सीरीज़ को ग्राहकों ने शक्तिशाली परफ़ॉर्मेंस, डिज़ाइन और वैल्यू फॉर मनी के लिए अमेज़न.इन पर काफी ऊँची रेटिंग दी है। हम नार्ज़ो 70 प्रो के लॉन्च के लिए पूरी रियलमी टीम को बधाई देते हैं। यह एक ऐसा स्मार्टफोन है, जो अपने अत्याधुनिक कैमरे और बेहतरीन ग्लास डिज़ाइन के साथ सेगमेंट में नए मानक स्थापित कर देगा। हम नार्ज़ो 70 प्रो पर ग्राहकों को 3 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ सुगम और तुरंत लोन प्रदान कर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें क्रेडिट कार्ड की भी जरूरत नहीं, और वो अमेज़न पे लेटर द्वारा इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा उन्हें कई अन्य ऑफर भी दिए जा रहे हैं। हमें रियलमी के साथ अपने निरंतर जुड़ाव पर गर्व है और नार्ज़ो 70 प्रो के साथ हमारे 5जी स्मार्टफोन के पोर्टफोलियो का और ज्यादा विस्तार हो गया है।”
इस लॉन्च के बारे में मीडियाटेक के डिप्टी डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशंस, अनुज सिद्धार्थ ने कहा, “मीडियाटेक इनोवेटिव चिपसेट के निर्माण में औद्योगिक लीडर के रूप में स्मार्टफोन उद्योग को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस के समाधान प्रदान करने का एक मजबूत इतिहास रखता है। रियलमी के साथ अपने गठबंधन द्वारा हमने ग्राहकों को रियलमी नार्ज़ो 70 प्रो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 पेश किया है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 को टीएसएमसी 6 नैनोमीटर आधुनिक प्रक्रिया द्वारा डिज़ाइन किया गया है और यह बेहतरीन सीपीयू परफ़ॉर्मेंस प्रदान करता है, आधुनिक इमेजिंग कैमरा टेक्नोलॉजी की मदद से हाई क्वालिटी इमेज कैप्चर करता है, तथा मीडियाटेक हाइपरइंजन गेमिंग के साथ गेमर्स को बढ़त प्रदान करता है।”
जयपुर। राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर के एमपी थियेटर में रंगीलो राजस्थान होली धमाल का आयोजन किया गया। जागृति फाउंडेशन एवं ग्रीन इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में शेखावाटी कल्चर आफ मंडावा के कलाकारों ने चंग की थाप पर रसिया होली धमाल और श्याम भजनों की मधुर प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया।
इस भव्य रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले कलाकारों के साथ ताल से ताल मिलाकर लोग होली धमाल महोत्सव का आनंद उठाते नजर आये। कार्यक्रम आयोजक व पार्षद प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने और भावी पीढ़ी को राजस्थानी कल्चर के बारे में जानकारी देने के लिए जागृति फाउंडेशन की ओर से हर साल ये आयोजन किया जाता है। बेहद रोमांचक कार्यक्रम में ड्रॉन के जरिए पुष्प वर्षा की गई। साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए उनके होम मेड प्रोडेक्टस की सेल के लिए नि:शुल्क स्टॉल्स उपलब्ध करवाई गई।
वहीं, डांस परफॉर्मेंस, होली धमाल ड्रेस कोड, टैटू आर्ट, लाइव सिंगिंग व सरप्राइज एक्टिविटी के प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें गिफ्ट वाउचर देकर सम्मानित किया गया। इस बेहतरीन कार्यक्रम में आईजी अशोक कुमार गुप्ता, विनोद अग्रवाल, राघवेंद्र खंडेलवाल, राजकुमार अग्रवाल, नाथू दूधवाला, राजेंद्र मीणा, सत्यनारायण गुप्ता, हंसराज परवानी, श्रिधकरण परसरामपुरिया मां ज्वेलर्स, दिनेश मित्तल अध्यक्ष सीकर रोड व्यापार महासंघ, आलोक अग्रवाल भैरव ग्रुप, हरिप्रसाद जांगिड़ दर्शन ज्वेलर्स, संजय जोशी एसकेजे ज्वैलर्स, अनिल मौसुन, जेकेजे ज्वैलर्स, रामदयाल बढ़ाया जवारत ज्वेलर्स, अनिल मिश्रा समाजसेवी, संपदा ब्यूटी एडवाइजर, राजकुमार अग्रवाल समाजसेवी, नाथू दूधवाला, सत्यनारायण गुप्ता एसएनजी ग्रुप, राकेश बंसल, गंगा शरण गुप्ता समाजसेवी, राजू लाल मीणा अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा विद्याधर नगर, मनोज अग्रवाल, सवेरा टॉक कनीराम स्वीट्स, शिव भगवान जाखोटिया मौजूद रहे।
World Oral Health Day: Importance of oral health told to the general public at medical institutions
जयपुर। मौखिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिवर्ष बीस मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है। इस वर्ष वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे, ए हैप्पी माउथ इज ए हैप्पी बॉडी थीम पर आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमे चिकित्सा संस्थानों पर आमजन को मौखिक स्वास्थ्य के महत्व को बताया गया और साथ ही मौखिक स्वास्थ्य की जांच कर उपचार दिया गया।
उन्होंने बताया कि अपने मौखिक स्वास्थ्य की देखभाल कर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। इसके लिए कम चीनी वाले आहार को प्राथमिकता देनी चाहिए। साथ ही धूम्रपान से निषेध और शराब का सेवन सीमित करें। इसके अलावा वर्ष में एक बार डेंटिस्ट को अवश्य दिखाना चाहिए।
Jaipur district (city) team became runner up in badminton
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के गणित विभाग के छात्रों के लिए एक विशेष खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्नातकोत्तर छात्रों की उत्साही भागीदारी देखी गई। कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट, रस्सा कस्सी, शतरंज और वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गणित विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. ममता गोयल ने विभाग के शिक्षकों की उपस्थिति में किया । डॉ. गोयल ने समग्र व्यक्तित्व के महत्व पर जोर देते हुए एक प्रेरक शब्द रखे।
प्रोफेसर परेश व्यास ने कौशल और चरित्र विकास में खेलों की अमूल्य भूमिका पर अंतर्दृष्टि साझा की तथा छात्रों को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से खेल भावना को अपनाने और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस खेल प्रतियोगिता ने न केवल प्रतिभागियों के एथलेटिक कौशल को प्रदर्शित किया बल्कि विभाग के छात्रों के बीच समुदाय और खेल कौशल की भावना को भी बढ़ावा दिया।
जयपुर। चांदपोल स्थित पारकोटा गणेश मंदिर में महंत राहुल शर्मा के सानिध्य में बुधवार की सुबह गणेश जी महाराज का 111 किलो दूध से अभिषेक किया गया। सिंदूर का चोला चढ़ा कर नवीन फाल्गुनी पोशाक धारण कराई गई। युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया इस उपलक्ष में 551 मेवा के मोदक गणेश जी महाराज को अर्पण किए।
फागोत्सव के तहत महंत परिवार की ओर से गणेश जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर नाना प्रकार की गुलाल पिचकारी से भगवान की झांकी सजाकर गुलाल अर्पित की। इस मौके पर महिला मंडल के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। फाल्गुनी भजनों के साथ महिलाओं ने गुलाल और फूलों के साथ प्रथम पूज्य के संग फूलों की होली खेली पूरे मंदिर परिसर को गुलाल की रंगोली से सजाया गया। इस मौके पर आए हुए भक्तों को प्रसाद में ठंडाई वितरित की गई।
वीर तेजाजी मंदिर में फाग महोत्सव का आयोजन
मानसरोवर में स्थित वीटी रोड तेजाजी मंदिर में फाग महोत्सव मनाया गया । जिसमें तेजाजी महाराज का मनमोहक श्रृंगार किया गया। जिसके बाद महिलाओं ने फूलों की होली खेली। फूलों की होली के साथ राधा कृष्ण के भजनों ने मंदिर प्रांगण में मौजूद भक्तों को भक्ति रस में डूबो दिया। फाग महोत्सव शुभारंभ राजस्थान जाट महासभा महिला विंग प्रदेश महासचिव जुगनू सिंह चौधरी ने राधा कृष्ण को गुलाल लगाकर किया । फाग उत्सव में सुशीला ,सपना चौधरी ,कंचन चौधरी ,निशा ने फाग गीतो से भक्तों से भाव विभोर कर दिया। वीर तेजाजी भजन मंडली से जुड़ी निशा ,किरण अर्चना ,बबीता ,शिखा ने आज ब्रज में होली गीत पर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के समापन में तेजाजी महाराज की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
Amazon Web Services helps businesses in Jaipur accelerate generative AI adoption
जयपुर। दुनिया की सबसे बड़े पैमाने पर और व्यापक रूप में अपनाई जाने वाली क्लाउड पेशकश, अमेज़न वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने जयपुर में मीडिया को संबोधित किया, जहां कंपनी ने बताया कि कैसे जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की क्षमता का इस्तेमाल कर स्थानीय व्यवसायों को और भी बेहतरीन किया जा सकता है और उद्योग में शानदार परिवर्तन लाया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडब्ल्यूएस भारत और दक्षिण एशिया के हेड ऑफ टैक्नोलॉजी एंड सॉल्यूशन आर्किटेक्चर अनुपम मिश्रा ने करी। साथ ही इसमें राजस्थान की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग प्रबंधन सॉफ्टवेयर कंपनी योचार्ज के सीईओ जयदीप सिंह शक्तावत और जेडनेट टेक्नोलॉजीज के फाउंडर और सीईओ मुनेश जादौन ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए, अनुपम मिश्रा ने कहा, “पिछले कुछ सालों में जयपुर व्यवसायों और स्टार्टअप के लिए एक कामयाब आधार के रूप में उभरा है।
हमारा लक्ष्य इन कंपनियों को तकनीकी ट्रेनिंग तक पहुंचा कर, हमारे स्थानीय पार्टनर्स नेटवर्क के साथ सहयोग कर और उन्हें नए क्लाउड-आधारित समाधानों के हमारे व्यापक सूट की पेशकश कर पहले दिन से ही कामयाब होने में मदद करना है। जेनेरेटिव एआई, अगली सबसे परिवर्तनकारी तकनीक के रूप में एक सही गेम चेंजर के रूप में उभर सकता है, जो व्यवसायों के लिए ऑपरेशंस चलाने और ग्राहकों के साथ बातचीत करने के लिए नए, अनोखे और आकर्षक तरीके उत्पन्न करता है। एडबल्यूएस इनोवेशन और विकास को सक्षम करने वाले डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में उद्योगों का साथ देने के लिए प्रतिबद्ध है।
एडबल्यूएस उन्नत प्रौद्योगिकियों द्वारा डिजिटल परिवर्तन को लाने के लिए जयपुर में स्थानीय ग्राहकों और भागीदारों के साथ सहयोगात्मक प्रयासों में लगा हुआ है।
जेनरेटिव एआई इनोवेशन को आगे बढ़ाने के लिए ए डबल्यू एस की प्रतिबद्धता
जेनरेटिव एआई हमारी पीढ़ी की सबसे परिवर्तनकारी तकनीकों में से एक है, जो मानवता की कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण समस्याओं का निपटारा करती है और मानव परफार्मेंस को बेहतर कर उत्पादकता को बढ़ाती है। हर एक ग्राहक अनुभव और एप्लिकेशन को जेनरेटिव एआई के साथ नया रूप दिया जाएगा। इसे बातचीत, कहानियां, चित्र, वीडियो और संगीत सहित नई सामग्री और विचार बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है। जेनरेटिव एआई समय बचाने, लागत कम करने और दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ बड़े से बड़े इनोवेशन, तरह- तरह के ग्राहक अनुभव और अनुकूलित व्यावसायिक प्रक्रियाओं को सक्षम कर सकता है।
वर्ष 2032 तक जेनरेटिव एआई की दुनियां भर में मांग 1.3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। एआई/मशीन लर्निंग (एमएल) क्षेत्र में 70,000 से भी ज़्यादा स्टार्टअप हैं। पिछले दो सालों में लगभग 24.8 अरब डॉलर का निजी निवेश जेनरेटिव एआई के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें 30 यूनिकॉर्न शामिल हैं। भारत में, जनरल एआई स्टार्टअप्स की संख्या वर्ष 2021 से दुगनी हो गई है और निवेश कुल 475 मिलियन डॉलर को पार कर गया है। इनमें से लगभग 80% स्टार्टअप घर में ही सॉल्यूशन तैयार कर रहे हैं।
स्टार्टअप से लेकर उद्यमों तक, संगठन जेनरेटिव एआई के साथ इनोवेशन करने और वैल्यू क्रिएशन को सक्षम करने के लिए एडब्ल्यूएस पर भरोसा करते हैं। दुनियां भर में 5,000 से भी ज़्यादा जेनरेटिव एआई स्टार्टअप ए डबल्यू एस पर अपने सॉल्यूशन बना रहे हैं।
एंटरप्राइज़ ग्रेड सुरक्षा और गोपनीयता, इंडस्ट्री लीडिंग फाउंडेशन मॉडल और जेनरेटिव एआई-संचालित एप्लीकेशन के साथ एडब्ल्यूएस उपकरण देता है और पहले दिन से निर्मित सुरक्षा, गोपनीयता और जिम्मेदार एआई के साथ डेटा, उपयोग के मामलों और ग्राहकों के लिए अनुकूलित जेनरेटिव एआई का निर्माण और स्केल करना आसान बनाता है। एडबल्यूएस जेनरेटिव एआई स्टैक की तीन परतों में क्षमताओं का सबसे व्यापक सेट देने के लिए निवेश और इनोवेशन कर रहा है। इसकी निचली परत में एआई वर्कलोड को चलाने के लिए उद्देश्य-निर्मित बुनियादी ढांचा शामिल है, जिसमें प्रशिक्षण फाउंडेशन मॉडल और उत्पादन अनुमान (जैसे, जीपीयू, ट्रेनियम, इनफेरेंटिया, सेजमेकर) शामिल हैं।
जनरेटिव एआई-संचालित अनुप्रयोगों (उदाहरण के लिए, अमेज़ॅन बेडरॉक) को बनाने और स्केल करने के लिए उपकरण और पूर्व-प्रशिक्षित फाउंडेशन मॉडल मध्य परत बनाते हैं। सबसे ऊपर की परत में अंतर्निहित जेनरेटिव एआई वाले एप्लिकेशन शामिल हैं जिन्हें मशीन लर्निंग में किसी विशिष्ट विशेषज्ञता की जरूरत नहीं होती है (उदाहरण के लिए, अमेज़न क्यू, अमेज़ॅन कोडव्हिस्परर)।
एडबल्यूएस अमेज़न क्यू और अमेज़न कोडव्हिस्परर जैसे शक्तिशाली नए एप्लिकेशन देता है जो उत्पादकता बढ़ाने, कोडिंग को सुव्यवस्थित करने और उपयोगकर्ता अनुभवों को बदलने के लिए व्यावसायिक बुद्धिमत्ता को सरल बनाने में मदद कर सकते हैं।
अंतर्निहित सुरक्षा और गोपनीयता, आसान अनुकूलन और बिना किसी बंधा के डेटा एकीकरण के साथ, संगठन अपनी ख़ास जरूरतों के लिए अनुकूलित जेनरेटिव एआई का तुरंत लाभ उठा सकते हैं। एडबल्यूएस के जेनरेटिव ए आई सॉल्यूशन स्वास्थ्य सेवा, वित्तीय सेवाओं, ऑटोमोटिव, ऊर्जा और खुदरा क्षेत्र की प्रगति में बहुत अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।
उद्योगों में इनोवेशंस को बढ़ावा देना
ऑटोमोटिव उद्योग में, जेनरेटिव एआई तकनीक का इस्तेमाल इंजीनियरिंग डिजाइन, इन-व्हीकल अनुभव और बेहतर ग्राहक सेवा से लेकर एप्लीकेशन का परीक्षण करने के लिए सिंथेटिक डेटा उत्पन्न करने तक होता है। उदाहरण के लिए, योचार्ज एक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग प्रबंधन सॉफ्टवेयर है जो ईवी चार्जिंग नेटवर्क को लॉन्च करने, संचालित करने और स्केल करने को आसान बनाता है। राजस्थान के योचार्ज का मकसद चार्जिंग बुनियादी ढांचे के विकास को लोकतांत्रिक बनाते हुए इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग को सरल, स्मार्ट और पर्यावरण के अनुकूल बनाना है। सभी भौगोलिक क्षेत्रों में सर्वव्यापी उपस्थिति के लिए, योचार्ज ने एडबल्यूएस पर पूरी तरह से काम करने का फ़ैसला किया है।
योचार्ज के सीईओ जयदीप सिंह शक्तावत ने बताया कि – “हमारे व्यवसाय में, यह ज़रूरी है कि हम विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्रों के स्थानीय कानूनों का अनुपालन करें और निर्बाध रूप से विस्तार कर अपना आकार बढ़ाएं। जिसे हासिल करने में एडबल्यूएस बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है। कंप्यूट के लिए अमेज़न ईसी2 और डेटाबेस के लिए अमेज़न आरडीएस जैसी एडब्ल्यूएस सेवाओं ने हमें वास्तविक समय ग्राहक अनुभव दिया, चार्जिंग उत्पादों की सुरक्षित तैनाती में मदद करी और देश के आखरी कोने तक पहुंच में देरी को 35% तक कम करने में मदद की है। हमने तीन नए भौगोलिक क्षेत्रों में विस्तार किया है – मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका (एमईएनए), दक्षिण पूर्व एशियाई देशों का संगठन (एएसईएएन), और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (एएनजेड)। हम दो सालों से भी ज़्यादा समय से एडबल्यूएस के साथ सहयोग कर रहे हैं, और हम यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं कि हमारा सहयोग आगे कैसे जारी रहता है। हम यह समझने के लिए एडबल्यूएस के साथ काम करने के इच्छुक हैं कि हम अपने ऑपरेशन को बढ़ाने और बेहतर ग्राहक अनुभव देने के लिए जेनएआई का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।”
एडबल्यूएस जयपुर के उद्योगों में अन्य संगठनों के साथ भी काम करता है, जैसे ट्रूवर्थ वेलनेस, जो की एक कॉर्पोरेट वेलनेस कंपनी है। ट्रूवर्थ वेलनेस को हायर लोड को मैनेज करने के लिए अपनी एप्लीकेशन को बढ़ाने और सुरक्षा को परिभाषित करते हुए अपने बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कंपनी ने अमेज़न आरडीएस, अमेज़न इलास्टीकैश, अमेज़न ईसी 2 और ऑटो स्केलिंग ग्रुप, इलास्टिक लोड बैलेंसर, एडब्ल्यूएस डबल्यूएएफ, अमेज़न ओपनसर्च सर्विस, एडब्ल्यूएस फ़ार्गेट और अमेज़न रूट 53 जैसी एडब्ल्यूएस सेवाओं के साथ मजबूती, लचीलापन और फूर्ति हासिल करने के लिए एडब्ल्यूएस क्लाउड पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया। इस सहयोग ने ट्रूवर्थ वेलनेस को अपने एप्लिकेशन और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने में सफलतापूर्वक मदद की है।
एडबल्यूएस ज़ीनेट जैसे एडबल्यूएस पार्टनर्स के साथ भी मिलकर काम करता है, जो दुनिया भर के ग्राहकों को एक अव्वल दर्जे का क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म देता है। जेडनेट की बिज़नेस यूनिट्स में जेडनेट लाइव (प्रबंधित क्लाउड सेवा प्रदाता) रैकनैप (बाज़ार और सदस्यता प्रबंधन प्लेटफॉर्म) शामिल है।
जेडनेट टेक्नोलोजी के फाउंडर और सीईओ मुनेश जादौन ने कहा- “एडब्ल्यूएस के साथ साझेदारी करके हम उद्योग-अग्रणी क्लाउड सॉल्यूशन देने और अपने ग्राहकों को सबसे उन्नत और नई इनोवेटिव सॉल्यूशन देने में सक्षम हुए हैं। यह हमारे लिए बहुत अहमियत रखता है क्योंकि हम अपने ग्राहकों को उनके लक्ष्य हासिल करने और आज के प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाना चाहते हैं। साथ मिलकर, हम क्लाउड कंप्यूटिंग में नई संभावनाओं का पता लगाने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और अपने ग्राहकों को असाधारण मूल्य देने के इच्छुक हैं, खासकर जेनएआई जैसे क्षेत्रों में। हम आठ सालों से भी ज़्यादा समय से एडबल्यूएस के पार्टनर हैं और हम आने वाले समय में भी इस साझेदारी को बरकरार रखने के लिए तत्पर हैं।”
स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में जेनरेटिव एआई दवा की खोज और अनुसंधान में तेजी ला सकता है। साथ ही इसका इस्तेमाल सिंथेटिक रोगी और स्वास्थ्य देखभाल डेटा बनाने के लिए भी किया जा सकता है, जो एआई मॉडल को प्रशिक्षित करने, नैदानिक परीक्षणों का अनुकरण करने या बड़े वास्तविक दुनिया डेटासेट तक पहुंच के बिना दुर्लभ बीमारियों का अध्ययन करने के लिए उपयोगी है।
वित्तीय सेवाओं में जेनरेटिव एआई वित्तीय रूप से वंचित बाजारों में ऋण मंजूरी में तेजी लाने, धोखाधड़ी का जल्दी पता लगाने, ग्राहकों की पूछताछ का तेजी से जवाब देने, चैटबॉट्स से उत्पाद सिफारिशें उत्पन्न करने और व्यक्तिगत वित्तीय सलाह देने में मदद कर सकता है।
ऊर्जा क्षेत्र में जेनरेटिव एआई उन कार्यों को संबोधित कर सकता है जिनमें जटिल रॉ डेटा विश्लेषण, पैटर्न पहचान, पूर्वानुमान और अनुकूलन शामिल हैं। यह ग्रिड प्रबंधन में मदद कर सकता है, ऑपरेशनल साईट की सुरक्षा बढ़ा सकता है और जलाशय सिमुलेशन के माध्यम से ऊर्जा उत्पादन को अनुकूलित कर सकता है।
जयपुर। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार एवं जवाहर कला केंद्र जयपुर के सहयोग से मधुरम के अतंर्गत आयोजित नृत्यम् महोत्सव का बुधवार को दूसरा दिन रहा। प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्मश्री अलंकृत माधवी मुद्गल ने ओडिसी और गौरी दिवाकर ने कथक की प्रस्तुति से समां बांधा। शास्त्रीय नृत्यों के लालित्य से सराबोर समारोह नृत्यम् में कला अनुरागियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसी के साथ नृत्यम् महोत्सव का समापन हुआ।
पद्मश्री माधवी मुद्गल की प्रस्तुति बेहद खास रही। ओडिसी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर उन्होंने दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। उन्होंने अथर्व वेद की ऋचा पर सम भाव प्रस्तुति से मानव जाति में एकता की कामना प्रकट की। इसकी बाद बसंत के सौंदर्य को उन्होंने मंच पर साकार किया। ओड़िया गीत पर उन्होंने आंगिक अभिनय और उत्कृष्ट भाव भंगिमा से सुशोभित प्रस्तुति दी।
स्फुरण के साथ उन्होंने प्रस्तुति का समापन किया। गौरी दिवाकर ने कथक की प्रस्तुति में राधा के सौंदर्य को मंच पर जीवंत किया। बेहतर फुटवर्क और विभिन्न भाव भंगिमाओं के साथ कथक प्रस्तुति से उन्होंने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जयपुर। लोकसभा चुनाव-2024 के तहत बुधवार को जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत हुई। नामांकन के पहले दिन जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए एक-एक प्रत्याशी ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शशांक ने बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। वहीं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी आदित्य प्रकाश शर्मा ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
23 मार्च, 24 मार्च एवं 25 मार्च को नहीं होंगे नामांकन
उन्होंने बताया कि जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 27 मार्च तक नामांकन किये जा सकते हैं। 23 मार्च, 24 मार्च एवं 25 मार्च को राजकीय अवकाश होने के कारण नामांकन नहीं किये जा सकेंगे। 28 मार्च 2024 के नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी वहीं, 30 मार्च 2024 तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 04 जून को मतगणना होगी।
Phalguni Ekadashi: Decorated the court of Khatu King and praised Shyam Prabhu
जयपुर। फाल्गुनी एकादशी पर सभी श्याम मंदिरों में खाटू नरेश का दरबार सजाकर अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर सत्संग हुआ। रामगंज बाजार के कांवटियो का खुर्रा स्थित प्राचीन श्याम मंदिर में दोपहर अखंड ज्योत प्रज्जवलित कर महिलाओं ने फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां दीं। गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में श्याम प्रभु का गुलाल से सने रंग-बिरंगे गजरे से मनमोहक श्रृंगार किया। पं. राजकुमार चतुर्वेदी ने महाआरती की।
बड़ी संख्या में महिलाओं ने फाग के गीतों से मौरवी नंदन का गुणगान किया। शास्त्रीनगर, जगतपुरा, वीकेआई रोड नंबर पांच, विजयबाड़ी पथ नंबर सात, मुरलीपुरा के विकास नगर स्थित श्याम प्रभु के मंदिरों में दिन भर धार्मिक आयोजनों की धूम रही। विभिन्न श्याम सेवी संस्थाओं की ओर से एकादशी पर रात भर भजन संध्याओं का आयोजन किया गया।
निशान यात्रा में उमड़े श्यामप्रेमी
फाल्गुन एकादशी पर सीकर रोड स्थित ढेहर का बालाजी मंदिर से विजयबाड़ी पथ नंबर सात स्थित श्याम मंदिर तक चतुर्थ निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में हरि ओम जन सेवा समिति के अध्यक्ष पकंज गोयल, पार्षद संजय जांगिड़ सहित सैंकड़ों श्रद्धालु हाथों में रंग-बिरंगे निशान लेकर नाचते गाते चल रहे थे। डीजे पर बजते भजनों की धुन पर श्याम प्रेमियों ने गुलाल उड़ाते हुए नृत्य किया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर निशान यात्रा का स्वागत किया गया। विजयबाड़ी स्थित श्याम मंदिर में निशान यात्रा पहुंची तो आसपास का क्षेत्र जयश्री श्याम के जयकारों से गूंज उठा। रात्रि को श्याम मंदिर में भजन संध्या हुई। स्थानीय और बाहर के कलाकारों ने देर रात तक श्याम प्रभु का भजनों से गुणगान किया।
महिलाओं ने थापी ढाल:
एकादशी पर महिलाओं ने घरों में गाय के गोबर से बडक़ुल्ले बनाए और ढाल थापी। गोबर से चंदमा, सूर्य, तारे, नारिलय, पान, चकला, बेलन, तलवार, सुपारी सहित अन्य आकृतियां बनाई। इन सबका होली के दिन पूजन किया जाएगा।
रंगभरी एकादशी पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, श्याम प्रभु को भजनों से रिझाया
सरस निकुंज में मंदिर परिसर में भी बड़ी धूमधाम से फागोत्सव मनाया गया। जिसमें सरकार बिहारी जू सरकार की रंग बिरंगे सुंगधित पुष्पाो की झांकी सजाई गई। आचार्य पीठ श्री सरस ठाकुर श्री राधा सरस विहारी जू सरकार की रंग-बिरंगे सुंगधित पुष्पों की झांकी सजाई गई। शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज के सान्निध्य में होरी के रसिया की चंग धमाल के साथ पदावलियों का गायन किया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने पुष्प वर्षा की। पुरानी बस्ती स्थित राधा गोपीनाथ मंदिर में महंत सिद्धार्थ गोस्वामी के सान्न्ध्यि में ठाकुरजी का मनोरम श्रृंगार किया गया। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी मंदिर में महंत मलय गोस्वामी के सान्निध्य में ठाकुरजी की मनोहारी झांकी सजाई गई। रामगंज बाजार के लाड़लीजी, गोविंद देवजी मंदिर के पीछे स्थित मदन मोहन जी सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में एकादशी पर विभिन्न आयोजन हुए।