July 17, 2025, 5:39 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1171

डेढ़ माह के बच्चे की गला काट हत्या करने वाली मां गिरफ्तार

0

जयपुर। रामगंज थाना पुलिस ने डेढ़ माह के बच्चे की गला काट कर हत्या करने के मामले में उसकी मां को गिरफ्तार किया है। निर्दयी महिला ने सर्जिकल ब्लेड से अपने ही बच्चे का गला काट दिया। पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशी डोगरा डूडी ने बताया कि रामगंज थाने में परिवादी जावेद खान निवासी तेलियों का मोहल्ला चौकड़ी तोपखाना हुजूरी घाटगेट ने मामला दर्ज कराया था कि उसका भाई अजमद का 43 दिन का पुत्र उजेफ तीन मार्च को कमरे में सोया हुआ था। करीब 12.30 बजे रोने की आवाज आई तो मेरे भाई की पत्नी अंजुम ने कमरे में जाकर देखा तो उसके पुत्र के गर्दन पर कट लगा हुआ था और खून बह रहा था।

इस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर 11 मार्च को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो सामने आया कि इलाज के दौरान नाबालिग बालक उजेफ की मृत्यु होने पर मेडिकल बोर्ड का गठन कर पोस्टमार्टम करवाया गया। पूछताछ में सामने आया कि घटना के समय पर कई महिला और पुरुष घर पर मौजूद थे और अंजुम और बच्चा सबसे ऊपरी मंजिल पर अकेला था। ऐसी स्थिति में किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर हत्या करना संभव नहीं है।

इस पर अंजुम से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि डिलेवरी से लेकर बच्चे की हत्या तक वह बहुत परेशान थी। बच्चा दिन-रात रोता रहता था और वह रात को भी सो नहीं पाती थी। दिन में भी अकेली रहती थी और वह बच्चे को रख नहीं पाती थी। इस पर उसने घटना से 4-5 दिन पहले बच्चे को जान से मारने की योजना बनाई। 2 मार्च को दिन में 12 बजे सर्जिकल ब्लेड खुद के पास रखी और उसी से बच्चे का गला काट दिया।

इसके बाद घरवालों का ध्यान भटकाने के लिए कह दिया कि कोई लाल रंग की शर्ट पहने आए व्यक्ति ने बच्चे का गला काटा है। गला काटने के करीब 10 मिनट बाद वह चिल्लाई और सारी झूठी घटना परिजनों को बता दी। पीडिता को नहीं पता था इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज होगी और वह पकड़ी जाएगी। इस मामले में पुलिस ने 35 वर्षीय अंजुम पत्नी अहमद खां को अरेस्ट कर लिया है। अंजुम के पहले से दो बच्चे है।

युवती से होटल में दुष्कर्म का प्रयास करने वाला गिरफ्तार

0

जयपुर। मुहाना इलाके में एक युवती से होटल में दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच-अधिकारी एसआई मुकेश चौधरी ने बताया गिरफ्तार आरोपी शोएब रंगरेज (20) जनता कॉलोनी, मुहाना का रहने वाला है। आरोपित ने इलाके निवासी 20 वर्षीया युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की थी, जिसके बाद उसे होटल ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया था।

बुजुर्ग से सेक्सटॉर्शन: अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर ठगे 135000

जवाहर सर्किल इलाके में एक बुजुर्ग से सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया सरस्वती नगर निवासी द्वारका प्रसाद जैमन ने रिपोर्ट दी है कि जालसाज ने व्हाट्सअप वीडियो कॉल किया और उधर से एक लड़की की अश्लील वीडियो चला कर स्क्रीशॉट ले लिए। इसके बाद वीडियो यू ट्यूब पर अपलोड की कह कर 135000 रूपए हड़प लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार: 18 किलो 376 ग्राम अफीम जब्त

0
Three opium smugglers arrested: 18 kg 376 grams of opium seized
Three opium smugglers arrested: 18 kg 376 grams of opium seized

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत बस्सी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 18 किलो 376 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त की है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व )कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि बस्सी थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए थाना इलाके में स्थित राजाधोक टोल प्लाजा पर नाकाबंदी के दौरान विजय कुमार गुप्ता, विजय प्रसाद और शिव कुमार मिस्त्री को गिरफ्तार किया है और तीनों ही आरोपित बारह चिट्टी जिला गया बिहार के रहने वाले है। पुलिस ने उनके पास से 18.376 किलो ग्राम अफीम व एक कार जब्त की है।

मुख्य आरोपी विजय कुमार बाराचट्टी में 08 वी कक्षा तक बिहार पब्लिक स्कूल के नाम से स्कूल भी चलाता है। जिसका बेटा रांची में पढता है, जो पुलिस केस में फस गया तो वकील ने 5 लाख रुपये का खर्चा बताया। मुकदमों का खर्चा निकालने के लिए वह अफीम की तस्करी करने लगा। पुलिस आरोपितों से अवैध मादक पदार्थ अफीम की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

अवैध शराब की तस्करी करने वाले नौ शराब माफिया चढे पुलिस के हत्थे

0
Nine liquor mafia involved in illegal liquor smuggling caught by police
Nine liquor mafia involved in illegal liquor smuggling caught by police

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्याम नगर, करधनी, मालपुरा गेट, बगरू, सेज, भांकरोटा एवं बिन्दायका थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में नौ प्रकरण दर्ज कर नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है और साथ ही गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से अवैध देशी शराब के 1361 पव्वे (लगभग 28 पेटी), अंग्रेजी शराब के 89 पव्वे, बीयर की 131 बोतल (लगभग 11 पेटी), बिक्री राशि 9 हजार 170 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 बिना नम्बरी स्कूटी बरामद की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुए जयपुर शहर में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में सीएसटी ने श्यामनगर, करधनी, मालपुरागेट, बगरु, सेज, भांकरोटा एवं बिन्दायका थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में नौ प्रकरण दर्ज कर रामेष्वर गुर्जर उर्फ रणजीत गुर्जर निवासीघाड जिला टोंक जयपुर, रणजीत सिंह निवासी कोराव जिला इलाहाबाद उत्तरप्रदेष हाल वीकेआई हाल करधनी जयपुर , हरदा बंजारा निवासी बजरंगगढ़ मध्यप्रदेष हाल करधनी जयपुर, राहुल निवासी खो नागोरियान जयपुर, मोहम्मद अफसर निवासी सेवली जिला कानपुर उत्तरप्रदेष हाल बगरु जयपुर, हमीद खां निवासी बगरु जयपुर,इन्द्राज गुर्जर निवासी भाबरु जिला कोटपूतली बहरोड हाल सेज जयपुर,ओमप्रकाष निवासी सेज जयपुर और विजय मीणा निवासी झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से अवैध देशी शराब के 1361 पव्वे (लगभग 28 पेटी), अंग्रेजी शराब के 89 पव्वे, बीयर की 131 बोतल (लगभग 11 पेटी), बिक्री राशि 9 हजार 170 रुपये एवं परिवहन में प्रयुक्त 01 बिना नम्बरी स्कूटी जब्त की है। पुलिस आरोपितों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के बारे पूछताछ की जा रही है।

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक मामला: 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों मे से 13 को कोर्ट ने भेजा जेल

0
History-sheeter in jail attempted suicide
History-sheeter in jail attempted suicide

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक कर और डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने वाले 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर (एसआई) को बुधवार को कोर्ट में पेश किया,जहां से 13 को जेल भेज दिया गया। वहीं इस मामले में कोर्ट ने एक ट्रेनी एसआई पर जमानत दी है। नकल कर पास होने वाले थानेदारों में नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, राजेश्वरी कुमारी, मनोहर लाल , गोपीराम जांगे, श्रवण कुमार, नारंगी कुमारी, प्रेम सुखी, चंचल बिश्नोई, करणपाल, राजेन्द्र यादव समेत अन्य लोग शामिल हैं। अब इस मामले में एसओजी अन्य संदिग्ध सब इंस्पेक्टरों पर कार्रवाई की तैयारी में है।

इस मामले में करीब 200 सब इंस्पेक्टर एसओजी की राडार पर है जिनके नम्बर सहित अन्य मामलों में गड़बडी की बात सामने आई है। मंगलवार को भी 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हें एक दिन के रिमांड पर भेजा गया था। पेश करने से पहले एसओजी ने सभी सब इंस्पेक्टरों की परीक्षा भी ली थी। परीक्षा रिक्रिएशन के माध्यम से एसओजी ने पेपर लीक और डमी केडिडेंट बैठाने की बात को सहीं साबित करने के लिए साक्ष्य जुटाए है जो कि आगामी समय में जरुरत पड़ने पर कोर्ट में पेश किए जा सकते है।

तीन माह की बच्ची की तबीयत खराब, कोर्ट से चंचल को मिली जमानत

पेपर लीक और डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास करने वाले ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों में चंचल विश्नाई को कोर्ट ने बुधवार को जमानत दे दी है। परिवादी के वकील ने कोर्ट में एक याचिका दायर चंचल की तीन माह की बेटी के बीमार होने की जानकारी दी। एक दुआ मुहीं बच्ची के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर कोर्ट में दरियादिली दिखाते हुए आरोपी चंचल विश्नोई को जमानत दे दी। चंचल को जब एसओजी ने कोर्ट में पेश किया था तब उसकी बेटी भी उसके साथ की। पेशी के दौरान उसकी बेटी को नानी को सौंप दिया गया था। इसके बाद से लगातार चंचल से एसओजी पूछताछ कर रही है।

रिश्तेदार ने किया 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म

0
rape
rape

जयपुर। कानोता थाना इलाके में एक रिश्तेदार के 10वीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेल कर आरोपी ने शादी करने का झांसा देकर घर से गहने मंगवाकर ऐंठ लिए। कोर्ट मैरिज के लिए पैसों की व्यवस्था करने की कहकर जंगल में छोड़कर भाग निकला।

पुलिस ने बताया कि कानोता निवासी 18 साल की लड़की ने मामला दर्ज करवाया कि साल-2023 में वह 10वीं क्लास में पढ़ती थी। दूर का रिश्तेदार होने के कारण आरोपी का घर पर आना-जाना था। आरोप है कि अप्रैल-2023 में एग्जाम के बाद आरोपी रिश्तेदार उसे बहला-फुसलाकर होटल में ले गया। होटल में नशीला पेय पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म कर आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो बना लिए। होश में आने पर विरोध करने पर अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी।

ब्लैकमेल कर उसे मिलने बुलाकर आरोपी रिश्तेदार देह शोषण करता रहा। पिछले सप्ताह शादी करने का झांसा देकर उसे गहने लेकर रात को मिलने बुलाया। घर से लेकर पहुंचे पर आरोपी रिश्तेदार ने गहने ऐंठ लिए। कानोता थाने में आरोपी रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दोस्त ने की युवती से छेड़छाड़

0
Married woman kidnapped and raped for three months
Married woman kidnapped and raped for three months

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में इंस्टाग्राम फ्रेंड द्वारा एक युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मिलने के बहाने होटल में ले जाकर छेड़छाड़ कर अश्लील फोटोज खींच लिए। फोटोज वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर करीब 2 लाख रुपए ऐंठ लिए।

जांच अधिकारी एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि मुहाना निवासी 20 साल की युवती ने मामला दर्ज करवाया कि करीब 2 साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती शोएब रंगरेज से हुई थी। करीब 5 महीने बातचीत के बाद आरोपी शोएब मिलने का दबाव बनाने लगा। सितंबर 2023 में बहला-फुसलाकर मिलने के बहाने एक होटल में ले गया, जहां होटल में ले जाकर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा। इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील फोटो खींच लिए।

उसने शोर मचाने की धमकी दी तो आरोपी ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद वह आरोपी के चंगुल से बचकर निकल गई। उसके बाद आरोपी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी ने ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने के साथ करीब 2 लाख रुपए हड़प लिए। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसने रिपोर्ट दर्ज करवाई।

कोटा से अपहृत छात्रा जयपुर में आई नजर

0
Impostor Baba kidnapped minor girl
Impostor Baba kidnapped minor girl

जयपुर। कोटा में नीट की तैयारी कर रही युवती के अपहरण के मामले में नया मोड़ आया है। युवती का एक 18 मार्च को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन नजर आई। कोटा पुलिस जांच करने जयपुर पहुंची है। सीसीटीवी के आधार पर युवती की लोकेशन के बारे में पता लगाया जा रहा है। इस मामले में अब कोटा पुलिस जयपुर के अभय कमांड सेंटर (पूरे शहर में लगे सीसीटीवी का कंट्रोल रूम) पर 18 मार्च के सभी फुटेज देख रही है। युवती की एक फुटेज अहिंसा सर्किल (जयपुर) पर भी मिला है। यहां भी वह दो युवकों के साथ दिख रही है।

दोनों युवकों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। इसलिए अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी है। युवती के साथ घूम रहे दोनों युवकों की फोटो कोटा पुलिस को भेजी गई है। ताकि युवती के दोस्तों, परिवार के लोगों से पहचान करवाई जा सके। मामले में राजस्थान के डीजीपी यूआर साहू ने कोटा एसपी और जयपुर कमिश्नरेट पुलिस को कॉर्डिनेशन कर जल्द से जल्द बच्ची को तलाश करने के लिए कहा है। साहू ने बताया कि इस समय उनकी एक टीम दिल्ली गई हुई है।

गौरतलब है कि शिवपुरी एमपी के बैराड़ निवासी रघुवीर धाकड़ ने 18 मार्च की रात को कोटा के विज्ञाननगर थाने में रिपोर्ट दी थी। रघुवीर बैराड़ (शिवपुरी, डच्) स्थित लार्ड लखेश्वर स्कूल के संचालक हैं। रघुवीर ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी काव्या धाकड़ (20) का अपहरण कर लिया गया था। 18 मार्च को दोपहर 3 बजे मेरे मोबाइल (वाट्सएप) पर बेटी की किडनैपिंग का मैसेज आया था। बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधा फोटो भी बदमाशों ने भेजी थी। कुछ फोटो में बेटी के चेहरे पर खून भी नजर आ रहा था।

फोटो भेजने वाले ने मैसेज में लिखा था कि रघुवीर की बेटी का अपहरण कर लिया गया है। उसे जिंदा छोड़ने के एवज में 30 लख रुपए की फिरौती मांगी गई है। मैसेज भेजने वाले ने बैंक खाते की डिटेल भी भेजी है। सोमवार शाम तक रुपए जमा करने को कहा था। मैंने इतने रुपए नहीं होने और बंदोबस्त करने के लिए समय मांगा। इसके बाद मैसेज भेजने वाले ने बेटी को जान से मारने की धमकी दी। बेटी को सितंबर 2023 में नीट की तैयारी के लिए कोटा छोड़कर गए थे। विज्ञान नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान में उसका एडमिशन करवाया था। इसी इलाके में उसे रूम भी दिलवाया था। आखिरी बार बेटी दीपावली पर घर आई थी। उससे रोज फोन पर बात होती थी।


जयपुर से पहले ही पकड़ा जा चुका है एक युवक

मामले में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। कोटा शहर एसपी अमृता दुहन ने मंगलवार को बताया था कि पुलिस टीमों का गठन कर मामले की जांच में लगा दिया गया। जयपुर के सिंधी कैंप से अनुराग नाम के युवक को पकड़ा गया था। उससे पूछताछ चल रही है।

फाइनेंस कंपनी के टॉर्चर से परेशान व्यक्ति ने लगाई छत से छलांग

0
The thief jumped from the first floor
The thief jumped from the first floor

जयपुर। रामगंज थाना इलाके में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के टॉर्चर से परेशान होकर एक व्यक्ति छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की लगातार धमकियां मिल रही थी। मृतक की पत्नी ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।

जांच अधिकारी एएसआई बाबूलाल ने बताया कि लक्ष्मीनारायण पुरी सूरजपोल गेट निवासी नरोत्तम लाल अग्रवाल (54) ने आत्महत्या की है। 5 फरवरी की देर रात करीब 2 बजे नरोत्तम ने घर की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। रामगंज थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का कोर्ट के आदेश करवा सोमवार को मामला दर्ज करवाया है।

मृतक नरोत्तम लाल की पत्नी मंजू देवी ने रमेश मार्ग सी-स्कीम स्थित फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी रविन्द्र मनमोहन, पुष्पेन्द्र, विकास आनंद, शिवम गुप्ता, दीपक और कुशाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि फाइनेंस कंपनी के जरिए जनवरी-2020 में मॉर्गेज लोन हुआ था। लोन में पति का नाम बतौर गारंटर में था। आरोप है कि लोन की एवज में सम्पत्ति को हड़पने के उद्देश्य से उनके पति को फाइनेंस कंपनी कर्मचारियों ने टॉर्चर करना शुरू कर दिया।

धमकाने के लिए स्कॉर्पियों में 15-20 बाउंसर लेकर घर पर आने लगे। मारपीट कर प्रॉपर्टी पर कब्जा करने की धमकियां देते थे। 5 फरवरी को भी आरोपी कर्मचारी गाड़ी में बाउंसरों को लेकर घर आए थे। हर बार की तरह घर आकर पति नरोत्तम को धमकाया गया। लगातार मिल रही धमकियों के टॉर्चर से परेशान होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

मारपीट कर व्यापारी से लूटे एक लाख

0
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST
CID recovered cyber fraud amount with the help of Alwar DST

जयपुर। करधनी थाना इलाके में बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है। बदमाश व्यापारी से मारपीट कर एक लाख रुपए से भरा बैग छीनकर भाग गए। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगाल रही है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल शक्तिराज सिंह ने बताया कि श्रीकरणी इन्द्रा नगर कनकपुरा निवासी धर्मचन्द बेनीवाल (41) के साथ लूट की वारदात हुई। वह बोरवेल लगाने का व्यवसाय करते हैं। सोमवार देर रात वह बाइक से वह घर लौट रहे थे। घर से महज कुछ दूरी पर तीन बदमाशों ने अपनी बाइक आगे लगाकर उनको रुकवा लिया। नीचे उतरकर तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।

बाइक सहित रोड पर गिराकर उनका बैग छीन लिया। जोर-जोर से चिल्लाने पर आस-पड़ोसी बचाने आए। लोगों के पत्थर फेंकने पर बदमाश बाइक से फरार हो गए। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लूटे गए बैग में 1 लाख रुपए, एटीएम कार्ड और डॉक्यूमेंट रखे थे। पुलिस बदमाशों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।