July 22, 2025, 8:47 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1176

एकतरफा प्रेम के चलते महिला का अपहरण करने वाला अपने सहयोगियों सहित गिरफ्तार

0
Woman kidnapper arrested along with his associates
Woman kidnapper arrested along with his associates

जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस ने दिन-दहाड़े एक महिला का अपहरण करने वाले दो सगे भाईयों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही महिला का सकुशल दस्तयाब भी किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि एक तरफा प्रेम के चलते महिला का अपहरण किया गया था। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने 16 मार्च को दिन-दहाड़े थाना इलाके में स्थित बक्सा वाला सांगानेर से महिला का अपहरण करने वाले किशन कुमार निवासी मालवीय नगर को उसके भाई सिकंदर कुमार सहित एक अन्य सहयोगी गिर्राज प्रसाद उर्फ बंटी निवासी सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित किशन कुमार अपहृत महिला से पूर्व से परिचित था। जो महिला से एकतरफा प्रेम करता था। जिसे आरोपी ने स्वयं के साथ रहने व शादी करने के लिए कहा था । अपहृत महिला शादीशुदा व बाल बच्चेदार थी ।

इसलिये उसने आरोपित किषन कुमार की बात नहीं मानी व इनकार कर दिया गया। जिस पर आरोपित किशन कुमार ने अपने भाई व साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से महिला का अपहरण कर ले गए। जिसको पुलिस ने मुक्त करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग मामलाः शवों को सड़क पर रख नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर किया रोड जाम

0

जयपुर। बस्सी थाना इलाके में केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट होने पर जान गंवाने वाले पांच शवों को खुले में रख परिजनों ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी,पचास लाख रुपए मुआवजा और फैक्ट्री के मालिक पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए जयपुर-आगरा हाईवे पर बैनाड़ा मोड़ पर जाम लगा दिया था। जाम की सूचना पर बस्सी और कानोता थाना पुलिस के साथ पुलिस लाइन से फोर्स तैनात की गई है।

साथ ही पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेंद्र सागर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व आसाराम चौधरी, एडीएम और एसडीएम भी मौके पर मौजूद रहे। लगातार शांति व्यवस्था कायम करने का प्रयास किया गया। साथ ही मृतक के परिजनों को अधिकारी समझाइष भी की,ताकि सड़क से जाम हटाया जा सके। लेकिन वह नहीं माने। वहीं ढाई घंटे बाद कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जयपुर कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ से कानोता थाने में हुई परिजनों की वार्ता में मांगों पर सहमति बनने पर परिजन शव लेने के लिए राजी हुए और इसके बाद जाम खोल दिया गया।

बस्सी के बैनाड़ा सरपंच रमेशचंद्र महावर ने बताया कि ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों पक्षों में सहमति बन गई। इसके बाद ग्रामीणों ने जयपुर-आगरा हाईवे पर लगाया जाम हटा दिया है।

उन्होंने बताया कि मृतक परिवारों के परिजनों को फैक्ट्री मालिक की ओर से 15-15 लाख रुपए दिए जाएंगे। इसके साथ ही महापौर सौम्या गुर्जर की ओर से एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकार की ओर से भी पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता और चुनाव के बाद रोजगार मुहैया कराने का आश्वासन दिया है।

वार्ता में मौजूद पूर्व विधायक कन्हैयालाल मीणा ने बताया कि मरने वाले और एक झुलसे व्यक्ति को फैक्ट्री मालिक की ओर से 15-15 लाख रुपए, लेबर डिपार्टमेंट से भी 15-15 लाख रुपए, चिरंजीवी बीमा योजना में 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही प्रशासन ने नौकरी को लेकर सरकार से चुनावी आचार संहिता हटने के बाद बातचीत कराने आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि बस्सी थाना इलाके के बैनाड़ा में शनिवार देर शाम को एक केमिकल फैक्ट्री में काम कर रहे छह मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे में दो जने गंभीर रूप से झुलस गए। हादसा फैक्ट्री में बॉयलर फटने के बाद लगी आग से हुआ था।

वारदात को अंजाम देने की फिराक में हथियार लेकर घूम रहा बदमाश गिरफ्तार

0

जयपुर। कानोता थाना पुलिस ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि कानोता थाना पुलिस ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत कार्रवाई करते हुए नसीरुद्दीन उर्फ शाहरुख निवासी बगराना कच्ची बस्ती कानोता जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस आरोपित से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

प्रेमी-जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

0

जयपुर। चौमूं थाना इलाके में रविवार को प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों कार में बेहोशी की हालत में मिले,जिन्हे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जतिन सेन (20) जयपुर के द्रोणपुरी में अजमेर रोड दो सौ फीट बाईपास का रहने वाला था और अंकिता यादव (19) जयपुर के वैशाली नगर करणी पैलेस में हस्तिनापुर कॉलोनी में रहती थी। वह मूलतः जयसिंहपुरा तहसील विराटनगर जिला कोटपूतली-बहरोड़ रहने वाली थी। पुलिस को रविवार सुबह लोगों ने सूचना दी कि सागर सिटी जयपुर रोड के पास कार में युवक और युवती बेहोशी की हालत में हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में शहर के बराला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर पहले युवती ने दम तोड़ दिया और उसके कुछ देर बाद ही युवक की भी मौत हो गई। पुलिस की प्रारम्भिक जांच पडताल में सामने आया है कि जहरीला पदार्थ का सेवन करने से दोनों की मौत हुई है। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक जतिन कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और वह शनिवार शाम को घर से बिना बताए निकला था। वहीं मृतका अंकिता यादव 23 मार्च को घर से अपनी दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकली थी, जो वापस नहीं लौटी। मृतका अंकिता के पास एक स्कूल की आईडी मिली हैं। जिसमें 12वीं कक्षा की पढ़ाई होना पाया गया है।

लाखों रुपये के जेवरात और नकदी लेकर भागे नौकर गिरफ्तार

0
Servants who ran away with jewelery and cash worth lakhs of rupees arrested
Servants who ran away with jewelery and cash worth lakhs of rupees arrested

जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुराने वाले के मामले में घर में काम करने वाले घरेलू नौकरानी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि पड़ोसी के कार्यक्रम में परिवार के शामिल होने जाने पर पीछे से नौकरानी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी नौकरानी चोरी का माल भी बरामद किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में घरेलू नौकरानी पुष्पा देवी उर्फ खुशी (26) निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में वैशाली नगर निवासी डॉक्टर रत्नेश जैन ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके घर में घरेलू कामकाज के लिए नौकरानी पुष्पा देवी उर्फ खुशी को रख रखा था और शुक्रवार रात वह परिवार सहित पड़ोसी के कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। कार्यक्रम से वापस लौटने पर गेट खुला मिला।

घर में मौजूद नौकरानी भी गायब मिली। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, दस लाख रुपए, मोबाइल व टेबलेट गायब मिले। जिसके बाद थाने में घरेलू नौकरानी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश की और चोरी कर अपने गांव भागी घरेलू नौकरानी पुष्पा का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश से पकडा। पुलिस ने आरोपित नौकरानी के पास से चोरी माल भी बरामद किया है।

तौलिए से चालक का गला दबा और हथियार की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरफ्तार

0
The driver was strangled with a towel and the robbers were arrested at gunpoint.
The driver was strangled with a towel and the robbers were arrested at gunpoint.

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सवारी बन कर ऑनलाइन कार किराए पर लेकर चलती कार में तौलिए से चालक का गला दबा और धारदार हथियार की नोक पर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा किया है और साथ ही पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। वहीं एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास लूटी गई कार,कैश और मोबाइल बरामद भी कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि लूट के मामले में आरोपी सोनू दहिया (21) निवासी सिरसा हरियाणा और उसके नाबालिग साथी को निरूद्ध किया है। पुलिस ने दोनों को महेंद्रगढ़ हरियाणा से धर-दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार, कैश और मोबाइल बरामद कर लिया है।

इस संबंध में हरियाणा निवासी सोनू (30) ने शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज करवाया था कि 21 मार्च को उसके मालिक चिराग ने नई कार को लेकर ऑनलाइन बुकिंग एजेंट के जरिए बुकिंग पर दो सवारी लेकर जयपुर भेजा था। दोनों की बातचीत में सोनू दहिया नाम लिया जा रहा था। जयपुर के बीटू बाईपास के पास रेलवे पुल से पहले गले में तौलिया डालकर दबा दिया। दूसरे ने धारदार हथियार दिखाकर मोबाइल और अठारह हजार रुपए छीना और रोड किनारे पटक कर कार लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और कार में लगे जीपीएस के आधार पर पुलिस उन तक पहुंच कर उन्हे पकडा। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

होली पर घर जाने वाले लोगों की उमड़ी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनो पर भीड़

0
Crowd of people going home on Holi, crowd at bus stand and railway stations
Crowd of people going home on Holi, crowd at bus stand and railway stations

जयपुर। घरों से बाहर रहकर काम करने वाले लोग होली पर घर जाने के लिए निकले तो जयपुर से बाहर जाने वाली सभी ट्रेनों और बसों में भीड़ बढ़ गई। जयपुर रेलवे स्टेशन से लेकर बस डिपो पर दिनभर भीड़भाड़ का आलम नजर आया। वाहनों में जबरदस्त भीड़ के चलते यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करनाी पड़नी पड़ रही है। हालांकि रेलवे ने कई ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाकर यात्रियों को राहत देने का प्रयास किया। सामान्य श्रेणी के डिब्बों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। चाहे किसी भी रूट की ट्रेन क्यों न हो, सभी जगहों पर भारी संख्या में वेटिंग लिस्ट देखने को मिल रही है। वहीं आलम यह है कि कुछ रूट्स पर चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में भी सीटों की बुकिंग फुल हो चल रही है।

ट्रेनो में पैर रखने की जगह तक नहीं

जयपुर रेलवे स्टेशन के साथ ही गांधी नगर,दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर दिनभर लोगों भीड़ नजर आई है। इन रेलवे स्टेशनों के सभी प्लेटफार्म यात्रियों से भरे नजर आए। शनिवार देर रात से ही लगा लोगों का हुजूम रविवार सुबह तक रेलवे स्टेशनों का रुख करता ही दिखा। हर दिशा की ओर जा रही ट्रेनों में यात्रियों की भरमार है। हाल ये है कि ट्रेनों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल पा रही है। स्लीपर क्लास और जनरल डिब्बे यात्रियों से खचाखच भरे पड़े हैं।

सभी बस स्टेंड पर जबर्दस्त भीड़भाड

शहर के सभी बस स्टेंड पर जबर्दस्त भीड़भाड़ है। बसों में भी पैर रखने की भी जगह नहीं मिल पा रही है। कुछ बस संचालकों ने यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए किराया दर भी बढ़ा दी है। होली-धुलेड़ी की छुट्टी है। जिसका लुत्फ उठाने के लिए लोगों ने पहले से प्लान बना रखा है।

रोडवेज निगम के कार्यकारी निदेशक की ओर से यात्री भार को देखते हुए बस संचालन के आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशों में कहा गया है कि होली के त्योहार पर न केवल राज्य बल्कि पड़ौसी राज्यों से भी सभी मार्गों पर यात्री भार बढ़ेगा। राजस्व बढ़ोतरी के लिए सभी मार्गों पर अतिरिक्त वाहनों का संचालन किया जाना आवश्यक है। समस्त मार्गों पर उपलब्ध होने वाले यात्री भार के अनुसार वाहनों का संचालन किया जाए। ऑफ रोड खड़े वाहनों का भी समुचित संचालन किया जाए। धुलंडी के दिन भी आवश्यकता के अनुसार वाहनों का संचालन किया जाएगा।

26 मार्च को रिलीज़ होगा बड़े मियां छोटे मियां का ट्रेलर, 10 अप्रैल को फिल्म रिलीज़

0
Trailer of Bade Miyan Chhote Miyan
Trailer of Bade Miyan Chhote Miyan

बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज डेट साझा की। बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 26 मार्च को रिलीज होगा। ट्रेलर रिलीज होने के सिर्फ दो सप्ताह के भीतर, एक्शन फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दो सबसे पावर-पैक एक्शन हीरोज के साथ स्क्रीन पर पैक पंच देखने के लिए तैयार हो जाइए।

टाइगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फैंस को फिल्म के ट्रेलर के साथ-साथ रिलीज की तारीख भी बताई। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “रियल एक्शन का एक बड़ा डोज लेकर आ रहे हैं बड़े मियां छोटे मियां! बड़े मियां छोटे मियां ट्रेलर आउट ऑन 26 मार्च! सिनेमाज ऑन 10 अप्रैल!”

इसके साथ, दर्शकों के बीच द टाइगर इफेक्ट को देखने की उम्मीद आसमान पर है, क्योंकि यह फिल्म एक्टर की शानदार फिल्मोग्राफी में एक और इजाफा है। हाल ही में, दर्शकों को ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के चार्टबस्टर गाने सुनाए गए, जिसमें एक्शन स्पेक्टेकल की झलक देखने को मिली है। मानुषी छिल्लर और अलाया एफ के साथ शानदार स्टार कास्ट द्वारा अभिनीत, यह फ़िल्म अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित है। यह एक्शन बोनांजा फिल्म सिनेमाघरों को स्टेडियम में बदलने का वादा करती है!

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के अलावा, टाइगर श्रॉफ अपनी आगामी फिल्मों ‘रेम्बो’, ‘सिंघम अगेन’ और हाल ही में घोषित ‘बागी 4’ में द टाइगर इफेक्ट दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

होली उत्सव में जानवरों पर रंग ना डालें: मधुरिमा तुली

0
Madhurima Tuli
Madhurima Tuli

मधुरिमा तुली भारतीय मनोरंजन उद्योग में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली और सराही जाने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। हम सभी उनकी अभिनय प्रतिभा और क्षमता से वाकिफ हैं। हालाँकि, यही एकमात्र कारण नहीं है कि उसे सभी से इतना प्यार मिलता है। जीवन में उनकी सबसे बड़ी संपत्ति एक स्टैंड लेने और जरूरत पड़ने पर बोलने की उनकी क्षमता है और यही सक्रियता उन्हें सभी का पसंदीदा बनाती है। एक विशाल पशु प्रेमी होने के नाते, मधुरिमा एक ऐसी व्यक्ति हैं जो हमेशा अपनी राय रखती हैं और पशु कल्याण के पक्ष में और उनके खिलाफ होने वाली किसी भी प्रकार की क्रूरता के खिलाफ दृढ़ता से कार्य करती हैं।

जानवरों के खिलाफ क्रूरता की बात करें तो होली पर जानवरों को रंग लगाना ‘क्रूरता’ का एक रूप है। जिसके बारे में अक्सर कई लोगों को पता नहीं चलता कि यह क्रूरता का एक कृत्य है। जहां कुछ लोग ज्ञान की कमी और इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में पूरी तरह से अज्ञानता के कारण ऐसा करते हैं, वहीं कुछ लोग जानबूझकर जानवरों को परेशान करने के लिए ऐसा करते हैं।

किसी भी तरह, इसका खामियाजा हमेशा जानवर को ही भुगतना पड़ता है। तभी तो होली से पहले मधुरिमा तुली इस मामले को लेकर काफी मुखर नजर आ रही हैं और शायद वह अकेली ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो इस अहम विषय पर इतनी जल्दी जागरूकता फैला रही हैं। उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए, मधुरिमा तुली ने कहा कि मैं यह हर साल कहती रहती हूं और हमेशा की तरह इस साल भी कहूंगी। कृपया जानवरों पर रंग डालने से बचें। आपका इरादा जो भी हो,यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह केवल उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है।

जिन पदार्थों का अक्सर उपयोग किया जाता है। “हालांकि मैं किसी के और उनके उत्सवों के खिलाफ नहीं हूं, मैं बस इतना कह रही हूं कि अपने उत्सव में जानवरों को शामिल न करें क्योंकि न तो उन्हें पता है कि क्या हो रहा है और न ही उन्होंने इसके लिए बुलाया है। तो आइए थोड़ा और दयालु और समझदार बनें खुशी और उत्साह में पूरी तरह से आंखों पर पट्टी बांधे बिना हम अपने त्योहारों को कैसे मनाते हैं। यह सभी से मेरा एकमात्र विनम्र अनुरोध है।

नेट थियेट पर फागनृत्य की धूम

0

जयपुर। नेटथियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में कथक नृत्य अकादमी की ओर से कथक गुरू अभिलाषा जैन के निर्देशन में फागनृत्य ने जमाया होली का रंग। नेटथियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि कथक नृत्य अकादमी की छात्राओं द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की। इसके बाद शुद्ध जयपुर कथक में आमद चक्करदार तोडे, तिहाईयां, चक्करदार परणें,लडे‌ से साकार किया।

कथक के साथ-साथ कलाकारों ने होली का रंग जमाते हुये होलिया में उडे रे गुलाल का मस्ती भरा नृत्य कर सभी को झूमने पर मजबूर किया। इसके बाद धूम मची होरी वृंदावन मै कैसे होरी खेलूंगी गीतों पर नृत्य किया और अंत में राधाकृष्ण की फुलों की होली ने मनमोहक रंग से दर्शकों को होली के रंगो से सरोबार किया।

कार्यक्रम में कलाकार विदुषी, अनन्या, श्रेया, ऐश्नी, अवनी, ऋषिमा, आन्या, सोनाक्षी, तविशी, निश्का, वाणी, दहुश्री, सिद्धि, वान्या, वैष्णवी ने जितनी खूबसूरती के साथ जयपुर कथक को प्रस्तुत किया उतनी मनमोहकता के साथ होली नृत्यों को‌ पेश किया। कार्यक्रम संयोजक नवल डांगी और कैमरा मनोज स्वामी, संगीत सागर विनोद गढवाल, प्रकाश तपेश, मंच व्यवस्था रेणू सनाढ्य, अंकित शर्मा और जीवितेश शर्मा की रही।