July 16, 2025, 6:02 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1265

पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

0

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर एसयू टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पटवार मण्डल घोड़च तहसील देलवाडा जिला राजसमंद के पटवारी को परिवादी से पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की उदयपुर एसयू टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी जमीन का नामांतरण खोलने की एवज में पटवारी पंकज खटीक पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। एसीबी उदयपुर एसयू टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी पंकज खटीक को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

गांजा की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

सुभाष चौक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 162 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। थानाधिकारी सुरेश चंद ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले शहजादा उर्फ शाहरुख निवासी आमेर को गिरफ्तार कर उसके पास से 162 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है।

जुआ खेल रहे दस जुआरी गिरफ्तार

वहीं पुलिस ने दूसरी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे जुआरी अरमान अली उर्फ नन्हा,शेरा,शफीक,परवेज, हसीन,दिलशाद,साहिल चाचा,अरशद अली और फेजी को गिरफ्तार कर उनके पास से 12 हजार रूपये की जुआराशि भी बरामद की है।

जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले 4 ई-मित्र कियोस्क बर्खास्त

0

जयपुर। जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले जयपुर जिले के चार ई-मित्र कियोस्क को बर्खास्त कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्रीमती अलका विश्नोई ने बताया कि कि बर्खास्त किये गए ई-मित्र कियोस्क ई-मित्र पोर्टल पर भेजे जाने वाले मूल निवास प्रमाण पत्रों के आवेदनों में प्रस्तुत दस्तावेजों में जालसाजी कर, फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेज लगाकर गलत तरीके से मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने की कूटरचना के दोषी पाए गए हैं।

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देशानुसार 3 फरवरी को भी जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वाले जयपुर जिले के चार ई-मित्र कियोस्क को बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद फरवरी माह में अब तक कुल 8 कियोस्क के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है।

अतिरिक्त सचिव, जिला ई-गवर्नेन्स सोसायटी ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में दोषी पाये जाने के बाद सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के नियमों के अनुसार कियोस्क हिमांशु साहू (एसवीजी एक्सप्रेस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड), रामस्वरूप शर्मा (अक्ष ऑप्टिफाइबर), अनिल चंदवाड़ा (अक्ष ऑप्टिफाइबर), सुनील प्रजापत (अक्ष ऑप्टिफाइबर) को जालसाजी करने एवं फर्जी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर बर्खास्त किया गया है।

स्मैक की तस्करी करने वाली महिला तस्कर गिरफ्तार

0
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत करणी विहार थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर रेशमा सांसी को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 03 ग्राम एवं बिक्री राशि 1 लाख 30 हजार रुपये बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने करणी विहार थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाली एक महिला तस्कर रेशमा सांसी बरौनी जिला टोंक हाल शिव विहार मीणावाला करणी विहार जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

जिसके पास से पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक 03 ग्राम एवं बिक्री राशि 1 लाख 30 हजार रुपये जब्त किए है। आरोपित को यह स्मैक उसका पति स्वास्तिक मालावत खरीद कर लाता था और फिर वह स्मैक की छोटी-छोटी पुडियो के टोकन बनाकर ग्राहकों को बेचती है। पुलिस आरोपी महिला से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

बैंक में डकैती की योजना बना रहे छह बदमाश गिरफ्तार

0
Six criminals planning robbery in bank arrested
Six criminals planning robbery in bank arrested

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने बैंक में डकैती की योजना बना रहे छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से पुलिस ने छर्रे,सम्बल और पाइप बरामद किए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देना कबूला है। साथ ही पूछता में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने थाना इलाके के बालावाला स्थित बैंक ऑफ इंडिया में डकैती की योजना बना रहे शातिर बदमाश जाहिद खान,जीतू खटीक,कालू बैरवा,भगवान सहाय कौशल उर्फ कुशल कुमावत और पिंटू को डिग्गी रोड कपूरवाला से गिरफ्तार किया गया है। सभी बदमाश मुहाना थाना इलाके के रहने वाले है। सभी आरोपी नशा करने के आदि है और चोरी किए गए सामानों को स्थानीय बाजार में कम दामों में बेच कर नशे का शौक करते है। पुलिस पूछताछ में कई और भी वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

ऑटो चालक की गला दबाकर हत्या !

0

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में एक ऑटो चालक की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। पुलिस मोबाइल के आधार पर हत्यारें का पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस हत्या के पीछे लूट या आकस्मिक घटना को मान कर जांच कर रही है। पुलिस इस मामले में अब तक करीब 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है। मृतक ऑटो चालक तीन माह पहले ही धौलपुर से जयपुर कमाने आया था और किराए से खोह नागोरियान में रहता था।

थानाधिकारी राजेश कुमार मीना ने बताया कि धौलपुर निवासी मजीद खान (45) पुत्र रोशन खान की हत्या हुई है। वह पिछले करीब 3 महीने से खोह नागोरियान में किराए से रहकर ओला-उबर कंपनी में ऑटो रिक्शा चलाते थे। वह लहूलुहान हालत में मजीद ईदगाह के पास रोड किनारे अपने ऑटो के नीचे पड़ा मिला। खून से लथपथ हालत में मजीद को उसके ऑटो में लेकर राहगीर गलतागेट थाने पहुंचे। पुलिस ने तुरंत गंभीर हालत में मजीद को सवाई मानसिंह अस्पताल में में भर्ती करवाया। जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया था। लेकिन शंका के चलते उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट में स्पष्ट कारण नहीं आने पर मौत के कारणों की रिपोर्ट का इंतजार किया गया। हाल ही में आई रिपोर्ट में ऑटो चालक की मौत गर्दन टूटने से होना सामने आया है। इसके बाद हत्या का मामला दर्ज की जांच की जा रही है। मृतक के भतीजे शब्बीर खान ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।


मृतक का मोबाइल गायब, अंतिम लोकेशन एमआई रोड

थानाधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद से मृतक का मोबाइल गायब है। सिंधी कैंप से लेकर गलता गेट तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके है। मोबाइल की अंतिम लोकेशन एमआई रोड आई है। इस आधार एमआई रोड सहित अन्य स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।


हत्या का राज छिपा पर्दे में


थानाधिकारी राजेश ने बताया कि ऑटो रिक्शा के एक पर्दा लगा हुआ। सीसीटीवी में ऑटो रिक्शा तो नजर आ रहा है, लेकिन इस पर लगे पर्दे की वजह से उसमें बैठा आदमी नजर नहीं आ रहा है। पर्दे के चलते हत्यारे का पता नहीं लग पा रहा है। इस मामले में मजीद वाली लोकेशन में सक्रिय मोबाइल का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही हत्यारें का पता लगा दिया जाएगा।


शब्बीर खान का कहना है कि हॉस्पिटल पहुंचने पर मॉर्च्युरी में चाचा मजीद का शव रखा हुआ था। उनकी दोनों आंखें गहरी नीली व सूजी हुई थी। मुंह-नाक से खून बह रहा था। पीछे सिर पर भी चोट लगी हुई थी। स्ट्रैचर व कपड़े भी खून से सने हुए थे। भीड़भाड़ वाली जगह पर भी किसी हमलावर ने चाचा पर कई वार करने के बाद गला दबाकर मार डाला। उनके ही ऑटो रिक्शा के नीचे छिपाकर फरार हो गया। पुलिस वारदात स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ हत्यारे की तलाश कर रही है।

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

0
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में एक होटल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दोस्त ने मिलने के बहाने उसको कॉल कर बुलाया था। डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर रास्ते में छोड़ भागा। थाने में नाबालिग पीड़िता ने आरोपी दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी कमल नयन ने बताया कि चांदपोल निवासी 16 वर्षीय लड़की ने मामला दर्ज करवाया है कि पिछले करीब 3 साल से वह तनुज को जानती है। दोस्त होने के कारण दोनों में अच्छी बातचीत और मिलना-जुलना है।

नौ फरवरी को सुबह कॉल कर तनुज डाबी ने मिलने के बहाने उसे घाटगेट बुलाया। मिलने पर दोनों ने कैफे में कॉफी पी। इसके बाद बहाना बनाकर होटल में चलने का दबाव बनाया। बताया कि होटल में नाम बदलकर बताना और उसी नाम से साइन कर देना। होटल जाने पर गलत नाम बताकर रजिस्टर में साइन कर दिए। होटल के रुम में आरोपी ने डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया।

करीब दो घंटे बाद उसे बाइक पर बैठाकर घाटगेट उतारकर भाग निकला। डरी-सहमी हालत में घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। गुस्साए परिजनों के साथ आदर्श नगर थाने पहुंची। नाबालिग पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी तनुज डाबी (21) निवासी शिव शंकर कॉलोनी आदर्श नगर को पकड लिया।

मैरिज गार्डन से जेवरात-नकदी से भरा बैग गायब

0

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में बेटे के लग्न समारोह में फोटो खींचवाना एक पिता को उस समय भारी पड़ गया, जब बदमाश मैरिज गार्डन से रुपए और जेवरात से भरा बैग ले गए। पीडित ने इस सम्बंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार महावीर नगर अस्सी फीट रोड सांगानेर निवासी लोकेश चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि दस फरवरी को केसर सर्किल पर स्थित एक मैरिज गार्डन में उसके बेटे का लग्न समारोह था। समारोह के दौरान उसने फोटो खिंचवाने के लिए रुपए और जेवरात का बैग स्टेज के पास ही रख दिया।

फोटो खिंचवाने के बाद जब उसने बैग संभाला तो वह नहीं मिला। बैग नहीं पाकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। आस-पास तलाशा गया, लेकिन बैग नहीं मिला। बैग में सात लाख चालीस हजार रुपए, सोने की जोल्या, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, सोने की पातडी और अन्य सामान रखा था।

जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो एक तेरह-चौदह साल का बच्चा बैग उठाकर ले जाता दिखा। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को तलाशा जा रहा है।

बाइक सवार दो बदमाशों ने छीना युवक का मोबाइल

चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक युवक के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पांच्यावाला निवासी प्रदीप कुमार सेठी ने मामला दर्ज करवाया कि वह नर्सरी सर्किल के पास खड़ा था। इसी दौरान दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। घटना दस फरवरी की रात की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों की बाइक पर नम्बर प्लेट नहीं लगी थी।

युवक से मारपीट कर बाइक व नकदी छीनी

हरमाड़ा थाना इलाके में आधा दर्जन बदमाश एक युवक से मारपीट कर बाइक व नकदी छीनकर ले गए। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार ग्रीन नगर मांचडा निवासी बालचंद यादव ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर जा रहा था पंडित जी के चौराहे पास जितेंद्र बाजिया, सीताराम यादव सहित उनके अन्य साथियों ने उसके साथ मारपीट की और बाइक व नकदी छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वेबसाइट में वायरस डालकर मदद करने के बहाने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरफ्तार

0

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग वेबसाइट में बग (वायरस) डालकर लोगों को झांसे में लेते और फिर मदद करने के बहाने लोगों को लूट लेते हैं। इस गिरोह को दिल्ली में बैठकर एक डिंपल नाम की महिला चला रही थी। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि सूचना मिली थी कि चित्रकूट सेक्टर तीन के गोविन्द नगर में बने फ्लैट में कम्प्यूटर लगाकर साइबर ठगी की जा रही है। इस पर पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए गौरव सोनी, दीपक मिश्रा, सागर थापा, हर्ष वर्धन, रोनी और ऐना विल्सन को गिरफ्तार किया। जिन्हें दिल्ली से डिंपल नाम की महिला ऑपरेट कर रही थी। इनके पास से चार लैपटॉप भी मिले हैं। पूछताछ में सामने आया है कि इस कॉल सेंटर से आरोपित और डिंपल किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर एक छोटा सा बग डाल देते थे।

उस वेबसाइट पर कस्टमर के लॉगिन करने पर लैपटॉप-कम्प्यूटर की स्क्रीन फ्रीज हो जाती है। इसी दौरान बग में डाले गए फोन नम्बर कस्टमर के लैपटॉप या कम्प्यूटर की स्क्रीन दिखने लगते हैं। जो यूएस के होते हैं। इन नंबर पर कॉल करने पर कस्टमर उनसे संपर्क हो जाता है। इस पर वह कस्टमर को कंप्यूटर टेक्नीशियन बन कर बात करते हैं। कंप्यूटर ठीक करने के लिए सर्विस चार्ज 199 डॉलर (करीब 16 हजार रुपए) बताते हैं। कस्टमर को वह अमेजन, गूगल पे और पेपाल गिफ्ट कार्ड से पेमेंट करने के लिए बोलते हैं।

जिस पर उनके कहे अनुसार कस्टमर उक्त गिफ्ट कार्ड के नम्बर पढ़कर बता देता है। इन नम्बर को उनकी ऑनर डिंपल को बताते हैं। वह कस्टमर को आधा घंटा कम्प्यूटर ठीक करने का बोल कर होल्ड रखते हैं। फिर कहते हैं कि आपका लैपटॉप या कंप्यूटर ठीक हो गया है। असल में वह खराब होता ही नहीं है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से और भी कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है।

एप्पल मोबाइल कंपनी की डुप्लीकेट एसेसरीज बनाते चार लोग गिरफ्तार

करणी विहार थाना पुलिस ने एप्पल कंपनी की डुप्लीकेट एसेसरीज बनाते चार युवकों को गिरफ्तार कर नकली सामान जब्त किया है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी वैशाली ) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने लॉयस लेन कॉलोनी में एप्पल मोबाइल कम्पनी की डुप्लीकेट एसेसरीज बनाते बगरू निवासी 28 वर्षीय कमलेश, 30 वर्षीय राकेश चैधरी, बिंदायका निवासी 30 वर्षीय श्रवण और 20 वर्षीय लोकेश को पकड़ा है। आरोपी मोबाइल के कवर सहित अन्य एसेसरीज बनाते है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

डिवाइडर से टकराकर ऑटो पलटने से चालक की मौत

0

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके के दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमान मंदिर गेट के सामने रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसे की जांच दुर्घटना थाना उत्तर कर रही है।

जांच अधिकारी एएसआई नेकीराम ने बताया कि रविवार रात देर एक ऑटो बेकाबू होकर खोले के हनुमान जी मंदिर गेट के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गया था। हादसे में ऑटो चालक घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 46 साल है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास पहचान सम्बंधी दस्तावेज नहीं मिले। ऑटो रिक्शे के नंबरों के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास जारी है।

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित पिंक स्क्वायर मॉल के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस के अनुसार कानोता निवासी राहुल सिंह अपने दोस्त राजा के साथ बाइक से जयपुर से कानोता जा रहा था। पांच फरवरी की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर रविवार रात को राहुल सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पुलिस कर रही है।

धर्म भाई के कर्जे से परेशान महिला ने जहर खाकर दी जान

0

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में धर्म भाई के कर्जे से परेशान होकर एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी 42 वर्षीय रीटा टिंकर ने घर पर जहर खा लिया था। तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पूछताछ में सामने आया कि मृतका ने एक व्यक्ति को अपना धर्म भाई बना रखा है जिसने मृतका के नाम पर लोन उठाने के अलावा कई लोगों से रुपए उधार ले लिए। उधारी वाले लोग पीड़ित से रुपए मांगते थे। मृतका का धर्म भाई रुपए नहीं चुका पा रहा था। इसके चलते महिला परेशान थी । मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उसके पति को सौंप दिया गया है।