July 17, 2025, 6:57 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1266

नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

0
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign
Vigilant Jaipur: 5 arrested under Safe Jaipur campaign

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में एक होटल में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दोस्त ने मिलने के बहाने उसको कॉल कर बुलाया था। डरा-धमकाकर दुष्कर्म कर रास्ते में छोड़ भागा। थाने में नाबालिग पीड़िता ने आरोपी दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी कमल नयन ने बताया कि चांदपोल निवासी 16 वर्षीय लड़की ने मामला दर्ज करवाया है कि पिछले करीब 3 साल से वह तनुज को जानती है। दोस्त होने के कारण दोनों में अच्छी बातचीत और मिलना-जुलना है।

नौ फरवरी को सुबह कॉल कर तनुज डाबी ने मिलने के बहाने उसे घाटगेट बुलाया। मिलने पर दोनों ने कैफे में कॉफी पी। इसके बाद बहाना बनाकर होटल में चलने का दबाव बनाया। बताया कि होटल में नाम बदलकर बताना और उसी नाम से साइन कर देना। होटल जाने पर गलत नाम बताकर रजिस्टर में साइन कर दिए। होटल के रुम में आरोपी ने डरा-धमकाकर उसके साथ रेप किया।

करीब दो घंटे बाद उसे बाइक पर बैठाकर घाटगेट उतारकर भाग निकला। डरी-सहमी हालत में घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। गुस्साए परिजनों के साथ आदर्श नगर थाने पहुंची। नाबालिग पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी तनुज डाबी (21) निवासी शिव शंकर कॉलोनी आदर्श नगर को पकड लिया।

मैरिज गार्डन से जेवरात-नकदी से भरा बैग गायब

0

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में बेटे के लग्न समारोह में फोटो खींचवाना एक पिता को उस समय भारी पड़ गया, जब बदमाश मैरिज गार्डन से रुपए और जेवरात से भरा बैग ले गए। पीडित ने इस सम्बंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार महावीर नगर अस्सी फीट रोड सांगानेर निवासी लोकेश चौधरी ने मामला दर्ज करवाया कि दस फरवरी को केसर सर्किल पर स्थित एक मैरिज गार्डन में उसके बेटे का लग्न समारोह था। समारोह के दौरान उसने फोटो खिंचवाने के लिए रुपए और जेवरात का बैग स्टेज के पास ही रख दिया।

फोटो खिंचवाने के बाद जब उसने बैग संभाला तो वह नहीं मिला। बैग नहीं पाकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। आस-पास तलाशा गया, लेकिन बैग नहीं मिला। बैग में सात लाख चालीस हजार रुपए, सोने की जोल्या, सोने की चेन, सोने की अंगूठी, सोने की पातडी और अन्य सामान रखा था।

जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के बाद मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई तो एक तेरह-चौदह साल का बच्चा बैग उठाकर ले जाता दिखा। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को तलाशा जा रहा है।

बाइक सवार दो बदमाशों ने छीना युवक का मोबाइल

चित्रकूट थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक युवक के हाथ पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पांच्यावाला निवासी प्रदीप कुमार सेठी ने मामला दर्ज करवाया कि वह नर्सरी सर्किल के पास खड़ा था। इसी दौरान दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। घटना दस फरवरी की रात की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों की बाइक पर नम्बर प्लेट नहीं लगी थी।

युवक से मारपीट कर बाइक व नकदी छीनी

हरमाड़ा थाना इलाके में आधा दर्जन बदमाश एक युवक से मारपीट कर बाइक व नकदी छीनकर ले गए। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार ग्रीन नगर मांचडा निवासी बालचंद यादव ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर जा रहा था पंडित जी के चौराहे पास जितेंद्र बाजिया, सीताराम यादव सहित उनके अन्य साथियों ने उसके साथ मारपीट की और बाइक व नकदी छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वेबसाइट में वायरस डालकर मदद करने के बहाने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरफ्तार

0

जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग वेबसाइट में बग (वायरस) डालकर लोगों को झांसे में लेते और फिर मदद करने के बहाने लोगों को लूट लेते हैं। इस गिरोह को दिल्ली में बैठकर एक डिंपल नाम की महिला चला रही थी। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि सूचना मिली थी कि चित्रकूट सेक्टर तीन के गोविन्द नगर में बने फ्लैट में कम्प्यूटर लगाकर साइबर ठगी की जा रही है। इस पर पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए गौरव सोनी, दीपक मिश्रा, सागर थापा, हर्ष वर्धन, रोनी और ऐना विल्सन को गिरफ्तार किया। जिन्हें दिल्ली से डिंपल नाम की महिला ऑपरेट कर रही थी। इनके पास से चार लैपटॉप भी मिले हैं। पूछताछ में सामने आया है कि इस कॉल सेंटर से आरोपित और डिंपल किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर एक छोटा सा बग डाल देते थे।

उस वेबसाइट पर कस्टमर के लॉगिन करने पर लैपटॉप-कम्प्यूटर की स्क्रीन फ्रीज हो जाती है। इसी दौरान बग में डाले गए फोन नम्बर कस्टमर के लैपटॉप या कम्प्यूटर की स्क्रीन दिखने लगते हैं। जो यूएस के होते हैं। इन नंबर पर कॉल करने पर कस्टमर उनसे संपर्क हो जाता है। इस पर वह कस्टमर को कंप्यूटर टेक्नीशियन बन कर बात करते हैं। कंप्यूटर ठीक करने के लिए सर्विस चार्ज 199 डॉलर (करीब 16 हजार रुपए) बताते हैं। कस्टमर को वह अमेजन, गूगल पे और पेपाल गिफ्ट कार्ड से पेमेंट करने के लिए बोलते हैं।

जिस पर उनके कहे अनुसार कस्टमर उक्त गिफ्ट कार्ड के नम्बर पढ़कर बता देता है। इन नम्बर को उनकी ऑनर डिंपल को बताते हैं। वह कस्टमर को आधा घंटा कम्प्यूटर ठीक करने का बोल कर होल्ड रखते हैं। फिर कहते हैं कि आपका लैपटॉप या कंप्यूटर ठीक हो गया है। असल में वह खराब होता ही नहीं है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से और भी कई वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है।

एप्पल मोबाइल कंपनी की डुप्लीकेट एसेसरीज बनाते चार लोग गिरफ्तार

करणी विहार थाना पुलिस ने एप्पल कंपनी की डुप्लीकेट एसेसरीज बनाते चार युवकों को गिरफ्तार कर नकली सामान जब्त किया है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी वैशाली ) सुरेंद्र सिंह ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने लॉयस लेन कॉलोनी में एप्पल मोबाइल कम्पनी की डुप्लीकेट एसेसरीज बनाते बगरू निवासी 28 वर्षीय कमलेश, 30 वर्षीय राकेश चैधरी, बिंदायका निवासी 30 वर्षीय श्रवण और 20 वर्षीय लोकेश को पकड़ा है। आरोपी मोबाइल के कवर सहित अन्य एसेसरीज बनाते है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

डिवाइडर से टकराकर ऑटो पलटने से चालक की मौत

0

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके के दिल्ली रोड स्थित खोले के हनुमान मंदिर गेट के सामने रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ऑटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। हादसे की जांच दुर्घटना थाना उत्तर कर रही है।

जांच अधिकारी एएसआई नेकीराम ने बताया कि रविवार रात देर एक ऑटो बेकाबू होकर खोले के हनुमान जी मंदिर गेट के सामने डिवाइडर से टकराकर पलट गया था। हादसे में ऑटो चालक घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 46 साल है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के पास पहचान सम्बंधी दस्तावेज नहीं मिले। ऑटो रिक्शे के नंबरों के आधार पर उसकी पहचान के प्रयास जारी है।

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

आदर्श नगर थाना इलाके में स्थित पिंक स्क्वायर मॉल के सामने एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त घायल हो गया। पुलिस के अनुसार कानोता निवासी राहुल सिंह अपने दोस्त राजा के साथ बाइक से जयपुर से कानोता जा रहा था। पांच फरवरी की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर रविवार रात को राहुल सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पुलिस कर रही है।

धर्म भाई के कर्जे से परेशान महिला ने जहर खाकर दी जान

0

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में धर्म भाई के कर्जे से परेशान होकर एक महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जयसिंहपुरा खोर निवासी 42 वर्षीय रीटा टिंकर ने घर पर जहर खा लिया था। तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पूछताछ में सामने आया कि मृतका ने एक व्यक्ति को अपना धर्म भाई बना रखा है जिसने मृतका के नाम पर लोन उठाने के अलावा कई लोगों से रुपए उधार ले लिए। उधारी वाले लोग पीड़ित से रुपए मांगते थे। मृतका का धर्म भाई रुपए नहीं चुका पा रहा था। इसके चलते महिला परेशान थी । मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उसके पति को सौंप दिया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी के विजन वेड इन इंडिया को साकार करेगा डब्ल्यूवी कनेक्ट

0
WV Connect will realize PM Narendra Modi's vision 'Wed in India'
WV Connect will realize PM Narendra Modi's vision 'Wed in India'

जयपुर। गुलाबी नगर एशिया के सबसे बड़े वैडिंग समिट डब्ल्यूवी कनेक्ट के तीसरे संस्करण की मेजबानी करने के लिए तैयार है, जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन वेड इन इंडिया को आगे ले जाने के लिए तत्पर है। जयपुर-दिल्ली हाईवे स्थित अनन्ता स्पा एण्ड रिसॉर्ट जयपुर में 4 से 6 अप्रेल तक होने वाले डब्ल्यूवी कनेक्ट के टेक एडिशन में देश-विदेश से वैडिंग सेक्टर से जुडे एक्सपर्ट्स सम्मिलित होंगे और भारत में वैवाहिक समारोहों में नई तकनीक की उपयोगिता पर चर्चा करेंगे। इस तीन दिवसीय वैडिंग समिट में कॉन्फ्रेंस के साथ ही अवॉर्ड सेरेमनी और फैशन शो के आयोजन भी होंगे। जिसके चलते जयपुर में फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी हुई।

डब्ल्यूवी की डायरेक्टर नंदिनी विजय ने बताया कि डब्ल्यूवी कनेक्ट 2024 सिर्फ एक वैडिंग समिट ही नहीं है बल्कि यह वैडिंग सेक्टर में इनोवेशन, इम्पावरमेट और आपसी सहयोग का प्रतीक है। इस वर्ष की थीम, ‘‘गेट रॉयली टेक्ड‘‘ रखी गई है जो वैडिंग सेक्टर में सकारात्मक बदलाव लाने और तकनीकी विकास को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। डब्ल्यूवी कनेक्ट 2024 का टेक एडिशन वैडिंग्स में टेक्नोलॉजी, इंडस्ट्री लीडर्स, इनोवेटर्स और ट्रेंडसेटर्स को एक साथ लाएगा।

इसमें एआई-संचालित सर्विसेज से लेकर वर्चुअल रियलिटी में वैडिंग एक्सपीरियंस के साथ ही उपस्थित लोग शादी के परिदृश्य में क्रांति लाने वाली अत्याधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन का अनुभव करेंगे। हम टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के जरिए वैडिंग सेक्टर में अनूठे बदलाव देख रहे हैं, जिसके लिए डब्ल्यूवी कनेक्ट वैडिंग्स को अधिक जीवंत बनाने में प्रयोग की जा रही तकनीकों के बदलाव को मंच प्रदान करेगा। अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) द्वारा सारणीबद्ध डब्ल्यूवी अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण वैडिंग सेक्टर में उत्कृष्टता के शिखर के रूप में खड़ा होगा, जो उन दूरदर्शी लोगों का जश्न मनाएगा जिन्होंने शादियों को फिर से परिभाषित किया है। इसके अलावा 101 वैडिंग्स वर्कफोर्स का भी उत्सव होगा।

डब्ल्यूवी कनेक्ट के सीईओ एन. दक्षिणामूर्ति ने कहा कि यह आयोजन वेड इन इंडिया अभियान के लिए भारतीय शहरों को बढ़ावा देने में आधारशिला के रूप में खड़ा है, जिसमें इस सीजन में जयपुर केंद्र में है। हमारा लक्ष्य जयपुर के हैरिटेज और वास्तुषिल्प के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ाने के साथ ही मेजबानी की अद्वितीय परम्पराओं को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करना है, जिससे गुलाबी नगर को एक प्रमुख विवाह स्थल के रूप में स्थापित किया जा सके।

डब्ल्यूवी कनेक्ट 2024 के माध्यम से वैडिंग सेक्टर के लीडर्स, इनोवेटर्स और टेक एक्सपर्ट्स को एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिलेगा, जिसमें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन ‘वेड इन इंडिया’ को साकार करने के लिए सब एकजुट होंगे और एक्सपर्ट पैनल और नेटवर्किंग के माध्यम से नव परिवर्तन की दिषा में आगे बढेंगे। इस 3 दिवसीय वैडिंग समिट में हन्ना कोनोली, आदित्य मोटवाने, सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आनंद साई, आर्टुरो डी नोरिएगा, फ्रीहा अल्ताफ, जेहरा ओनी, सौरव जैन और कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय वक्ता शामिल होंगे।

जयपुर से दक्षिण अफ्रीका घूमने आने वाले लोगों की संख्या में साल-दर साल 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी

0
South Africa
South Africa

जयपुर। दुनिया में तेजी से बढ़ते हुए आउटबाउंड ट्रैवल बाजारों में एक भारत पर नजर रखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टूरिज्म ने अपने 20वें सालाना रोडशो का पहला चैप्टर जयपुर के होटल ललित में पूरा किया। भारत के दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में अपना विस्तार करने के प्रयास में दक्षिण अफ्रीका टूरिज्म बोर्ड ने साउथ अफ्रीका घूमने के लिए भारतीयों को आकर्षित करने के लिए पिंक सिटी जयपुर में रोड शो से अपने अभियान की शुरुआत की। यह रोड शो भारत के अलग-अलग शहरों में 16 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। दिल्ली में यह रोड शो 13 फरवरी, अहमदाबाद में 14 फरवरी, बेंगलुरु में 15 फरवरी को होगा। 16 फरवरी को मुंबई में इस रोड शो का समापन होगा।

दक्षिण अफ्रीकी पर्यटन में एमईआईएसईए की हब हेड मिस नेलिसवा नकानी के नेतृत्व में इस रोड शो का उद्घाटन किया गया। जिसमें रेनबो नेशन, दक्षिण अफ्रीका के पर्यटन स्थलों, भाषाओं और संस्कृति का नजारा पेश किया गया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के शेफ द्वारा वहां की खान-पान की झलक देते हुए लजीज और स्वादिष्ट व्यंजनों से लोगों को रूबरू कराया गया। दूसरे शहरों में रोड शो के दौरान मेहमानों को इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के आकर्षक पर्यटन स्थलों और लजीज व्यंजनों से परिचित कराने और शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए दक्षिण अफ्रीकी पर्यटन बोर्ड ने अपने होटल पार्टनर्स से साझेदारी की है।

इस इवेंट में एक इंडस्ट्री पैनल ने भारत के ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर के साथ उभरते ट्रेंड्स, अवसरों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया। इस पैनल में शामिल इंडस्ट्री के विशेषज्ञों में ट्रैवेल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट ज्योति मलाल, थॉमस कुक (इंडिया) में रिलेशनशिप, कम्युनिकेशंस और सर्विस क्वॉलिटी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुजैन परेरा, गिल इंडिया कॉन्सेप्ट और टुडेस ट्रैवलर के निदेशक कमल गिल, एम्बोंबेला एक्सपीरियंस टूर्स एंड सफारी के निदेशक नेट्टू मलूका, डिफरेंट डोर्स के को-फाउंडर और साची एंड साची प्रोपेगेट के पूर्व सीओओ चार्ल्स विक्टर शामिल थे ।

इस दो दिवसीय सम्मेलन में सामूहिक रूप से जयपुर और 40 अन्य भारतीय शहरों के 250 से ज्यादा भारतीय ट्रैवल ट्रेड प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधियों को 42 मेजबान और दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख एक्जिबिटर्स से मिलने और बातचीत करने का मौका मिला। इससे भारतीय ट्रैवल ट्रेड के प्रतिनिधियों को उनके ऑफर देखने का मौका मिला। उन्होंने भविष्य में संभावित साझेदारी के क्षेत्रों की पहचान की। इस रोड शो में 14 एसएमएमई भी अपने सहयोगियों के साथ शामिल हुए, जिन्होंने इस रोड शो में 40ः नए प्रॉडक्ट्स का प्रदर्शन किया, जिसमें तरह-तरह के किफायती प्रॉडक्ट्स शामिल थे। अलग-अलग शहरों में होने वाले रोरोड शो एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म हैं। इससे दक्षिण अफ्रीकी और भारतीय, दोनों ट्रेड पार्टनर्स को अपने महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट्स को पेश करने का मौका मिला। इन अवसरों से न सिर्फ ब्रैंड को आगे बढ़ाने में मदद मिली, बल्कि दक्षिण अफ्रीका के महत्वपूर्ण बाजारों के लिए आपसी साझेदारी का भी मौका मिला है।

बच्चों में ग्रोथ और स्किल्स के लिए हुआ डेवलपमेंट सेमिनार का आयोजन

0
Development seminar organized for growth and skills of children
Development seminar organized for growth and skills of children

जयपुर। राजधानी जयपुर में गांधी पथ वेस्ट वैशाली नगर स्थित मीनू का गुरुकुल नामक ट्रेनिंग एवं डेवलपमेंट सेंटर में बच्चों एवं महिलाओं के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग वर्ष के बच्चों, महिलाओं और युवक व युवतियों ने भाग लिया और डिफरेंट एक्टिविटीज के जरिए अपने टैलेंट को शोकेस किया। सेंटर ऑनर शिल्पा मिश्रा ने बताया कि यह होलिस्टिक ट्रेनिंग और डेवलपमेंट के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इस सेंटर पर अलग-अलग समय पर कैंप और सेमिनार के माध्यम से सभी को डांस,जुंबा,एरोबिक्स, योगा, ऐबेकस, चेस, हैंडराइटिंग, पब्लिक स्पीकिंग जैसी बहुत सी चीजें सीखने को मिलती हैं।

इस तरीके की एक्टिविटी के जरिए बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी कौशल क्षमता का विकास होता है। इस सेंटर और यहां आयोजित होने वाली एक्टिविटीज का उद्देश्य बच्चों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना और आज के तेजी से बदलते समय में बच्चों को ट्रांसफॉर्म एक्स्ट्रा एजुकेशन प्रदान करना है। इस दौरान बच्चों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित भी किया गया।

बस बेकाबू होकर पलटी, तीन माह की बालिका की मौत,बाईस लोग घायल

0

जयपुर। चाकसू थाना इलाके में सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ग्रामीण परिवहन की बस बेकाबू होकर गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे में एक तीन माह की बच्ची की मौत हो गई, जबकि बाईस लोग घायल हो गए। घायलों को जयपुर रेफर किया गया है ,जहां पर आधा दर्जन की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

थानाधिकारी कैलाश दान ने बताया कि हादसा सोमवार सुबह नौ बजे कांदेड़ा गांव के नजदीक हुआ। हादसे में तीन माह की अयान पुत्री इरफान निवासी अजमेरी पुरा की मौत हो गई और बाईस लोग घायल हो गए। बस चाकसू से दूदू जा रही थी। हादसे में बालिका की मां रेशमा भी घायल हो गई। उसका जयपुर में इलाज चल रहा है। बस चाकसू से सुबह आठ बजे निकली थी। बस में चालक और कंडक्टर समेत तीस लोग थे। कादेड़ा पहुंचने पर बस का चालक बदला था, यहां से बस एक किलोमीटर ही चली थी। इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई।

हादसे की वजह तेज रफ्तार हो सकती है। घायलों में उदयपुर के डाबिच आशा बोंदा निवासी जयपाल गुर्जर, चाकसू निवासी हुकम गुर्जर, जयपुर के सांगानेर निवासी रितु शर्मा, अजमेर निवासी राजवीर सिंह, चाकसू निवासी बीना जैन, चाकसू निवासी रेशमा बानो, चाकसू निवासी सीताराम जाट, चाकसू निवासी सीता देवी अग्रवाल, फागी निवासी बस कंडक्टर पृथ्वी सिंह को जयपुर रैफर किया गया है।

कादेड़ा गांव के सरपंच के पति श्रवण लाल मीणा ने बताया कि जैसे ही बस पलटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भागकर वहां पहुंचे। बस में चीख पुकार मची हुई थी। घायलों को बाहर निकाल कर चाकसू उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से नौ लोगों को जयपुर रैफर कर दिया गया।

खिडकी की जाली काट बाल सुधार सुधार गृह से भागे बाईस बालअपचारी

0

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह से सोमवार की सुबह बाईस बालअपचारी खिड़की की जाली काट कर फरार हो गए। एक साथ बाल सुधार गृह से बाईस बच्चों के फरार होने के बा अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरार हुए बालअपचारियों में आठ पर दुष्कर्म और तेरह पर हत्या के प्रयास का मामला चल रहा हैं। जबकि एक पर हत्या का मामला दर्ज है।

फरार बच्चे बाल सुधार गृह के स्टोर में घुसकर तोड़फोड़ कर खिडकी जाली काट भागने की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि बाल अपचारियों के भागने की खबर मौजूद गार्ड तक को नहीं लगी। सभी अपचारियों ने बड़े ही शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि बच्चों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई है। साथ ही यह भी जांच किया जा रहा है कि अपचारियों ने कैसे इतने बड़े वारदात को अंजाम दिया। साथ ही एफएसएल की मदद से साक्ष्य जुटाए गए है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।


पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि घटना ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके के सेठी कॉलोनी स्थित बाल सुधार गृह की है। जहां सोमवार सुबह चार से पांच बजे के बीच बाल अपचारी जाली काटकर भाग निकले। इसकी जानकारी गार्ड ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जानकारी लेक इलाके में नाकांबदी करवाई। पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने इन बालअपचारियों को भगाने की योजना की है। पहले बालअपचारियों ने गैस कटर से खिड़की के एंगल को काटा। फिर जाली काटने के बाद सुबह पागल खाने के रास्ते होते हुए फरार हो गए। सिक्योरिटी गार्ड ने एक बाल अपचारी को भागने के दौरान पकड़ लिया था।


  जानकारी मिलने पर बालअपचारियों के घर और संभावित ठिकानों पर पुलिस टीमों को भेज कर जांच कराई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं। एक रिपोर्ट लेकर इन बाल अपचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की जाएगी। सभी नाबालिगों के परिवार को जानकारी दे दी गई है। बाल अपचारियों का रिकॉर्ड पुलिस ने बाल सुधार गृह से ले लिया है। साथ ही नाबालिग के घरों के पास वाले थाने को भी सूचना दी गई है। पुलिस को बाल सुधार गृह की ओर से अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। जानकारी के अनुसार ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी बड़ी संख्या में बालअपचारी बाल सुधार गृह से एक साथ फरार हुए हो। सभी बाल अपचारी करीब दो साल से बाल सुधार गृह में रह रहे थे।
गौरतलब है कि बाल सुधार गृह में पिछले एक में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। इसी तरह आठ महीने पहले भी एक साथ पन्द्रह बच्चों ने ऐसी ही वारदात को अंजाम दिया था।