July 28, 2025, 3:02 am
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1440

एक व्यक्ति को रक्तदान तीन को जीवनदान: दीया कुमारी

0
Donating blood to one person gives life to three: Diya Kumari
Donating blood to one person gives life to three: Diya Kumari

जयपुर। हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान की ओर से मुरलीपुरा स्थित गुलाब पैराडाइज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 175 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त कम से कम तीन लोगों की जान बचाने में सहायक सिद्ध होता है। रक्तदान को महादान इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि इसका कोई विकल्प नहीं है। रक्त की कमी केवल रक्त से ही पूरी हो सकती है। उन्होंने हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान की ओर से चलाए जा रहे निशुल्क भंडारे की भूरि भूरि प्रशंसा की।


हर स्वस्थ व्यक्ति करें रक्तदान


हरिओम जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गोयल ने रक्तदाताओं एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इससे दिल की सेहत में सुधार होता है और चेहरे पर चमक आती है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। इस अवसर पर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। अंबे हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण में सहयोग दिया।


इस मौके पर भाजपा नेता अभिमन्यु सिंह राजवी, लघु उद्योग भारती सरना डूंगर अध्यक्ष सुमेर सिंह शेखावत, महासचिव पवन झालानी, प्रदेश अग्रवाल महासभा अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, हरिओम जन सेवा समिति के झुंझुनू जिला अध्यक्ष चिरंजीलाल, प्रदेश महासचिव सरदार रणजीत सिंह, जयपुर शहर अध्यक्ष सुरेश जांगिड़, समाजसेवी मुकेश जिंदल, भाजपा नेता दिनेश अमन, जयपुर शहर उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल, विजय शर्मा, भंवर सिंह राठौड़, पार्षद रणवीर राजावत, नरेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपुरा, विवेक गुप्ता, समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा, गोपाल शर्मा, महावीर बलदेवा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

ठाकुरजी का धवल श्रृंगार कर लगाया सफेद व्यंजनों का भोग

0
govinddevji
govinddevji

जयपुर। मार्गशीर्ष पूर्णिमा को मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। ठाकुरजी को धवल पोशाक धारण कराकर सफेद पुष्पों से श्रृंगार किया गया और खीर तथा बर्फी का विशेष भोग लगाया गया। आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर में ठाकुर राधा गोविंद देवजी का मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में अभिषेक कर धवल पोशाक धारण कराई गई। पूर्णिमा की झांकी के दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।

सुभाष चौक पानो का दरीबा स्थित शुक संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री सरस निकुंज में ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार के लाड़ लड़ाए गए। पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरण महाराज के सान्निध्य में ठाकुर जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। श्री सरस परिकर के प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया के मार्गदर्शन में वैष्णव भक्तों ने पदगायन किया। चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर जी, मदन गोपाल जी, पुरानी बस्ती स्थित गोपीनाथ जी, रामगंज बाजार स्थित लाड़ली जी मंदिर सहित अन्य वैष्णव मंदिरों में पूर्णिमा पर विशेष झांकी सजाई गई।


पूर्णिमा संकीर्तन में श्याम प्रभु को रिझाया

कांवटियों का खुर्रा रामगंज बाजार स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में मंगलवार को पूर्णिमा संकीर्तन हुआ। श्याम प्रभु के दरबार में अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गई। मंदिर महंत पं. लोकेश मिश्रा के सान्निध्य में मामराज अग्रवाल, लक्ष्य शर्मा, खेमचंद अग्रवाल, कुंजबिहारी जाजू एवं अन्य ने श्याम प्रभु का भावभरा गुणगान किया। आयोजक अनिल मोदी और संजू मोदी ने आभार प्रकट किया।

जरुरतमंदों को दूध वितरण: हरिओम जन सेवा समिति की ओर से पूर्णिमा पर विद्याधरनगर की घुंमतु बस्ती में दूध का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष पकंज गोयल ने बताया कि समिति की ओर से हर पूर्णिमा, अमावस्या और एकादशी को दूध वितरण किया जाता है।

पूर्णिमा पर 124 स्थानों पर हुआ हवन, विकसित भारत के लिए दी आहुतियां

0

जयपुर। विकसित और सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से मंगलवार को राजधानी में विशिष्ट आध्यात्मिक प्रयोग किया गया। सुबह ठीक साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक गायत्री यज्ञ कर आहुतियां दी गई। 108 के लक्ष्य के विपरीत 124 लोग यज्ञ से ऑनलाइन जुड़े। शक्तिपीठों और प्रज्ञापीठों में पांच कुंडीय हवन भी हुए। यज्ञ का संचालन करते हुए गायत्री परिवार जयपुर उप जोन के समन्वयक सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि संचार की आधुनिक तकनीकों का आध्यात्मिक कार्यों में उपयोग किया जाए तो समय और संसाधन दोनों की बचत होती है।

श्रद्धालु जूम एप और यू ट्यूब के माध्यम से यज्ञ से जुड़े। यज्ञ का संचालन गायत्री चेतना केन्द्र दुर्गापुरा से किया गया। शांतिकुंज हरिद्वार से राजस्थान के प्रभारी जयसिंह यादव, आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी से जुड़ी शालिनी वैष्णव सहित अन्य विशिष्ट कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी मिला। गायत्री परिवार राजस्थान के समन्वयक ओमप्रकाश अग्रवाल ने बुद्ध पूर्णिमा पर 1008 कुंडीय ऑनलाइन यज्ञ का संकल्प करवाया। इस मौके पर सांगानेर के आदर्श विद्या मंदिर में भी यज्ञ किया गया। गायत्री चेतना केन्द्र सांगानेर की टोली ने यज्ञ संपन्न करवाया।

नौ कुंडीय श्रीराम कथा महायज्ञ की पूर्णाहुति

0
hawan
hawan

जयपुर। गुरु दत्तात्रेय स्वरूपाय साधु बाबा के पाटोत्सव के उपलक्ष में सांगानेर स्थित साध बाबा की तपोस्थली पर आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा महायज्ञ का मंगलवार को विश्राम हुआ। इसके साथ ही नौ कुंडीय श्रीराम कथा महायज्ञ की पूर्णाहुति भी मंगलवार को हुई। यज्ञाचार्य पं. सत्यनारायण शर्मा और निर्भय पीठाधीश्वर गोस्वामी संत शंकरपुरी महाराज के सान्निध्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण की कामना के साथ यज्ञ भगवान को आहुतियां अर्पित की। सिविल लाइंस विधायक डॉ गोपाल शर्मा भी आयोजन में शामिल हुए और राम कथा वाचक पं. श्रीकृष्ण स्वरूप का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस मौके पर डॉ गोपाल शर्मा ने अपने संबोधन में राम नाम का महत्व बताया। गोपाल शर्मा ने कहा कि रमन्ते योगिनो अस्मिनीति रामय: जो रोम रोम में बसा हो वह राम है। इस भव सागर को राम का नाम ही पार लगा सकता है। राम नाम से बड़ा कोई मूल मंत्र इस कलियुग में नहीं है। राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे, सहस्त्रनाम ततुल्यम राम नाम वरानने। अर्थात् राम के नाम को महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि राम का नाम मनोरम है और अपने आप में कई हजार जपों के बराबर है। इसलिए इस कलियुग में राम का नाम सर्वोपरि है। इसका जप करते रहिए और अपने कर्म को करते रहिए।

‘पधारो म्हारे शिल्पग्राम’ प्रदर्शनी में 19 राज्यों के 150 से अधिक दस्तकारों ने लिया भाग

0

जयपुर। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ओर से जवाहर कला केंद्र में आयोजित 6 दिवसीय ‘पधारो म्हारे शिल्पग्राम’ राष्ट्रीय प्रदर्शनी का मंगलवार को समापन हुआ। शहरवासियों की मिली सराहना से दस्तकारों के चेहरे खिले दिखाई दिए।

19 विभिन्न राज्यों से एग्जीबिशन में शामिल होने आए दस्तकारों एवं हस्तशिल्पियों के हुनर को नाबार्ड ने इस मेला प्रदर्शनी के माध्यम से निखारने का प्रयास किया है। कोविड के चलते तीन साल के लंबे अंतराल के बाद नाबार्ड ने भारतीय कलाओं को फिर से उबारने की कोशिशों को नए आयाम देकर सफल किया है।

लोगों ने जमकर उठाया शॉपिंग का मजा

शिल्पग्राम में पधारो म्हारे शिल्पग्राम राष्ट्रीय प्रदर्शनी में राजस्थान, जम्मू कश्मीर, असम, केरल, पंजाब सहित 19 राज्यों से आने वाले करीब 150 दस्तकारों एवं हस्तशिल्पियों ने हिस्सा लिया। नाबार्ड राजस्थान के मुख्य महा प्रबंधक डॉ.राजीव सिवाच ने बताया कि मेले की 80 से अधिक स्टॉल्स पर रोजमर्रा के उत्पाद, कपड़े, हस्तशिल्प एवं हर्बल प्रोडक्ट, क्ला मिट्टी के बर्तन, पेंटिंग, हैंड ब्लॉक प्रिंट एवं खाद्य पदार्थ प्रदर्शित किए गए जिन्हें अच्छा रेंसपोंस मिला है।

प्रदर्शनी में जयपुर की कुंदर मीना कारीगरी, बाड़मेर की पीपली कढ़ाई, श्रीअन्न उत्पाद, टेराकोटा उत्पाद, टांकला दरी, जम्मू कश्मीर के सूखे मेवे, सीतलपति उत्पाद, गुजरात के काठियावाड़ी बीड वर्क, हरियाणा की हस्तनिर्मित दरी, कर्नाटक की हथकरघा साड़ियां, महाराष्ट्र की शुद्ध टसर सिल्क साड़ी, बाड़मेर के एप्लिक वर्क उत्पाद, कारपेट, डेकोरेटिव आइटम्स, राजस्थानी जूती आदि शामिल रहे।

जीआई टैग प्रोडक्ट को मिला अच्छा रेंसपोंस

डॉ. सिवाच ने बताया कि एग्जिबिशन में ब्रांडेड प्रोडक्ट के लिए अलग से जीआई पवेलियन बनाया गया। इसमें 19 स्टॉल्स को रखा गया था। इन सभी स्थानीय कला एवं प्रोडक्ट को केंद्र सरकार की ओर से जीआई टैग मिला हुआ है। जीआई पवेलियन में ब्लू पोटरी, बगरू एवं सांगानेरी हैंड ब्लॉक प्रिंट, सोजत महंदी, जोधपुरी बंधेज, बीकानेरी कशीदाकारी व उस्ता कला, नाथद्वारा की पिछवाई, उदयपुर की कोफ्तगिरी, राजस्थानी कठपुतली, कोटा डोरिया साड़ी, कश्मीरी केसर, उत्तराखंड का तमता क्राफ्ट, मध्य प्रदेश की वारासिवनी सिल्क साड़ी, वाराणसी के खिलौने, पंजाब की फुलकारी, तमिलनाडु की कोविलपट्टी कादलाई मित्तई, और राजसमंद की मोलेला पोट्री शामिल है।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

हस्तशिल्प मेले में सांस्कृतिक लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गयी प्रस्तुतियों ने दर्शकों की जमकर तालियां बटौरी। इस दौरान 6 दिन 6 अलग अलग राजस्थानी नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गयी। मेले के अंतिम दिन गोरबंध नृत्य का प्रदर्शन किया गया जिस पर दर्शकों ने भी कदमताल निभायी। इससे पहले चरी नृत्य, भवाई नृत्य, घूमर, तेराताली और कालबेलिया नृत्य का प्रदर्शन किया गया। बच्चों एवं बड़ों के लिए खाने पीने की कुछ स्टॉल्स भी रखी गयी थी। बुक लवर्स के लिए बुक स्टॉल भी यहां रखी गयी थी।

राष्ट्र धर्म की रक्षा के लिए वीर साहिबजादों के बलिदान को पूरा देश सदैव याद रखेगा : सीपी जोशी

0
CP Joshi
CP Joshi

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ’’वीर बाल दिवस’’ पर हीदा की मोरी स्थित गुरुद्वारा पहुंच मत्था टेका और प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास की, साथ ही उन्होंने सिखों के दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह जी एवं बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को नमन किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज पूरा देश वीर साहिबजादों को याद कर रहा है, जिन्होंने राष्ट्रधर्म की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया, लेकिन किसी के आगे झुके नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसे वीर साहिबजादों की शहादत की पुण्य स्मृति में 2022 में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश में अब तक उस औरंगजेब का महिमामंडन होता आया जिसने धर्म परिवर्तन नहीं करने पर वीर साहिबजादों को बहुत छोटी उम्र में जिन्दा दीवार में चुनवा दिया था। वीर साहिबजादों की इस गौरव गाथा को जन जन के मानस पटल पर पहुंचाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस वीर साहिबजादों के नाम से मनाने की शुरुआत की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा मोदी जी जैसा करिश्माई नेतृत्व ही ऐसा ऐतिहासिक निर्णय ले सकता है। देश की जनता ने देखा कि मोदी की अगुवाई में पहले भी अनेक ऐसे काम हुए हैं, जिससे युवा पीढ़ी हो हमारे गौरवशाली इतिहास का पता चलता है। हमारी आने वाली पीढ़ी अब देश के वीरों की गौरवगाथा को जानेगी।

राजस्थान विश्वविद्यालय में अर्न्तविश्वविद्यालय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ

0

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड स्टेडियम में मंगलवार सुबह अर्न्तविश्वविद्यालय बास्केटबॉल पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। राजस्थान विश्वविद्यालय की मेजबानी में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में 05 राज्यों की 119 टीमों में 1800 खिलाड़ी व कोच मैनेजर भाग ले

रहे हैं। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन ओलम्पियन व विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा, विधायक कैलाश वर्मा व ओलम्पियन गोपाल सैनी उपस्थित थे। राजस्थान विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स बोर्ड की सचिव डॉ. प्रीति शर्मा के अनुसार इस प्रतियोगिता में आगामी 05 दिनों के दौरान 118 मैच खेले जाएंगें।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ओलम्पियन कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में उपस्थित टीमों के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल एक ऐसा माध्यम है जो बार-बार गिरकर उठना सिखाता है व हर हार से जीवन में एक सीख मिलती है। उन्होंने उपस्थित खिलाडियों से कहा कि वह इस प्रतियोगिता में इस उच्च भाव से अपना खेल खेलें जिसमे उनका इण्डियन टीम में शामिल होने का लक्ष्य हो। उन्होंने यहां यह भी उल्लेख किया कि जब वे केन्द्र में मंत्री थे, तो उन्होंने राजस्थान के लिए 100 करोड़ रुपये राज्य के खेल सुविधाओं में विकास के लिए आवंटित किये। राजस्थान विश्वविद्यालय में खेल गतिविधियों के व्यापक विकास के संदर्भ में उन्होंने एक प्रभावी योजना बनाए जाने का भी जिक्र किया।

राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति अल्पना कटेजा ने अपने उद्बोधन में एसोसिएशन ऑफ इण्डियन यूनिवर्सिटी का धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होने राजस्थान विश्वविद्यालय को इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता के आयोजन के लिए चुना। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खेल में हार जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण खिलाडियों की सहभागिता होती है। खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए। उन्होने प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं भी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित विधायक कैलाश वर्मा व क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष अर्जुन अवार्डी गोपाल
सैनी ने भी खिलाडियों को सम्बोधित किया व बाहरी राज्यों से आए खिलाडियों का स्वागत करते हुए उन्हे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। प्रारंभ में निदेशक खेल विभाग प्रो. राजेश पूनिया द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथिगण को स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

कार्यक्रम में भारतीय विश्वविद्यालय संघ एवं राजस्थान विश्वविद्यालय के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया साथ ही विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह द्वारा प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई। उद्घाटन सत्र में भारतीय विश्वविद्यालय संघ से पर्यवेक्षक के रूप में प्रो. रजिया, निदेशक शारीरिक शिक्षा विभाग, केरला विश्वविद्यालय भी उपस्थित रहीं। अंत में डॉ. सुरेन्द्र द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया । उद्घाटन समारोह की विस्तृत जानकारी डॉ. प्रीति शर्मा से ली जा सकती है।

जयपुर में सेना भर्ती रैली तीन जनवरी से होगी शुरू

0

जयपुर। प्रशिक्षण के लिए विभिन्न रेजिमेंटल केंद्रों में दो हजार तीन सौ छब्बीस से अधिक अग्निवीरों के पहले प्रेषण के पूरा होने के बाद मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर ने भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), जयपुर की ओर से तीन जनवरी से पन्द्रह जनवरी 2024 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम शाहपुरा जयपुर में आयोजित की जाने वाली सेना भर्ती रैलियों के दूसरे चरण के शुरुआत की घोषणा की है।

आगामी रैली में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 2023 में शामिल हुए पांच हजार से अधिक शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को अग्निवीर जनरल ड्यूटी,अग्निवीर टेक्निकल,अग्निवीर क्लर्क,एसकेटी, अग्निवीर ट्रेडमैन (8वीं पास और 10वीं पास) की श्रेणियों के लिए कॉल जारी किया गया है। इसके अलावा अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस, सिपाही फार्मा, सोल्जर एनए,एनए वेट, आरटी जेसीओ और हवलदार एसएसी श्रेणियों के लिए अठारह सौ से अधिक उम्मीदवारों को कॉल जारी किया गया है।

मुख्यालय भर्ती क्षेत्र मुख्यालय दक्षिण पश्चिमी कमान और जयपुर के नागरिक प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही भर्ती रैली राजस्थान के प्रेरित युवाओं को देश की सेवा करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है। मुख्यालय भर्ती क्षेत्र जयपुर ने इस बात पर जोर दिया है कि निष्पक्ष,पारदर्शी और पूरी तरह से स्वचालित चयन प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता के आधार पर चयन सुनिश्चित करती है और कदाचार को रोकती है।

तदनुसार उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता में पूर्ण विश्वास के साथ अपनी क्षमता पर भाग लें और धोखाधड़ी वाले दस्तावेज़ीकरण या दलाली गतिविधियों का शिकार न हों। विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए उम्मीदवार जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट देखें या भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) जयपुर से संपर्क करें।

25 दिन बाद भी आज तक भाजपा मंत्रिमंडल का गठन नहीं: डोटासरा

0

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि चुनाव जीतने के 25 दिन बाद भी आज तक भाजपा मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर सकी है। मुख्यमंत्री कार्यालय में अधिकारी नहीं लगाये गये। सभी प्रशासनिक अधिकारी निर्देशों के इंतजार में हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, प्रशासनिक अधिकारी जनता के काम करने की बजाए अच्छा पद पाने के लिये लाईजनिंग कर रहे हैं।

नेताओं के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में सरकार कौन चलाएगा यह समझ से परे है तथा राजस्थान की जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल क्यों नहीं बन रहा है, किसने अंगद का पैर लगाकर इसे रोका हुआ है, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द मंत्रिमंडल गठित करने की कह रहे हैं किन्तु वह जल्द कितना समय होगा यह कोई नहीं समझ पा रहा है। इसे शीघ्र मुख्यमंत्री को बताना चाहिये।

उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत बढ़ते हुये अपराधों पर अंकुश लगाना चाहिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 100 दिन की कार्य योजना बनाने की घोषणा की थी किन्तु इतनी अवधि बीत जाने के बाद भी किसी विभाग की कार्य योजना नहीं बनी है जबकि कार्य योजना बनते-बनते 100 दिन निकल जायेंगे, ऐसी सम्भावना है। उन्होंने कहा कि लोग तो यह भी चर्चा कर रहे हैं कि मंत्रिमंडल बनते-बनते तथा विभागों का बंटवारा होते-होते ही 100 दिन निकल जायेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने नया प्रयोग मुख्यमंत्री बनाने में किया है तो लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि बिना मंत्रिमंडल के सरकार चलाने का नया प्रयोग तो नहीं होगा।

राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम को निरस्त कर युवाओं को बेरोजगार कर ठोकरें खाने को किया मजबूर: गोविन्द सिंह डोटासरा

0
Govind Singh Dotasara
Govind Singh Dotasara

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल ने रविवार को ही सार्वजनिक रूप से कहा था कि कांग्रेस सरकार की चल रही कोई योजना बंद नहीं होगी। बल्कि उन्हें और ज्यादा सशक्त और मजबूत किया जायेगा। किंतु भाजपा सरकार बनते ही राजीव गांधी युवा मित्र कार्यक्रम को निरस्त कर कार्यरत पांच हजार युवाओं को बेरोजगार करने के साथ दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर कर दिया, उनका खर्चा व परिवार का पालन-पोषण कैसे होगा, इस पर जरा भी विचार भाजपा सरकार ने नहीं किया। युवाओं की चिंता करने की बजाए दिल्ली से आये फरमान की राजीव गांधी के नाम से चल रही योजनाओं को बंद किया जाये, पर निर्णय करते हुए राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम बंद कर प्रदेश के 5 हजार युवाओं के रोजगार को छीनने का कार्य भाजपा की नवनिर्वाचित सरकार ने किया है।

यह बात राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चाहती तो इस कार्यक्रम का नाम परिवर्तित कर सकती थी। किन्तु सरकार ने नये साल के आने से पूर्व ही प्रदेश के युवाओं के साथ इस योजना को बंद कर क्रूर मजाक किया है, जो समझ से परे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में यही फर्क है कि जो विद्यार्थी मित्र भाजपा शासन में लगे थे। इस योजना को हमने आगे बढ़ाया था, ग्राम पंचायत सहायकों को भी आगे बढ़ाने का कार्य किया और जब कांग्रेस शासन में आई तो कांग्रेस सरकार ने इन युवाओं के भविष्य को सुदृढ़ करने हेतु राजस्थान कॉन्ट्रेक्चुअल हॉयरिंग (सिविल पोस्ट) रूल्स बनाये और शिक्षाकर्मी, पैराटीचर, ग्राम पंचायत सहायक, मदरसा पैराटीचर आदि को स्थायी करने का मार्ग प्रशस्त किया था।

जिसमें 18 हजार 500 रूपये व 10 हजार 400 रूपये से वेतन की शुरूआत करने का कार्य किया जबकि पूर्व 8000 रूपये उन्हें प्राप्त होते थे। आज इन कर्मचारियों को आसानी से सेवामुक्त नहीं किया जा सकता क्योंकि कांग्रेस सरकार ने नियम लागू किये है और आगे चलकर उन्हें 30 से 32 हजार रुपये वेतन मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार को राजीव गांधी युवा मित्र योजना का नाम बदलकर राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हॉयरिंग टू सिविल पोस्ट नियम के तहत ही इनको लाभ देना चाहिए था क्योंकि यह नियम आज भी लागू हैं, समाप्त नहीं हुये हैं, राजस्थान की विधानसभा में सभी ने स्वागत करते हुये यह रूल्स पारित किये थे।

उन्होंने कहा कि इन नियमों का लाभ इस कार्यक्रम के तहत कार्यरत राजीव गांधी युवा मित्रों को देने में भाजपा सरकार को क्या परेशानी थी, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि पिछले 20-21 दिन में प्रदेशभर में यह चर्चा जोरों पर है कि मुख्यमंत्री स्वयं के विवेक से कोई निर्णय नहीं लेते हैं बल्कि उन्हें बाहर से मार्गदर्शन मिलता है, इसलिये उनके लिये यह सुझाव है कि अब राजस्थान की जनता से जनादेश प्राप्त कर मुख्यमंत्री बने हैं तो इन युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुये इन्हें बेरोजगार ना करे तथा इनकी रोजी-रोटी ना छीने।

उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पूर्व चुनावों में तथा चुनाव जीतने पर भाजपा के नेताओं ने इस तरह का माहौल बनाया कि प्रदेश में पिछले पांच साल में अपराध बढ़ गये हैं, किन्तु आज भाजपा के शासन में आते ही अचानक आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हुई है और लगातार गंभीर अपराध हो रहे हैं।


उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को राजीव गॉंधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम को पुनः चालू कर यथावत रखना चाहिये, भले ही योजना का नाम बदल दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग है कि राजस्थान के सेवारत युवाओं को बेरोजगार करने का कार्य ना करे। उन्होंने कहा कि रामराज के नाम पर भाजपा ने वोट मांगे थे किन्तु आज अपराध बढ़ रहे हैं, नौजवान छला जा रहा है, रामराज तो नहीं मिला लेकिन युवाओं एवं बेरोजगारों में भाजपा के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है।