July 25, 2025, 6:40 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1448

लकी ड्रॉ में चयनित होने का झांसा देकर विभिन्न चार्जेज के नाम पर ठगे लाखों रुपये

0

जयपुर। ज्योति नगर थाना इलाके में लकी ड्रॉ में चयनित होने का मैसेज भेज विभिन्न चार्जेज का झांसा देकर एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि गांव बड़ा गांव थाना गुढ़ा जिला झुंझुनू निवासी इलाके स्थित पेंशन निदेशालय में कर्मचारी है। आरोप है अज्ञात शख्श ने उसे लकी ड्रॉ में चयनित होने का मैसेज भेजने के बाद कॉल किया। इस दौरान उसने रजिस्ट्रेशन और विभिन्न चार्जेज का झांसा देकर 2लाख 48 हजार 775 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

दिल्ली से चार लाख रुपये की एमडी ड्रग्स लेकर आया एक युवक गिरफ्तार

0

जयपुर। जयपुर पुलिस की ओर से शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत अशोक नगर थाना पुलिस ने दिल्ली से एमडी ड्रग्स लेकर आए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि आरोपित श्याम सिंह (23) गांव गुगड़वाल थाना चितावा जिला कुचामन को गिरफ्तार किया गया है। जिसे मुखबिर की सूचना पर अशोक उद्यान के पास से पकड़ कर इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 65 ग्राम एमडी जब्त की है। जब्तशुदा मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 4 लाख रूपए है। आरोपी से नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।

दुष्कर्म के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार

मालपुरा गेट और एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दुष्कर्म के दो मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित शाकुल नवी उर्फ़ शाहरुख़ (26) निवासी गांव कैमरी जिला रामपुर यूपी और हरीश चंद्र चाहर (53) निवासी मधु नगर आगरा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

फर्जी डिग्री के मामले में आरोपी गिरफ्तार

गांधीनगर थाना पुलिस ने फर्जी डिग्री के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच-अधिकारी एएसआई धर्म सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राजकुमार डूकिया (33) गांव सुवादिया थाना रोल जिला नागौर का रहने वाला है, जिसने शिलांग की विलियम डेरी यूनिवर्सिटी से बीटेक की फर्जी डिग्री प्राप्त की और इस डिग्री के सहारे राजस्थान राज्य प्रदुषण निगम में नौकरी के लिए आवेदन किया। आरोपी को दस्तावेज सत्यापन के दौरान संदेह के आधार पर पकड़ा गया है।

ससुर की हत्या के मामले में बहू गिरफ्तार

0

जयपुर। जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस ने ससुर की हत्या के मामले में बहु को गिरफ्तार किया है। जांच-अधिकारी एसआई सतीश ने बताया कि मूलतः रूपवास जिला भरतपुर हाल झूलेलाल प्रथम कॉलोनी में रहने वाले लतेश गोयल (42) और उनकी पुत्रवधू स्नेहा डे (22) के बीच 11 जुलाई को गृह क्लेश हुआ था। इस दौरान स्नेहा ने गुस्से में ससुर लतेश को पहली मंजिल से नीचे धक्का दे दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान लतेश की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल के बाद आरोपी पुत्रवधु स्नेहा डे को गिरफ्तार कर लिया है।

प्लास्टिक, सिंथेटिक पदार्थ, लोहा या कांच पाउडर एवं विषैले पदार्थ से बने मांझे की खरीद-बिक्री एवं उपयोग पर रोक

0

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर कमिश्नरेट क्षेत्र में होने वाली पतंगबाजी के दौरान शहर में प्लास्टिक, सिंथेटिक पदार्थ, लोहा या कांच पाउडर एवं विषैले पदार्थ से बने मांझे की खरीद, बिक्री एवं उपयोग पर रोक रहेगी।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (द्वितीय) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि धातु मिश्रित मांझे से आमजन एवं पक्षियों को होने वाले नुकसान और उसके बिजली के तारों से छू जाने पर करंट आकर होने वाली जनहानि को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आम नागरिकों एवं पशु पक्षियों के जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत प्लास्टिक, सिंथेटिक पदार्थ, लोहा या कांच पाउडर एवं विषैले पदार्थ से बने मांझे की खरीद, बिक्री एवं उपयोग पर रोक रहेगी।

इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों पर भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत अभियोग चलाया जा सकेगा। यह आदेश 21 दिसम्बर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक या उससे पूर्व निरस्त किये जाने पर उस दिनांक तक प्रभावशील रहेगा।

ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से बंद पड़े केमिकल गोदाम में लगी आग

0

जयपुर। सोडाला थाना इलाके में स्थित बाइस गोदाम रीको एरिया में उस समय हडकंप मच गया जब बुधवार सुबह एक केमिकल गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम के अंदर रखे तीन ड्रम धमाके के साथ ब्लास्ट होने से लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी में सामने आया कि आग की चपेट में आने से एक डेयरी बूथ और बाइक भी जलकर खाक हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस सहित फायर बिग्रेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में लाखों रुपये का सामान जलने की बात सामने आ रही है।


मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र नागर ने बताया कि बाईस गोदाम फायर स्टेशन के पास ही रीको एरिया में एक केमिकल का छोटा गोदाम बना हुआ है। गोदाम में केमिकल से भरे आठ ड्रम रखे हुए थे। बुधवार करीब साढे बारह बजे गोदाम में पास लगे ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी से बंद पड़े गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। आग की भीषण लपटों को उठने से केमिकल से भरा एक ड्रम ब्लास्ट हो गया।

आग के साथ धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। फायर स्टेशन में मौजूद कर्मचारियों के देखने पर केमिकल गोदाम में आग लगी दिखाई दी। फायर स्टेशन से पहुंची सात गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान गोदाम में रखे केमिकल से भरे तीन ड्रमों में ब्लास्ट हुआ। आग से गोदाम में पास खड़ी बाइक और एक डेयरी बूथ चपेट में आने से जलकर खाक हो गई। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा घटित होने से बच गया। 

स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने गीता जयंती पर किया गीता कांटेस्ट में भाग लेने का आह्वान

0

जयपुर। हमारे महाग्रंथ भगवद गीता में ज्ञान की गंगा बहती है, स्वयं भगवान कृष्ण ने अपने श्री मुख से गीता के द्वारा अर्जुन को कर्म से विमुख न होने और संतुलित जीवन जीने का उपदेश दिया। यह उपदेश सिर्फ अर्जुन के लिए ही नहीं बल्कि समाज के हर व्यक्ति के लिए है क्योंकि गीता में ज्ञान का सागर भरा है बस ज़रुरत है। उसे अपने जीवन में आत्मसात करने की।

यह कहना था बीजेपी हवामहल विधायक स्वामी बाल मुकुंद आचार्य का। जो हरे कृष्ण मूवमेंट जगतपुरा जयपुर के श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने पहुंचे । गौरतलब है की हरे कृष्ण मूवमेंट 23 दिसंबर को गीता जयंती महोत्सव का आयोजन कर रहा है इसके साथ ही गीता कांटेस्ट, बुक मैराथन और हेरिटेज फेस्ट का रजिस्ट्रेशन भी चल रहा है।

स्वामी बाल मुकुंद आचार्य ने गीता जयंती की शुभकामनाओं के साथ हरे कृष्ण मूवमेंट के गीता कॉन्टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने गीता जयंती के उपलक्ष्य पर आम जनता से ये आह्वान किया कि वो गीता कांटेस्ट में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करें और जितना हो सके गीता के ज्ञान को देश के कोने तक फैलायें। बीजेपी विधायक स्वामी बाल मुकुंद आचार्य ने हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करते हुए आगे कहा की गीता स्वयं साक्षात कृष्ण का स्वरूप है और हमारे जीवन का आधार है।

भगवान कृष्ण का आशीर्वाद ही मानव जीवन की आधारशिला है। इस अवसर पर हरे कृष्ण मूवमेंट के उपाध्यक्ष अनंत शेष दास उपस्थित थे। उन्होंने स्वामी का धन्यवाद करते हुए उन्हें गीता जयंती महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया। गीता कॉन्टेस्ट में श्रीमद्भागवत गीता के अध्याय 1 से 6 पर आधारित गीता कॉन्टेस्ट का रजिस्ट्रेशन चल रहा है जो कि 28 फरवरी तक चलेगा। परीक्षा प्रतियोगिता 5 मई को आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 51 हजार 100 ,तृतीय पुरस्कार 2 हजार 100 दिए जाएंगे।

अब कोटा में मिलेगी दिल्ली के विद्यामंदिर क्लासेस की कोचिंग, लॉन्च किया गया नया सेंटर

0

कोटा । प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में सबसे मशहूर नाम विद्यामंदिर क्लासेस (वीएमसी) ने कोटा में अपने नए सेंटर का उद्घाटन किया. 19 दिसंबर को ये ग्रैंड लॉन्च इवेंट इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया में रोड नंबर 1 पर सुवालका एंड सुवालका बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आयोजित किया गया. जेईई (JEE) और नीट (NEET) जैसी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए प्रसिद्ध वीएमसी ने इस नए सेंटर के साथ ही अपनी विरासत को आगे बढ़ाने का काम किया है।

40 वर्षों के समृद्ध इतिहास के साथ, विद्यामंदिर क्लासेस जेईई और नीट में उम्मीदवारों के लिए सफलता की एक किरण रही है. कोटा को इंजीनियर और डॉक्टरों की फैक्ट्री के रूप में जाना जाता है, इस शहर में वीएमसी ने एक नया केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है जो इस क्षेत्र में इच्छुक छात्रों के करीब अपनी अद्वितीय विशेषज्ञता लाने के लिए वीएमसी की रणनीतिक प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

ये नया सेंटर शैक्षिक उत्कृष्टता का केंद्र बनने के लिए तैयार है, जो छात्रों को वीएमसी की सिद्ध शिक्षण पद्धतियों, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और सफलता की कहानियों की नींव पर निर्मित विरासत में खुद को विसर्जित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।

इस भव्य लॉन्च कार्यक्रम में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षा विशेषज्ञों और वीएमसी मैनेजमेंट के लोग मौजूद रहे, जिन्होंने कोटा में विद्यामंदिर क्लासेस के दृष्टिकोण और मिशन पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की. इस अवसर पर वीएमसी के चीफ एकेडमिक ऑफिसर सौरभ कुमार ने वीएमसी की विरासत को कोटा तक विस्तारित करने के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया।

सौरभ कुमार ने कहा, ”विद्यामंदिर क्लासेस चार दशकों से प्रतियोगी परीक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में सबसे आगे रहा है। कोटा में हमारे नए केंद्र का उद्घाटन युवा माइंड को पोषित करने और जेईई व एनईईटी में सफलता की दिशा में उनका मार्गदर्शन करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है. कोटा प्रतिभा का उद्गम स्थल रहा है, और हम इसके शैक्षिक परिदृश्य में योगदान करने के लिए उत्साहित हैं।”

कोटा में नए सेंटर की लॉन्चिंग पर वीएमसी के को-फाउंडर और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र बृजमोहन (बड़े भैया) ने इस नई एजुकेशनल यात्रा को लेकर उत्साह जाहिर किया. उन्होंने कहा, ”कोटा में इस नए सेंटर का उद्घाटन करने के साथ ही हम वीएमसी की विरासत को एक ऐसे शहर में विस्तारित कर रहे हैं जो इंजीनियरिंग और मेडिकल में असाधारण प्रतिभा को पोषित करने के लिए जाना जाता है।
हमारी प्रतिबद्धता यहां शीर्ष स्तरीय शिक्षा प्रदान करना है. आगे की यात्रा छात्रों को सशक्त बनाने, सीखने के लिए प्यार को बढ़ावा देने और उन्हें सफलता की ओर मार्गदर्शन करने के बारे में है. हमारी अनुभवी फैकल्टी के सामूहिक प्रयासों और आकांक्षी दिमागों के उत्साह के साथ, हमारा उद्देश्य इस केंद्र को कोटा में शैक्षिक उत्कृष्टता का एक प्रकाशस्तंभ बनाना है और भविष्य के इंजीनियरों और डॉक्टरों के भाग्य को शेप देना जारी रखना है.”

कोटा में ये नया सेंटर सीखने के माहौल के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो छात्रों को उनकी तैयारी की यात्रा में सहायता करने के लिए आधुनिक सुविधाओं और संसाधनों से लैस है. वीएमसी के मशहूर टीचर, जो अपनी विषय विशेषज्ञता और शिक्षण कौशल के लिए जाने जाते हैं, एक पाठ्यक्रम के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे जो न केवल परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित है, बल्कि विषयों की गहरी समझ भी पैदा करता है.

नए केंद्र का दौरा करने वाले छात्रों को पर्सनलाइज्ड काउंसलिंग सेशन, इंटरैक्टिव वर्कशॉप और विभिन्न प्रकार के सीखने के संसाधनों तक पहुंच होगी, जिसका उद्देश्य उनकी समस्या सुलझाने के कौशल और विश्लेषणात्मक सोच को बढ़ाना है. ये सेंटर एक डिजिटल शिक्षण अनुभव प्रदान करने के लिए एडवांस तकनीक से लैस है जो पारंपरिक क्लासरूम टीचिंग का पूरक है।

इस सेंटर की लोकेशन कोटा के हार्ट में है, जिससे छात्रों के लिए यहां पहुंचना आसान और सुविधाजनक होगा. ये सेंटर वेल-कनेक्टेड है और यहां सीखने के लिए एक अनुकूल वातावरण मिलता है।

कोटा में वीएमसी का ये नया केंद्र अनगिनत छात्रों के भविष्य को शेप देने की वीएमसी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. अपनी अद्वितीय विरासत, एक्सपीरियंस फैकल्टी और एक्सीलेंस के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, विद्यामंदिर क्लासेस कोटा में इच्छुक छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक बनने के लिए तैयार है।

सुनील ग्रोवर, सोनू निगम, हिमांश कोहली सहित कई हस्तियां असलम शेख द्वारा आयोजित मलाड मस्ती में रहीं उपस्थित

0

मुंबई । कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, सिंगर सोनू निगम, अभिनेता हिमांश कोहली, गायिका भूमि त्रिवेदी सहित कई हस्तियों ने मलाड मस्ती 2023 में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई जिसका आयोजन विधायक असलम शेख ने किया। रविवार 17 दिसम्बर की सुबह कई बॉलीवुड सितारे मलाड मस्ती में आए और सभी ने जनता का खूब मनोरंजन किया। सिंगर सोनू निगम भी यहां उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी जादुई आवाज़ से मलाड वासियों को बहुत एंटरटेन किया। सोनू निगम ने रणबीर कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फ़िल्म एनिमल के खूबसूरत गीत “पापा मेरी जान” को जब स्टेज पर गाया तो पब्लिक ने खूब तालियां बजाईं।

सुनील ग्रोवर ने अपनी कॉमेडी से खूब मस्ती की। सुनील ग्रोवर ने कहा कि मुम्बई में नाइट पार्टी तो खूब देखी सुनी है लेकिन इतनी सुबह सुबह मलाड मस्ती में लोगों की भीड़ और उत्साह देखकर अचंभित हूँ। मैंने भी खूब मस्ती की और लोग भी यहाँ काफी मस्ती कर रहे हैं।

अभिनेता हिमांश कोहली ने अपने सुपरहिट सॉन्ग “पानी पानी” पर एंट्री की। वह अपने फैन्स और लोगों से मिले साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली शॉर्ट फिल्म “गहवारा” के बारे में बताया। लेखक निर्देशक तारिक मोहम्मद की इस फ़िल्म के फर्स्ट पोस्टर में हिमांश कोहली का लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

विधायक असलम शेख ने मलाड मस्ती के माध्यम से लोगों को खूब एन्जॉय करवाया। यहां आए सभी सेलेब्रिटी गेस्ट्स ने एमएलए असलम शेख को इस मलाड मस्ती के आयोजन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और इसे एक शानदार और मस्ती भरा इवेंट बताया।

उल्लेखनीय है कि मलाड मस्ती का यह 7वां साल है। इस वर्ष का थीम है कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को सम्मानित किया जाएगा। आजादी की लड़ाई में शहीद हुए हिन्दुस्तानियो के परिवार को मलाड मस्ती के अंतिम रविवार के दिन विधायक असलम शेख सम्मान देंगे।

मलाड मस्ती रविवार की सुबह को आयोजित किया जाता है। यहां लोग कई तरह के खेल, पेंटिंग्स और कई प्रकार की एक्टिविटी को एन्जॉय करने हजारों की संख्या में आते हैं। बता दें कि मलाड मस्ती 2023 मलाड वेस्ट के इनऑर्बिट मॉल के पास आयोजित किया गया। इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करने का कॉन्सेप्ट यह है कि लोग मोबाइल टीवी से आजाद होकर अपने घर से बाहर निकलें, नई चीजें देखें और मस्ती के साथ जीवन को एन्जॉय करें।

वास्तव में मलाड मस्ती लोगों को घरों से बाहर एक मस्ती भरा सन्डे गुजारने का अवसर देता है। यह प्रोग्राम सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से नहीं किया जाता है बल्कि मस्ती भरे वातावरण में लोगों, परिवारों को कनेक्ट करने और सोसाइटी मे जागरूकता फैलाने का एक माध्यम भी है। विधायक असलम शेख हर वर्ष बहुत जोश के साथ मलाड मस्ती का आयोजन करते आ रहे हैं और इसमे फिल्मी सितारे पहुंचकर इस कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा देते हैं।

अनिल बेदाग,

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.जोशी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात

0
BJP State President CP Joshi
BJP State President CP Joshi

नई दिल्ली। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ और प्रदेश से जुडे़ विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा की।

प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ और प्रदेश में राजमार्गों को लेकर दी सौगातों के संबध में आभार व्यक्त करते हुये वर्तमान में चल रही विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति के बारे में चर्चा की तथा प्रदेश के लिये आवश्यक केन्द्रीय अवसंरचना निधि की सड़क, अण्डरपास एवं ऑवरब्रिज व सर्विस रोड़ व स्लीप लेन के निर्माण आदी के बारे में भी अवगत करवाया। केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सकारात्मक कार्य क्रियान्वयन के लिये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

आयुष्मान मोबाइल एप से ई-केवाईसी कर डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड

0

जयपुर। देशभर के सूचीबद्ध सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में निःशुल्क इलाज के लिए 5 लाख रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवर का लाभ देेने लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में लाभार्थी परिवार के प्रत्येक सदस्य के आयुष्मान कार्ड की ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत् सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 (एसईसीसी) के पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया जाना हैं।

इसके लिए चिकित्सा विभाग ने संबधित लाभार्थियों से अपील की है कि वे आयुष्मान मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे जल्द से जल्द अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लेवें। इसके लिए प्ले स्टोर से उक्त एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर बेनेफिशरी विकल्प पर जाकर ई-केवाईसी कर लाभार्थी स्वयं भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इस संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी के लिए लाभार्थी दिए गए लिंक https://youtu.be/FPURyFO_Yvs?si=5H-_nG07YOraP9oT के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ विजय सिंह फौजदार ने बताया कि फील्ड स्तरीय कार्यकर्ताओं जैसे आशा सहयोगिनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता आदि के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं।