July 23, 2025, 6:38 pm
spot_imgspot_img
Home Blog Page 1450

कृष्ण किड्स प्रोग्राम को लेकर स्कूलों में भारी उत्साह

0

जयपुर। युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें धार्मिक कार्यों से जोड़ना बहुत ज़रूरी है और इसके लिए हरे कृष्ण मूवमेंट जगतपुरा जयपुर हमेशा से ही तत्पर रहा है। समय-समय पर अलग अलग स्कूल और कॉलेज के छात्रों में धर्म के प्रति आस्था को जागरूक करने के लिए हरे कृष्ण मूवमेंट,कृष्णा किड्स प्रोग्राम के अंतर्गत तरह तरह के आयोजन करता है। यह प्रोग्राम पूरे साल भर चलता है जिसमे जयपुर के अलग-अलग स्कूलों के छात्र अक्षय पात्र कैंपस में आते हैं ।

जहां पर उनके लिए अलग अलग तरह के सेशंस आयोजित किए जाते हैं। हरे कृष्ण मूवमेंट का कृष्ण किड्स प्रोग्राम एक दिन का कल्चर कैंप होता है जिसमे उनके लिए धार्मिक क्विज़,ऑडियो वीडियो सेशंस,स्पिरिचुअल गेम्स का आयोजन किया जाता है। स्कूल के छात्र श्री कृष्ण बलराम मंदिर में दर्शन के साथ कीर्तन करते हैं। बच्चों को धर्म से जोडने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए विशेष क्लासेज भी ली जाती हैं और साथ ही कृष्ण लीला भी दिखाई जाती है। हरे कृष्ण महामंत्र का जप करके उन्हें एक अलग ही तरह की ऊर्जा महसूस होती है।

हरे कृष्ण मूवमेंट के कृष्ण किड्स प्रोग्राम में अलग-अलग स्कूल और कॉलेज के छात्रों को अक्षय पात्र रसोई दिखाई जाती है। अक्षय पात्र उत्तर भारत का सबसे बड़ा किचन है जहाँ पर रोज़ एक लाख स्कूली छात्रों के लिए भोजन तैयार होता है। इस प्रोग्राम को लेकर हर साल स्कूलों में भारी उत्साह देखने को मिलता है जयपुर के कोने कोने से हज़ारों बच्चे अक्षय पात्र कैंपस में आते हैं।

बच्चों के लिए स्पिरिचुअल गेम्स का आयोजन भी किया जाता है। हरे कृष्ण मूवमेंट का कृष्ण किड्स प्रोग्राम बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने का अनूठा प्रयास है। ऐसे आयोजन आयोजन बच्चों को हमारी संस्कृति के बहुत करीब ले जाते हैं।

मंदिर के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास ने बताया की कृष्ण किड्स में भाग लेने के लिए स्कूल कभी भी आवेदन कर सकते हैं, यह प्रग्राम पूरे साल भर चलता है। यह प्रोग्राम बच्चों में बढ़ रहे तनाव की दर को कम करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

रंगमंच, कला एवं संस्कृति के रंगों से सराबोर कर विदा हुआ जयरंगम

0

जयपुर। थ्री एम डॉट बैंड थिएटर फैमिली सोसाइटी की ओर से आयोजित 12वां जयपुर रंग महोत्सव (जयरंगम—2023) का शनिवार को समापन हुआ। कला एवं संस्कृति विभाग, राज और जवाहर कला केन्द्र के सहयोग से आयोजित जयरंगम ने सात दिन तक कला प्रेमियों को रंगमंच, कला एवं संस्कृति के सतरंगी रंगों से सराबोर किया। अंतिम दिन प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक मकरंद देशपांडे के नाटक ‘सर सर सरला’ समेत दो नाटकों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, वहीं शाहरुख चावड़ा निर्देशित फिल्म ‘कायो कायो कलर’ की स्क्रीनिंग हुई। हबीब तनवीर को समर्पित महोत्सव में उनकी पुत्री नगीन तनवीर भी शामिल हुई।    

जयरंगम की प्रोग्रामर मन गेरा ने कहा कि जयरंगम आगामी सत्रों में यों ही नए नाटकों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कला प्रेमियों को रूबरू करवाता रहेगा।

गर्भपात का दंश झेलने वाली महिलाओं की पीड़ा झलकी

कृष्णायन में नयन साधक और गौरव दास निर्देशित नाटक ‘लेटर्स टू अनबॉर्न चिल्ड्रन ऑफ फातिमा जहान’ के मंचन के साथ जयरंगम की शुरुआत हुई। नाटक अपने अजन्मे बच्चों से मां के संवादों की भावनाओं को मंच पर साकार करता है। यह कहानी है फातिमा की जो अकरम से प्रेम करती है। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती है। भोलेपन का फायदा उठाकर अकरम मुंबई में फातिमा का सौदा कर देता है। यहां फातिमा का गर्भपात करवा दिया जाता है। बच्चे को खोने पर उपजी पीड़ा को फातिमा खुदा से बयां करती है, यही पीड़ा उसके पत्र है।

इसके बाद जिंदगी करवट लेती है, फातिमा अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखने वाले फिरोज के संपर्क में आती है। पुलिस जब फिरोज पर शिकंजा कसती है तो फातिमा तक भी कानून का हाथ पहुंचता है और बचने की जद्दोजहद में वह फिर अपने बच्चे को खो देती है। फातिमा आगे बढ़ती है और हरिमाधव के साथ नयी जिंदगी शुरू करती है, समाज को यह स्वीकार नहीं होता और हरिमाधव की हत्या कर दी जाती है। यह तनाव फिर वहीं भयावह मोड़ फातिमा के जीवन में लेकर आता है और वह अपने तीसरे बच्चे से भी हाथ धो बैठती है।

गर्भपात का दंश झेलने वाली महिलाओं के साक्षात्कार से प्राप्त अनुभवों को नाटक का आकार दिया गया है, यहां फातिमा उन सभी महिलाओं का प्रतिनिधित्व करती है जिन्होंने समान दर्द, चिंता और अकेलापन महसूस किया था। नयन साधक, समर मृधा, बिप्लब, प्रियब्रत चौधरी, रंजीता रॉय, राहुल सरदार, त्रिदीप साहा, गौरव दास, अदरीश कुमार रॉय और बंदन मिश्रा ने विभिन्न किरदार निभाए।

राजस्थान में पहली बार कायो कायो कलर की स्क्रीनिंग

राजस्थान में पहली बार ‘कायो कायो कलर’ की स्क्रीनिंग की गई है। यह फिल्म पारिवारिक नोकझोंक और रोजमर्रा के संघर्षों पर आधारित फिल्म है। अहमदाबाद के पास स्थित कालूपुर में रहने वाले मुस्लिम परिवार की यह कहानी है। रज्जाक जिसकी नौकरी चली गयी है वह अब ऑटो खरीदना चाहता है। 15 हजार जुटाने में भी उसे काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। फिल्म ने धर्मशाला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव रॉटरडैम 2023, मेलबर्न अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023, जियो मुंबई फिल्म फेस्टिवल (मामी फेस्टिवल) 2023 में जगह बनायी है, इसे 71वें मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया।

श्रीगोविंद देवजी के दर पर श्रीजी महाराज ने गाई श्रीमदभागवत कथा

0
Govind Devji
Govind Devji

जयपुर। श्री निंबार्क पीठ के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित जगतगुरु श्री निंबार्काचार्य श्री श्रीजी महाराज श्री श्याम शरण देवाचार्य जी ने शनिवार को श्री गोविन्द देव जी के मंदिर स्थित सत्संग भवन में श्रीमद् भागवत महापुराण महात्म्य और परीक्षित शुकदेव मिलन की कथा सुनाई। इससे पहले श्री आनन्द कृष्ण बिहारी मंदिर से 51 कलशों की भव्य मंगल यात्रा गाजे बाजे के साथ कथा स्थल सत्संग भवन श्री गोविन्द देव जी मंदिर पहुंची।

श्री गोविंद देव जी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी और सुपुत्र युवराज मानस गोस्वामी के सानिध्य में जयपुर में पहली बार प्रारंभ हुई श्रीजी महाराज की श्रीमद् भागवत कथा का राज्यपाल कलराज मिश्र ने रसास्वादन किया। उन्होंने भागवत जी का पूजन कर श्रीजी महाराज का आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों के महंत और पीठाधीश्वर के अलावा एम्स जोधपुर के अध्यक्ष डॉ एस एस अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और वैष्णव श्रोता उपस्थित रहे।

कथा आयोजक ब्रजकिशोर ‘बिरजू‘ गोयल ने बताया कि श्री गोविंद देव जी में यह भागवत उत्सव  22 दिसम्बर तक चलेगा। कथा रोजाना दोपहर 2बजे से शाम 6 बजे तक होगी। भागवत ज्ञानयज्ञ में 108 विद्वान अष्टोत्तर शत भागवत पाठ का मूल पाठ कर रहे हैं। रविवार, 17 दिसंबर को देवहुति कपिल संवाद होगा। इसी प्रकार 18 दिसंबर को ध्रुव चरित्र एवं प्रहलाद चरित्र की कथा होगी।

19 दिसंबर को श्री राम अवतार, श्री कृष्ण जन्म एवं नंद उत्सव का आयोजन होगा। 20 दिसंबर को श्री कृष्ण बाल लीला एवं श्री गिरिराज पूजन का भक्तजन आनंद उठाएंगे  21 दिसंबर को महारास एवं रुक्मणी मंगल कथा सुनाई जाएगी।  22 दिसंबर को महारास के साथ श्री कृष्ण- सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष की कथा होगी। इसी दिन कथा की पूर्णाहुति होगी।

17 दिसंबर की रात्रि दस से 18 दिसंबर शाम पांच बजे तक बंद रहेगा बाबा श्याम का मंदिर

0

जयपुर। सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर कमेटी की ओर से 17 दिसंबर की रात्रि दस से 18 दिसंबर शाम पांच बजे तक आम दर्शनार्थ के लिए बाबा श्याम का मंदिर बंद रहेगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से कहा कि गया है कि 18 दिसम्बर को श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभु 17 दिसंबर की रात्रि दस से 18 दिसंबर शाम पांच बजे तक आम दर्शनार्थ के लिए बंद रहेगा।

राज्यपाल से मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने की शिष्टाचार भेंट

0

जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शनिवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्यपाल से उनकी यह पहली शिष्टाचार भेंट थी।

राज्यपाल मिश्र ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उम्मीद जताई कि उनके कुशल नेतृत्व में राजस्थान तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा।

शादी करने का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म

0
Married woman kidnapped and raped for three months
Married woman kidnapped and raped for three months

जयपुर। मुहाना थाना इलाके में शादी करने का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित युवक पिछले तीन तक लिव-इन में रहकर शादी करने का झांसा देकर देहशोषण करता आ रहा है। पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी 30 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह मानसरोवर इलाके में रहकर नौकरी करती है। नवंबर 2020 में लिव-इन का एग्रीमेंट कर वह अपने प्रेमी के साथ रहने लगी। आरोपित प्रेमी ने शादी का वादा कर उसके साथ दुष्कर्म किया और पिछले तीन साल तक शादी करने का झांसा देकर देहशोषण करता रहा है। अब शादी करने से मना कर दिया और इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

विश्व हिंदू परिषद की भगवा वाहन यात्रा रविवार को

0

जयपुर। रामजन्म भूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण एवं प्राण -प्रतिष्ठा के अवसर 22 जनवरी को आने वाले धार्मिक कार्यक्रम के निमंत्रण के लिए विश्व हिंदू परिषद अयोध्या से आए पीले चावलों को घर-घर वितरण करने के उपलक्ष्य में रविवार 17 दिसंबर सुबह 9 बजे स्टेच्यू सर्किल से छोटी चौपड स्थित सीताराम जी के मंदिर से भगवा वाहन यात्रा निकाली ।  बड़ी संख्या में युवाओं का समूह वाहनों पर सवार होकर जयश्री राम का जयघोष करते हुए स्टेच्यू सर्किल से रवाना होकर पांच बत्ती, सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार होते हुए छोटी चौपड़ पहुंचेंगे।

प्रदेश कांग्रेस के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बने अभिमन्यु पूनिया

0
Abhimanyu Poonia becomes Youth Congress President of State Congress
Abhimanyu Poonia becomes Youth Congress President of State Congress

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार देर शाम को नए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा की है। जहां यूथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने परिणाम जारी करते हुए अभिमन्यु पूनिया को अध्यक्ष बनाया है। जबकि यशवीर सूरा और सुधींद्र मुंड को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के लिए डाले गए वोटों की गणना 12 मई 2023 को हुई थी और उसके सात महीने बाद शनिवार परिणाम जारी किया गया हैं।

गौरतलब है कि अभिमन्यु पूनिया को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस यूथ का अध्यक्ष बनाया गया। एक प्रदेश अध्यक्ष और दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए। इससे पहले तीनों के बीच समन्वय का काम किया गया। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह काम किया।

इसके बाद अभिमन्यु पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया गया। जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष और दोनों कार्यकारी अध्यक्ष ओबीसी वर्ग से आते हैं। अभिमन्यु पूनिया अभी हनुमानगढ़ के संगरिया से विधायक हैं और सुधीन्द्र मूंड झुंझुनूं जिले से आते हैं। वहीं यशवीर सूरा मालपुरा विधानसभा क्षेत्र से हैं।

अपहरण कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में एक महिला सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

0
Three criminals including a woman arrested for kidnapping and demanding ransom of Rs 5 lakh
Three criminals including a woman arrested for kidnapping and demanding ransom of Rs 5 lakh

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति का अपहरण कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में एक महिला सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस गिरोह के सरगना ऋषिकेश और अन्य की तलाश कर रही हैं।

पुलिस उपायुक्त जयपुर(दक्षिण) योगेश गोयल ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति का अपहरण कर पांच लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में आरोपी मोहन योगी,राम कल्याण बैरवा और मीना देवी कैला देवी को गिरफ्तार किया गया है और सभी आरोपित करौली के रहने वाले है। मुख्य आरोपी ऋषिकेश फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है।

थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि 15 दिसंबर को आरोपी ऋषिकेश, मीना देवी, राम कल्याण बैरवा, मोहन योगी और अन्य ने योजना बनाकर अपहर्ता रामसिंह को महिला के प्रेम प्रसंग के जाल में फंसाकर अपहरण कर लिया। रामसिंह के साथ मारपीट कर डरा धमकाकर परिजनों से रुपयों की मांग की। इस संबंध में परिवादी कुणाल सिंह ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम का गठन कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला।

पुलिस ने जानकारी जुटाकर आरोपियों को पकडा। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गैंग के मुख्य सरगना ऋषिकेश ने रेकी कर अपहर्ता के बारे में जानकारी दी। ऋषि ने पत्नी मीना देवी के माध्यम से अपहर्ता रामसिंह को प्रेमजाल में फंसाया। योजना के अनुसार उसे मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ अश्लील वीडियो बनाकर डरा धमकाकर रुपयों की मांग की।

अपहर्ता रामसिंह का अपहरण कर गाड़ी में बिठाकर करौली ले गए। वहां से फोन कर परिजनों से फिरौती मांगी। पुलिस ने आरोपियों को पीछा कर श्री मोहन योगी, रामकल्याण बैरवा और मीना देवी को गिरफ्तार कर अपर्हता को छुड़ा लिया। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

All India Postal Cricket Competition: राजस्थान ने मध्यप्रदेश को हराकर खोला अपना खाता

0

जयपुर। 34वीं अखिल भारतीय डाक क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे शनिवार को मेजबान राजस्थान ने मध्यप्रदेश को जयपुरिया क्रिकेट ग्राउंड पर 8 विकेट से पराजित किया। सबसे पहले शनिवार जयपुरिया ग्राउंड पर पहला मैच केरल बनाम झारखण्ड खेला गया। झारखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। झारखण्ड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में 76 रन पर ऑलआउट हो गई।

झारखंड की ओर से सबसे ज्यादा रन अविमन्यू कुमार 20 रन एवं प्रतीक ने 11 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केरल की ओर से रियाज ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट लिया। वहीं श्याम शंकर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिया। केरल की टीम ने बल्लेबाजी के दौरान 11.2 ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीत लिया। केरल की ओर से सस्थ ने नाबाद 36 रन एवं समरूद अली ने 28 रन बनाए। वहीं झारखण्ड की ओर से रोहित वर्मा ने 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया।

इस मैच के लिए रियाज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच राजस्थान बनाम मध्यप्रदेश खेला गया। मध्यप्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में ऑल आउट होकर 82 रन बनाए। जिसमें मयंक जैन-16 रन, असद कमाल-15 रन एवं अभिषेक-12 बनाए। वहीं राजस्थान की ओर से चंद्रपाल सिंह ने 12 रन देकर 3 विकेट लिया। रवि शर्मा ने 9 रन देकर 2 विकेट एवं सौरभ चौहान ने 10 रन देकर 2 विकेट लिया।

राजस्थान की टीम ने 2 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य मात्र 13.2 ओवर में प्राप्त कर लिया। राजस्थान की ओर से आदर्श शर्मा ने 47 रन एवं विनीत सक्सेना ने नाबाद रहते हुए 29 रन बनाए। मध्यप्रदेश की ओर से मयंक जैन ने 7 रन देकर 1 विकेट एवं अभिषेक ने 12 रन देकर 1 विकेट लिया। चंद्रपाल सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।